नेक्सस सेलिब्रेशंस ने पेश किया नेक्सस ग्रैब

उदयपुर : भारत के कई शहरों में मॉल्स का संचालन करने वाली देश की सबसे बड़ी मॉल्स कंपनी नेक्सस मॉल्स ने ग्राहकों के लिए नेक्सस ग्रैब को लांच किया है। यह मॉल का वैब आधारित गेमिफाइड संस्करण है जिसके माध्यम से ग्राहक अपने स्मार्टफोन पर शहर में स्पेशल डील्स और डिस्काउंट्स का पता कर उनका लाभ उठा सकते हैं। यह विशेष ऐक्टिवेशन 11 दिसंबर को समाप्त होगा, इसके तहत ग्राहक आराम से घर बैठे क्यूआर कोड स्कैन कर के ऑफर्स की तलाश का खेल शुरु कर सकते हैं। नेक्सस ग्रैब अपनी किस्म का पहला गेमिफिकेशन है जो ग्राहकों को इस किस्म की खास सुविधा देता है, शहर के किसी भी मॉल ने अब तक इस तरह की चीज़ अपने ग्राहकों के लिए पेश नहीं की है।
नेक्सस मॉल्स के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर निशंक जोशी ने कहा, ’’नेक्सस मॉल्स में हमारी लगातार कोशिश रहती है की हम अपने ग्राहकों के लिए ऑफलाइन रिटेल में एक खास अनुभव पेश करें। नेक्सस ग्रैब ऐसा ही एक नया ऐक्टिवेशन है, ऐसा शहर में पहले कभी नहीं हुआ और हमें विश्वास है की ग्राहकों को यह बहुत पसंद आएगा और वे हमारे मॉल्स में अपने पसंदीदा ब्रांड्स पर डील्स तलाश पर फायदा उठाएंगे। आज लगभग हर किसी के पास हाई स्पीड इंटरनैट युक्त स्मार्टफोन है इसलिए हमारा मानना है की ग्राहक हमारे मॉल्स में जिस तरह से खरीददारी करते हैं उसमें नेक्सस ग्रैब एक नया आयाम जोड़ेगा।
निश्चित रूप से नेक्सस ग्रैब शॉपिंग के अनुभव को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगा क्योंकि इस तरह की चीज़ भारतीय मॉल्स में या रिटेल उद्योग में पहले कभी नहीं की गई है। हमने हमेशा विशिष्ट पेशकशों के संग सर्वोत्तम शॉपिंग अनुभव प्रदान करने का प्रयास किया है। नेक्सस ग्रैब ऐप और इसके फीचर्स विश्व स्तरीय अनुभव मुहैया कराएंगे। निश्चित रूप से यह पेशकश गेमर और नॉन-गेमर दोनों के बीच हिट साबित होगी क्योंकि यह बहुत सरल व मज़ेदार है।’’
150 से अधिक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड नेक्सस ग्रैब में भाग लेते हुए कंपनी के सभी मॉल्स में उपलब्ध रहेंगे। नेक्सस ग्रैब ऐक्टिवेशन नेक्सस सेलिब्रेशंस में रविवार, 11 दिसंबर 2022 तक लाइव रहेगा।

Related posts:

बाग वाले हनुमानजी को धराई आकर्षक आंगी
फील्ड क्लब कार्निवल : एपीएल-7 ने एक रन से जीता मुकाबला
‘मिशन कोटड़ा’ पर कलेक्टर मीणा को मिलेगा प्रधानमंत्री अवार्ड
एचडीएफसी बैंक का कर पश्चात लाभ 51 प्रतिशत बढ़ा
Azim Premji University to hold three-day exhibition of Schoolbooks Archive in Udaipur from July 19
नारायण सेवा ने किया नवनियुक्त अधिकारियों का स्वागत
भगवान बिरसा मुंडा जयंती एवं जनजातीय गौरव दिवस: दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी शुरू
Mountain Dew reiterates Darr Ke Aage Jeet Hai mantra
मोदी कार्यकाल के 7 वर्ष पूर्ण होने पर बीजेपी की ओर से विभिन्न कार्यक्रम
सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु हिन्दुस्तान जिंक सम्मानित
विश्व धरोहर दिवस पर हुआ सिटी पेलेस में व्याख्यान
विकसित भारत संकल्प यात्रा का उत्साह चरम पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *