जिला कलक्टर व एडीएम ने किया पीएचईडी कार्यालय का औचक निरीक्षण

अनुपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश
जल जीवन मिशन के लंबित कार्य शीघ्र पूरे करने को कहा
उदयपुर।
राज्य सरकार के निर्देशों की अनुपालना में जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल और अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन शैलेश सुराणा ने बुधवार सुबह जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर पोसवाल और एडीएम सुराणा बुधवार सुबह करीब 10 बजे अचानक पटेल सर्कल स्थित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने परिसर स्थिति अतिरिक्त मुख्य अभियंता कार्यालय, अधीक्षण अभियंता कार्यालय, अधिशासी अभियंता शहर प्रथम, अधिशासी अभियंता जिला ग्रामीण, सहायक अभियंता बड़गांव, कनिष्ठ अभियंता बड़गांव, सहायक अभियंता गिर्वा आदि विभागीय दफ्तरों का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिकाएं जांची। कई अधिकारी-कर्मचारी निरीक्षण के दौरान मौजूद नहीं पाए गए, उनके संबंध में अतिरिक्त मुख्य अभियंता मोहनलाल सैनी व अधीक्षण अभियंता ललित कुमार नागौरी से जवाब-तलब किया। जिला कलक्टर ने कार्यालयों के विभिन्न सेक्शन का अवलोकन किया। इस दौरान जल जीवन मिशन के कार्यों की जानकारी लेते हुए लंबित कामों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने छोटी-मोटी समस्या के चलते अटके हुए कार्यों को सूचीबद्ध कर उन्हें त्वरित रूप से पूर्ण कराकर जलापूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने जल समस्याओं के निस्तारण को लेकर स्थापित कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण करते हुए शिकायत पुस्तिका का अवलोकन किया। उन्होंने प्राप्त शिकायतों की प्रकृति, उनके निस्तारण की प्रक्रिया और समय सीमा के संबंध में जानकारी लेते हुए जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण की हिदायत दी।
निरीक्षण के दौरान कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने जिला कलक्टर का अभिनंदन किया। साथ ही अवगत कराया कि संविदा कार्मिकों को ठेकेदार द्वारा समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस पर जिला कलक्टर ने अतिरिक्त मुख्य अभियंता व अधीक्षण अभियंता को इस संबंध में ठेकेदारों को पाबंद कर कार्मिकों को समय पर भुगतान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता कार्यालय और अधीनस्थ कार्यालयों के अधिकारी-कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। इनमें अतिरिक्त मुख्य अभियंता कार्यालय के कार्मिक अधिकारी हेमंत शुक्ला, अधीक्षण अभियंता कार्यालय से संस्थापन अधिकारी राखी गिरी, कनिष्ठ सहायक दक्षितासिंह व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुंदरबाई, अधिशाषी अभियंता शहर-प्रथम कार्यालय से खण्डीय लेखाकार भानुप्रताप सैनी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सचिन जैन व टांकू बाई, अधिशाषी अभियंता ग्रामीण कार्यालय से अधिशाषी अभियंता बन्नेसिंह, खण्डीय लेखाकार घनश्याम फुलवार व कनिष्ठ सहायक टैकचंद लौहार, सहायक अभियंता कार्यालय बड़गांव से वरिष्ठ सहायक विनोद कुमार गर्ग व कनिष्ठ अभियंता कार्यालय बड़गांव से कनिष्ठ अभियंता रूबी कुमारी अनुपस्थित पाए गए। इनमें से अधिकांश अधिकारियों-कर्मचारियों का अवकाश पर होना पाया गया, लेकिन प्रार्थना पत्र नहीं पाए गए। जिला कलक्टर पोसवाल ने अतिरिक्त मुख्य अभियंता को संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही कर पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

Related posts:

योग क्रिया से शरीर की कार्यक्षमता को बढ़ाया जा सकता है - डाॅ. कर्नाटक

भारतीय खनन उद्योग के मजबूत और सस्टेनेबल भविष्य को सुरक्षित कर रहा हिन्दुस्तान जिंक

संसार के सभी प्राणियों के कल्याण की कामना के साथ सर्व समाज सनातनी चातुर्मास का विसर्जन

गीतांजली हॉस्पिटल में दुलर्भ कैंसर फ्लूरल मेसोथेलियोमा का सफल उपचार

राज्य सरकार नारी शक्ति के उत्थान के लिए कृतसंकल्पित : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

India can Replace China as a Technology Gear-Supplier to the World

उपदेश राणा उदयपुर कोर्ट में पेश हुए

ITC HOTELS LAUNCH MEMENTOS UDAIPUR, ITS FIRST MEMENTOS PROPERTY IN INDIA

डॉ जोशी एवं चांदना का भव्य स्वागत

मात्र 11 मिनिट में एन्जियोप्लासटी कर बचाई मरीज की जान

श्रीराम प्रोटीन्स लिमिटेड का राइट्स इश्यू अभी खुला, इश्यू 10 अगस्त को बंद होगा

उदयपुर मीडिया अवार्ड 2023 का रंगारंग आयोजन