डॉ. चन्द्रेश कुमार छतलानी को सनशाइन इंस्पायरिंग मैन अवॉर्ड 2025

उदयपुर : शिक्षा, तकनीकी नवाचार एवं सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए राजस्थान विद्यापीठ के डॉ. चन्द्रेश कुमार छतलानी को सनशाइन ऑफ इंडिया संस्था द्वारा सनशाइन इंस्पायरिंग मैन अवॉर्ड–2025 प्रदान किया गया। यह सम्मान उन्हें समाज के प्रति उनकी निरंतर सेवाओं, प्रेरणादायी व्यक्तित्व और सकारात्मक परिवर्तन के प्रयासों के लिए दिया गया।

सम्मान पत्र प्रदान करते हुए संस्था की संस्थापक श्रीमती रेखा हिसार ने कहा कि डॉ. छतलानी शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, तकनीकी विकास, और समाजहित के प्रति समर्पण का अनूठा उदाहरण हैं। उनकी निष्ठा, सेवा और मानवीय दृष्टिकोण अनेक लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है।

पुरस्कार प्रमाणपत्र में डॉ. छतलानी के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें ईमानदारी, करुणा और सकारात्मक बदलाव के चमकते प्रतीक के रूप में वर्णित किया गया है। उनकी पहल ने शिक्षा और डिजिटल विकास को आम लोगों तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

डॉ. छतलानी ने इस सम्मान के लिए संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पुरस्कार समाज हित के लिए उनके प्रयासों को और आगे बढ़ाने की प्रेरणा देगा।

छतलानी 25 से अधिक वर्षों के अनुभव को शिक्षा, तकनीक, शोध और साहित्य- इन सभी क्षेत्रों में समाज के हित में उपयोग कर रहे हैं। अब तक 150 से अधिक सॉफ़्टवेयर/वेब एप्लिकेशन और स्कूली बच्चों के लिए 50 से अधिक खेल आधारित ऑनलाइन शिक्षा के वेब पेज बना कर कार्यों को सरल और पारदर्शी बनाने में योगदान दिया है।
तकनीकी विषयों और साहित्यिक विषयों पर शोध कार्यों के माध्यम से नवाचारों को आगे बढ़ाना और अपनी लघुकथाओं व कविताओं के माध्यम से मानवीय संवेदनाओं को अभिव्यक्त कर निरंतर सकारात्मकता फैला रहे हैं।

Related posts:

JAGUAR TCS RACING READY FOR INAUGURALGREENKO HYDERABAD E-PRIX AS FORMULA E DEBUTS IN INDIA

हम सभी समान रूप से सम्मानजनक जीवन के हकदार है - मिस ट्रांसक्वीन इंडिया, फस्र्ट रनर अपर- एलाॅ डे वर्म...

मोबिल1 50वीं वर्षगांठ : आगे के लिए तैयार

भागती दौड़ती जिंदगी के बीच ज्ञानशाला आज की पहली जरूरत’- मुनि सुरेशकुमार

नेक्सस सेलिब्रेशन में लॉन्च हुआ ‘वेलोसिटी’

DS Group’s Water Conservation Projects in Rajasthan improves Ground Water level phenomenally

योग केवल आंतरिक पूर्णता ही नहीं अपितु पंच तत्वों के संतुलन की क्रिया भी :  प्रो. सारंगदेवोत

युवा संसद की नेता प्रतिपक्ष हिमानी श्रीमाली का उदयपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत, बालिकाओं पर अत्याचार क...

पुलिस लाइन में लगाए 154 पौधे

In a global first, Vedic passages in pictorial form displayed at Arya Samaj’s Navlakha Mahal

सिग्निफाई ने उदयपुर में 5 प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों को रौशन किया

ICICI Prudential Life Launches AI-powered voice chatbot on Google Assistant