उदयपुर। महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने वार्षिक कैलेंडर 2026 का विमोचन किया। आगामी वर्ष के प्रकाशित वार्षिक कैलेंडर के मुख्य पृष्ठ पर मेवाड़ के आराध्यदेव परमेश्वराजी महाराज श्री एकलिंगनाथजी, प्रभु श्रीराम का दरबार, मेवाड़ के मूल नरेश बाप्पा रावल, महर्षि हारीत राशि के साथ ही उदयपुर संस्थापक श्री एकलिंग दीवान महाराणा उदयसिंह और उनके वंशजों के चित्रों को स्थान दिया गया है। कैलेंडर में मुख्य पृष्ठ के साथ ही वर्ष 2026 के 12 माह के डेट-पेड में अंग्रेजी तारीखों एवं विक्रम सम्वत् के पंचांगानुसार तिथियों के वार्षिक व्रत-पर्व, जयंतियां आदि को दिया गया है।
डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया वार्षिक कैलेंडर 2026 का विमोचन
