डॉ. कमलेश शर्मा और अमित शर्मा को मिला ‘लाइफ टाइम मरु रत्न 2023’ पुरस्कार

उदयपुर-जोधपुर। मरु पर्यावरण संरक्षण संस्थान (डेको) एवं महिला पीजी महाविद्यालय जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को जोधपुर में राज्य स्तरीय मरू रत्न पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
पुरस्कारों के तहत वर्ष 2023 का लाइफ टाइम मरू रत्न पुरस्कार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. कमलेश शर्मा और भीलवाड़ा के अमित शर्मा को प्रदान किया गया। इसी प्रकार प्रदेश की 12 अन्य विभूतियों को मरू रत्न से भी नवाजा गया।
समारोह के मुख्य अतिथि रिटायर्ड आईएएस व पुलिस विश्विद्यालय के कुलपति जेसी पुरोहित थे। अध्यक्षता कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. एलएन हर्ष ने की जबकि बतौर विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के चैयरमैन डॉ. एससी व्यास, एसएल हर्ष व महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मनोरमा उपाध्याय मंचासीन थे।
समारोह दौरान अतिथियों ने प्रदेश में कला, संस्कृति, पर्यावरण व वन्यजीव संरक्षण के साथ-साथ वाईल्ड लाइफ फोटोग्राफी व जनसंपर्क क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए संयुक्त निदेशक जनसंपर्क डॉ. कमलेश शर्मा व पिछले 15 वर्षों से युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने के लिए कौशल विकास के साथ सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए विशेष प्रयास करने वाले भीलवाड़ा जिले के अमित शर्मा को शॉल ओढ़ाकर मरु रत्न लाइफटाइम अचीवमेन्ट अवार्ड, स्मृति चिह्न और प्रशंसा पत्र सौंप सम्मानित किया। इस दौरान 12 अन्य विशिष्ट लोगों को मरू रत्न सम्मान दिए गए। समारोह में मधु आमेरिया और राजेश सिंघवी का भी सम्मान किया गया। इस दौरान गुरू गोविंद कल्ला, अविनाश बोहरा, डॉ. प्रशांत देसाई, जोसफ आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन कीर्ति ने किया जबकि आभार प्रदर्शन प्रो.एसपी व्यास ने किया।
इन्हें मिला मरू रत्न पुरस्कार :
डॉ. हर्ष ने बताया कि इस अवसर पर लाइफटाइम पुरस्कार के अलावा 12 मरू रत्न भी दिया गया। इसके तहत ताराबाई नेत्र चेरिटेबल ट्रस्ट के डॉ. संजीव देसाई, पर्यावरण के क्षेत्र में डॉ. अविनाश बोहरा, योगा क्षेत्र में महेन्द्र कुमार व्यास, महिला एवं समाज क्षेत्र में तेजस्वी उड़ान फाउंडेशन कोटा की चैयरमेन कामिनी कश्यप, पर्यावरण क्षेत्र में इंदौर के प्रो. दिलीप कुमार बिल्लोरे, उदयपुर के पर्यावरण प्रेमी प्रो. प्रेम प्रकाश पालीवाल, अलवर के पर्यावरण प्रेमी प्रो. लक्ष्मीकांत शर्मा, रक्तदान एवं समाजसेवा के लिए करण सिंह राठौड़, समाजसेवी मधुसूदन (फादरिया), संगीत के क्षेत्र में गुरु गोविंद कल्ला तथा समाजसेवा के क्षेत्र में लायन के.के.सिंघवी को मरू रत्न प्रदान किया गया।

Related posts:

जिंक फुटबॉल अकादमी ने राष्ट्रीय स्तर पर दिखाया अपना कौशल, 10 खिलाडी राष्ट्रीय ट्रायल के लिए चुने गए

डॉ. सामौर राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल में शामिल

मोबिल ने ऐक्शन थ्रिलर ‘विक्रम वेधा’ के साथ साझेदारी की

कांग्रेस सरकार ने राष्ट्रपति अभिभाषण में 20 सालों में केवल तीन बार आदिवासी शब्द का उपयोग किया, मोदी ...

लोक कला मंडल में सुरेश वाडेकर की मखमली आवाज ने बांधा समां, सबके लबों पर गूंजे दिल के तराने

BOSS Appliances Introduces India's First Hand Blender with a Revolutionary 5-Year Warranty

’राजनंदिनी मेटल्स लि. ने प्रमुख व्यापार विस्तार के साथ बोनस देने की योजना बनाई’

HDFC Bank opens first branch in Kanyakumari town

Nexus Celebration Announces Mega Weekend Sale from June 27th to 29tha

इल्युमिनाती फैशन शो लिए फाइनल ऑडिशंस सम्पन्न

Krishi Seva Kendra inaugurated at Rampura Agucha under Hindustan Zinc’s flagship project Samadhan

जिंक का ‘‘कोई बच्चा रहे ना भूखा‘ अभियान साबित हो रहा वरदान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *