राजस्थान विद्यापीठ के कंप्यूटर साइंस एंड आईटी विभाग में दीपावली पूजन एवं स्नेह मिलन समारोह

उदयपुर :  जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) के संघटक डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ दीपावली पूजन एवं स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में कुलपति प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत एवं विभाग की निदेशक प्रो. मंजू माण्डोत ने दीप प्रज्वलन कर माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश की विधिवत पूजा-अर्चना की। पूजन के दौरान संपूर्ण परिसर में भक्तिमय वातावरण व्याप्त रहा। इस अवसर पर कुलपति प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत ने दीपावली के पावन पर्व पर सभी संकाय सदस्यों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि  दीपावली का पर्व केवल दीपों का नहीं, बल्कि यह एकता, सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक है। यह हमें अंधकार से प्रकाश की ओर, नकारात्मकता से सकारात्मकता की ओर बढ़ने की प्रेरणा देता है। 

उन्होंने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति में दीपावली का विशेष महत्व है और ऐसे उत्सव हमें एक-दूसरे से जोड़ते हुए सामाजिक एकता को सशक्त करते हैं। पूजन के पश्चात विभाग में स्नेह मिलन समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें सभी संकाय सदस्यों ने आपसी संवाद एवं उत्साह के साथ एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने सभी उपस्थित सदस्यों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया और सौहार्द का संदेश दिया। 

संस्थान की निदेशक प्रो. मंजू माण्डोत ने भी सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विभागीय एकता और पारिवारिक भावना को सुदृढ़ बनाते हैं। उन्होंने सभी सदस्यों के सहयोग और सहभागिता की सराहना की। दीपावली पूजन के उक्त कार्यक्रम का आयोजन साहित्य संस्थान के शोध अधिकारी  डॉ. महेश आमेटा के मार्गदर्शन में हुआ। इस अवसर पर विभाग के संकाय सदस्य डॉ. मनीष श्रीमाली, डॉ. भारत सिंह देवड़ा, डॉ. गौरव गर्ग, डॉ. प्रदीप सिंह शक्तावत, डॉ. भरत सुखवाल, डॉ. दिलीप चौधरी,  दुर्गाशंकर,  मुकेश नाथ, त्रिभुवन सिंह बमनिया तथा मनोज यादव उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम का संचालन श्रद्धा एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ तथा समापन पर सभी ने मिलकर दीपावली की शुभकामनाएं साझा कीं।

Related posts:

सबसे ज्यादा मरीज़ों की मुख कैंसर जाँच कर राष्ट्रीय स्तर का रिकॉर्ड तोड़ा

The SBTi ValidatesHindustan Zinc’s Near-Term & Long-Term Net-Zero Targets

फॉरएवरमार्क डायमंड ज्वेलरी हॉलीवुड में आकर्षण का केंद्र बनी

ज्योत्सना को पीएचडी की उपाधि

Renowned Hindi Folklorist Dr. Mahendra Bhanawat felicitated with Lokbhushan Samman from Dr. Lakshyar...

International Zinc Association to organize Zinc College hosted by Hindustan Zinc in India

Hindustan Zinc Bags Prestigious NCQC Awards Across Four Business Units

सखी उत्सव में 1500 से अधिक महिलाओं की भागीदारी

श्री एकलिंगजी ट्रस्ट सम्बद्ध प्रमुख शक्ति स्थल

गुलाबचंद कटारिया द्वारा निधि पुनमिया का सम्मान

लेकसिटी प्रेस क्लब पर हुआ ध्वजारोहण, पिकनिक आयोजित

पिम्स हॉस्पिटल उदयपुर  में फ़ौरन बौडी के कारण बार-बार फेफड़ों के संक्रमण के अनोखे मामले का सफलतापूर्...