डॉ रघुपति सिंघानिया  लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2022 से सम्मानित

उदयपुर । जेके टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन एण्ड मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ रघुपति सिंघानिया को पीएचडीसीसीआई के 117वें वार्षिक सत्र 2022 में प्रतिष्ठित ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2022‘ से सम्मानित किया गया, जो आत्मनिर्भरता के लिए भारत की खोज का जश्न मना रहा है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने डॉ. सिंघानिया को यह प्रशंसित पुरस्कार प्रदान किया।

इस आयोजन के दौरान उद्योग जगत के उन दिग्गजों को सम्मानित किया गया जिन्होंने समाज में बदलाव किया है और समुदाय को बेहतर बनाने के लिए उत्कृष्ट योगदान और प्रभाव डाला है और उद्यमिता में मानक स्थापित करने के साथ-साथ अनुकरणीय नेतृत्व गुणों का प्रदर्शन किया है।

एक प्रमुख उद्योगपति के रूप में, डॉ सिंघानिया ने इनोवेशन पर जोर देने के साथ ही उच्च तकनीक प्रेमी होने के कारण अपने प्रत्येक व्यवसाय में परिवर्तन का नेतृत्व किया है। यह उनके नेतृत्व और इनोवेशन के उत्साह के कारण ही जेके टायर ने 1977 में भारत में रेडियल प्रौद्योगिकी को अग्रणी बनाया।

इस अवॉर्ड को प्राप्त करते हुए जेके टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन एण्ड मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ रघुपति सिंघानिया ने कहा, ‘‘मैं इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को प्राप्त करने के लिए आभारी और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मुझे यह सम्मान देने के लिए मैं पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री और जूरी सदस्यों का शुक्रगुजार हूं। यह पुरस्कार इनोवेशन और सहयोगात्मक प्रयासों के साथ समाज की सेवा करने की दिशा में जेके समूह के प्रयासों का प्रमाण है। मैं अपने सहयोगियों और उद्योग भागीदारों को भी हमारी सफल यात्रा में उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा।‘‘

गौरतलब है कि डॉ. सिंघानिया को हाल ही में द इकोनॉमिक टाइम्स सीईओ कॉन्क्लेव 2022 में उनके महत्वपूर्ण योगदान को मान्यता देते हुए ‘2022 के इंसपायरिंग सीईओ‘ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

Related posts:

टाइगर कैपिटल की 'किसान एक्सप्रेस' के जरिये राजस्थान में मात्र 5 घंटे में ट्रैक्टर लोन उपलब्ध

डॉ. कमलेश शर्मा और अमित शर्मा को मिला ‘लाइफ टाइम मरु रत्न 2023’ पुरस्कार

डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने देवास के खातेगांव में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया

गीतांजली हॉस्पिटल में 8 वर्षीय रोगी के मोतियाबिंद का  निःशुल्क  इलाज 

एचडीएफसी बैंक को पीएम केयर्स फंड के लिए डोनेशन एकत्रित करने का मैंडेट मिला

जनप्रतिनिधियों के लिए सड़क सुरक्षा आमुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न

एचडीएफसी बैंक ने मर्चैंट्स के लिए स्मार्टहब व्यापार लॉन्च किया

Zinc : Securing a Robust and Sustainable Future for the Indian Mining Industry

It is a No Vehicle Day at Hindustan Zinc

ध्यान-योग से शरीर-मन और भावों में संतुलन : मुनि सुरेशकुमार

Nexus Select Trust continues to deliver strong performance, declared first distribution of INR 2.98 ...

हिन्दुस्तान जिंक विश्व की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में होगी - चेयरपर्सन, प्रिया अग्रवाल हेब्बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *