आरएनटी मेडिकल कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यशाला

उदयपुर। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान के निर्देशानुसार मंगलवार को आरएनटी मेडिकल कॉलेज सभागार में जिला परिषद सीईओ एवं जिला स्वीप प्रभारी श्रीमती कीर्ति राठौड़ के मार्गदर्शनएवं स्वीप प्रकोष्ठ सह प्रभारी एवं आयोजना अधिकारी पुनीत शर्मा के निर्देशन में मतदाता जागरूकता कार्यशाला हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता एमबी हॉस्पीटल अधीक्षक डॉ आरएल सुमन ने की।
स्वीप सेल उदयपुर के जिला समन्वयक डॉ देवीलाल गर्ग ने मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत परिचय के साथ की। उन्होंने कहा कि समाज चिकित्सकों की बात ज्यादा सुनता है। उन्होंने अपील की कि सभी चिकित्सक अवश्य मतदान करें एवं समाज जनों को भी मतदान करने के लिए जागरूक करें। सीईओ श्रीमती राठौड़ ने समस्त ऐप जैसे वोटर हेल्पलाइन ऐप, सक्षम ऐप, सी विजिल आदि के बारे में जानकारी देते हुए मतदान के प्रति अहम भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। सहप्रभारी शर्मा ने भी सभी ऐप का वर्णन करते हुए सभी को अंत में लाइव वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करवाया एवं नया रजिस्ट्रेशन करने के लिए प्रेरित किया। सभागार में लगभग 350 चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ मौजूद था।
इसी प्रकार भूपाल नोबल्स महाविद्यालय के कुम्भा सभागार में डीन रेणु राठौड एवं ईएलसी प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंह भाटी के सहयोग से विज्ञान संकाय के लगभग 300 छात्राओं को स्वीप कोऑर्डिनेटर पुष्पेंद्र सिंह राठौड, हितेंद्र सोनी एवं दिग्विजय सिंह ने वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करवा कर नया रजिस्ट्रेशन करवाने का प्रशिक्षण दिया। सभी छात्र-छात्राओं को सक्षम ऐप, टोल फ्री नंबर 1950, सी विजील अप आदि के बारे में जानकारी दी। दोपहर पश्चात जिला परिषद के सीईओ कक्ष में समस्त जिला स्वीप समन्वयकों को विधानसभा के अनुसार, विभिन्न कन्वर्जिंग डिपार्टमेंट के अनुसार, विभिन्न संगठनों, राजकीय एवं गैर राजकीय कार्यालय आदि में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। आगामी दिवसों में की जाने वाली स्वीप गतिविधियों की योजना एवं कार्य वितरण पर प्रकाश डाला। मीटिंग में जिला स्वीप समन्व्यक डॉ देवीलाल गर्ग, पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ , हितेंद्र सोनी,  दिग्विजय सिंह शक्तावत, मनीष जोशी, भाविक व्यास, नरेश सुहालका एवं सहायक सांख्यिकी अधिकारी सोनम कंवर उपस्थित थे।

Related posts:

आईटीसी ममेंटोज़ उदयपुर का शुभारंभ
विजन दस्तावेज - 2030 तैयारी बैठक में दिये महत्त्वपूर्ण सुझाव
Maruti Suzuki Rewards: A unique comprehensive loyalty rewards program for Customers
सडक़ पर मिला आईफोन लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय
कानोड़ मित्र मंडल का दीपावली मिलन समारोह 19 को
गणपति पूजन और हल्दी- मेंहदी की रस्म के साथ शुरू हुआ दिव्यांग विवाह
अणुव्रत अमृत महोत्सव पर इको फ्रेंडली फेस्टिवल कार्यक्रम आयोजित
Grand Function on completion of 12 years of Tara Sansthan on 08th April
Mango Festival at Radisson Blu Palace Resort and Spa, Udaipur: A heartfelt tribute to fathers
उदयपुर विकास प्राधिकरण की साधारण सभा संपन्न
कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में अब सरकारी संस्थाओं की भूमिका कम और हमारी और आपकी भूमिका ज्यादा है - सहा...
पूर्व राजपरिवार के राजनीति में जुड़ाव की सुगबुगाहट तेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *