डॉ. चन्द्रेश कुमार छतलानी को सनशाइन इंस्पायरिंग मैन अवॉर्ड 2025

उदयपुर : शिक्षा, तकनीकी नवाचार एवं सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए राजस्थान विद्यापीठ के डॉ. चन्द्रेश कुमार छतलानी को सनशाइन ऑफ इंडिया संस्था द्वारा सनशाइन इंस्पायरिंग मैन अवॉर्ड–2025 प्रदान किया गया। यह सम्मान उन्हें समाज के प्रति उनकी निरंतर सेवाओं, प्रेरणादायी व्यक्तित्व और सकारात्मक परिवर्तन के प्रयासों के लिए दिया गया।

सम्मान पत्र प्रदान करते हुए संस्था की संस्थापक श्रीमती रेखा हिसार ने कहा कि डॉ. छतलानी शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, तकनीकी विकास, और समाजहित के प्रति समर्पण का अनूठा उदाहरण हैं। उनकी निष्ठा, सेवा और मानवीय दृष्टिकोण अनेक लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है।

पुरस्कार प्रमाणपत्र में डॉ. छतलानी के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें ईमानदारी, करुणा और सकारात्मक बदलाव के चमकते प्रतीक के रूप में वर्णित किया गया है। उनकी पहल ने शिक्षा और डिजिटल विकास को आम लोगों तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

डॉ. छतलानी ने इस सम्मान के लिए संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पुरस्कार समाज हित के लिए उनके प्रयासों को और आगे बढ़ाने की प्रेरणा देगा।

छतलानी 25 से अधिक वर्षों के अनुभव को शिक्षा, तकनीक, शोध और साहित्य- इन सभी क्षेत्रों में समाज के हित में उपयोग कर रहे हैं। अब तक 150 से अधिक सॉफ़्टवेयर/वेब एप्लिकेशन और स्कूली बच्चों के लिए 50 से अधिक खेल आधारित ऑनलाइन शिक्षा के वेब पेज बना कर कार्यों को सरल और पारदर्शी बनाने में योगदान दिया है।
तकनीकी विषयों और साहित्यिक विषयों पर शोध कार्यों के माध्यम से नवाचारों को आगे बढ़ाना और अपनी लघुकथाओं व कविताओं के माध्यम से मानवीय संवेदनाओं को अभिव्यक्त कर निरंतर सकारात्मकता फैला रहे हैं।

Related posts:

महाराणा प्रताप की 484वीं जयन्ती पर डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने किया चित्रकारों का उत्साहवर्द्धन

मात्र 11 मिनिट में एन्जियोप्लासटी कर बचाई मरीज की जान

एसीबी (ACB) के हत्थे चढ़ा राजेश खन्ना (Rajesh Khanna), 10 परसेंट कमीशन मांग रहा था

अर्बन स्क्वायर मॉल दुनिया की सबसे बड़ी आउटडोर पेंटिंग और दुनिया की सबसे लंबी इनडोर पेंटिंगेनिर्माण क...

जाग्रत हनुमानजी को धराया छप्पन भोग

उदयपुर संभाग के सागवाड़ा में दिखी काली गिलहरी

दिव्यांग सामूहिक लग्न की व्यवस्थाएं पूर्ण

अमर शहीद प्रकाश खटीक को नमन

आजादी के शताब्दी वर्ष 2047 तक संपूर्ण विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाएंगे : केंद्रीय गृहमंत्री

थोक जमा सीमा बढ़ाने से बैंक अधिक खुदरा जमायें प्राप्त कर सकेंगे : बरूआ

तिलहन उत्पादन में भारत को आत्मनिर्भर बनाने में सरसों मॉडेल फार्म प्रोजेक्ट की महत्वपूर्ण भूमिका

Land Rover introduces unique travel experiences, Defender Journeys, in India