उदयपुर। महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के न्यासी डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने वार्षिक कैलेंडर 2024 का विमोचन अपने सुपुत्र हरितराज सिंह मेवाड़ एवं सुपुत्री प्राणेश्वरी कुमारी मेवाड़ के साथ किया।
इस वर्ष का यह वार्षिक कैलेंडर 1924 की ‘रोल्स रॉयस 20एचपी जीएलके 21’ के शताब्दी महोत्सव पर महाराणा मेवाड़ हिस्टोरिकल पब्लिकेशन्स ट्रस्ट, उदयपुर द्वारा प्रकाशित किया गया है। उदयपुर मेवाड़ में इस कार के 100 वर्ष पूर्ण होने पर इसके आगमन से लेकर वर्तमान तक की कई स्वर्णिम व ऐतिहासिक यादों की तस्वीरें कैलेण्डर के अंतिम पृष्ठ पर दी गई है।
कैलेंडर के मुख्य पृष्ठ पर मेवाड़ के आराध्यदेव परमेश्वराजी महाराज श्री एकलिंगनाथ जी के चित्र के साथ ही मेवाड़ के मूल नरेश बापा रावल, महर्षि हारीत राशि के साथ ‘1924 रोल्स रॉयस 20एचपी जीएलके 21’ को स्थान दिया गया है ।