डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने की नमस्ते इण्डिया इंटरनेशनल के कलाकारों से भेंट

उदयपुर। ‘नमस्ते इण्डिया इन्टरनेशनल ग्रुप’ और ‘दुबई इंटरनेशनल आर्ट सेंटर’ की ओर से सिटी पैलेस संग्रहालय उदयपुर के ज़नाना महल में आयोजित तीन दिवसीय ‘दी इटरनल उदयपुर’ नामक कला प्रदर्शनी आयोजित की गई। इस अवसर पर महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन के प्रबंध न्यासी डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कलाकारों से भेंटकर उनकी कला को देखा और भूरि-भूरि प्रशंसा की।
फाउण्डेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मयंक गुप्ता ने बताया कि महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन के सहयोग से आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय कला उत्सव में अन्तरराष्ट्रीय और स्थानीय कलाकारों द्वारा कला प्रदर्शन के साथ ही कार्यशाला के माध्यम से कला के ज्ञान का आदान-प्रदान किया जा रहा है, जिसे फाउण्डेशन की ओर से ‘दी इटरनल उदयपुर’ नामक संग्रह में स्थान प्रदान किया जाएगा।
नमस्ते इण्डिया के संस्थापक अध्यक्ष सुधीर एस. सालुंके ने बताया कि संस्था कुशल कलाकारों, डिजाइनरों, क्यूरेटर, शिक्षाविदों, कला प्रेमियों और सांस्कृतिक विरासत विशेषज्ञों का एक गु्रप है जो विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से दुनिया भर की विभिन्न सांस्कृतिक कला विरासतों और उनके कलाकारों, विशेषज्ञों के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कला सम्बन्धी विभिन्न आयोजन और प्रदर्शनियां आयोजित करता है ताकि इन सांस्कृतिक विद्याओं का विश्वस्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा सकें और इनका सम्मान किया जा सकें। लाइव पेंटिंग, आर्ट थेरेपी, डिजाइन कार्यशाला, कला कार्यशाला, पैलेट नाइफ पेंटिंग, फैब्रिक पेंटिग आदि प्रमुख आकर्षन के केन्द्र हैं।
कई स्थानीय और विदेशी कला विशेषज्ञों के साथ ही दुबई इंटरनेशनल आर्ट सेंटर की अध्यक्ष दियाली भल्ला, सेंटर की प्रबंधक और उनकी टीम ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया और उदयपुर की सांस्कृतिक विरासत को देख अभिभूत हुई।

Related posts:

अवैध मदिरा पर कार्रवाई, वॉश नष्ट, हथकड़ शराब जब्त

चिकित्सालयों में आॅक्सीजन की कमी को पूरा करने आगे आया हिन्दुस्तान जिंक

फाइनेंस लीग सीजन—2 के लिये खिलाडियों का हुआ ऑक्शन, 18 अप्रेल से होंगे महामुकाबले

स्वस्थ दिल के लिए 10 किलोमीटर दौड़ेगा उदयपुर

जन्म के प्रथम छह माह तक शिशु को स्तनपान कराना चाहिये

Atypical Advantage and Nexus Select Malls Unite for an Inclusive Independence Day Celebration

भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय खनन को आधुनिक तकनीक प्रदान करने के उद्धेश्य से प्रदेश का पहला प्लांट भीलवाड...

Hindustan Zinc Boosts Production and Safety with Emerging-Tech

जिंक स्मेल्टर देबारी में एटीएस के साथ आतंकवादी हमले और बंधको छुडाने की माॅक ड्रिल

उदयपुर में बुधवार को कोरोना का विस्फोट, 876 नये रोगी मिले

पेसिफिक महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 संपन्न

आयुर्वेद पंचकर्म शिविर में चिकित्सकों व कार्मिकों का सम्मान