उदयपुर। श्रमणसंघीय सलाहकार दिनेश मुनि के प्रमुख एवं प्रखर पदयात्री पंडित प्रवर डॉ. पुष्पेन्द्र मुनि तथा राष्ट्रसंत गणेश मुनि के पट्ट शिष्य उपप्रवर्तक मधुर व्याख्यान विभूति जिनेन्द्र मुनि ने बड़े सवेरे प्रात: भ्रमण के दौरान लोकसंस्कृति मनीषी डॉ. महेन्द्र भानावत के निवास पर पहुंच उनकी कुशलक्षेम पूछी और मंगलिक प्रदान की।
इस अवसर पर डॉ. भानावत, उनके सुपुत्र डॉ. तुक्तक, बहू रंजना एवं आत्मजा डॉ. कविता मेहता से अंगूरी गोचरी ग्रहण की। डॉ. पुष्पेन्द्र मुनि ने बताया कि तीन वर्ष पश्चात पिछले दिनों उनका उदयपुर आगमन हुआ है और शीघ्र ही अगले चातुर्मास के लिए पूना प्रस्थान करने वाले हैं।