उदयपुर। ‘नमस्ते इण्डिया इन्टरनेशनल ग्रुप’ और ‘दुबई इंटरनेशनल आर्ट सेंटर’ की ओर से सिटी पैलेस संग्रहालय उदयपुर के ज़नाना महल में आयोजित तीन दिवसीय ‘दी इटरनल उदयपुर’ नामक कला प्रदर्शनी आयोजित की गई। इस अवसर पर महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन के प्रबंध न्यासी डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कलाकारों से भेंटकर उनकी कला को देखा और भूरि-भूरि प्रशंसा की।
फाउण्डेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मयंक गुप्ता ने बताया कि महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन के सहयोग से आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय कला उत्सव में अन्तरराष्ट्रीय और स्थानीय कलाकारों द्वारा कला प्रदर्शन के साथ ही कार्यशाला के माध्यम से कला के ज्ञान का आदान-प्रदान किया जा रहा है, जिसे फाउण्डेशन की ओर से ‘दी इटरनल उदयपुर’ नामक संग्रह में स्थान प्रदान किया जाएगा।
नमस्ते इण्डिया के संस्थापक अध्यक्ष सुधीर एस. सालुंके ने बताया कि संस्था कुशल कलाकारों, डिजाइनरों, क्यूरेटर, शिक्षाविदों, कला प्रेमियों और सांस्कृतिक विरासत विशेषज्ञों का एक गु्रप है जो विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से दुनिया भर की विभिन्न सांस्कृतिक कला विरासतों और उनके कलाकारों, विशेषज्ञों के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कला सम्बन्धी विभिन्न आयोजन और प्रदर्शनियां आयोजित करता है ताकि इन सांस्कृतिक विद्याओं का विश्वस्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा सकें और इनका सम्मान किया जा सकें। लाइव पेंटिंग, आर्ट थेरेपी, डिजाइन कार्यशाला, कला कार्यशाला, पैलेट नाइफ पेंटिंग, फैब्रिक पेंटिग आदि प्रमुख आकर्षन के केन्द्र हैं।
कई स्थानीय और विदेशी कला विशेषज्ञों के साथ ही दुबई इंटरनेशनल आर्ट सेंटर की अध्यक्ष दियाली भल्ला, सेंटर की प्रबंधक और उनकी टीम ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया और उदयपुर की सांस्कृतिक विरासत को देख अभिभूत हुई।
डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने की नमस्ते इण्डिया इंटरनेशनल के कलाकारों से भेंट
सांसद रावत ने आईजी व एसपी को कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश
उदयपुर के नये जिला कलक्टर ने पदभार ग्रहण किया
तम्बाकू निषेध दिवस पर वर्चुअल कार्यषाला का आयोजन
वरिष्ठ शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेश गोयल की सेवाएं अब पिम्स में
जावर माइंस सखी शक्ति फेडरेशन की वार्षिक सभा में नव कार्यकारिणी का गठन
आचार्य भिक्षु के 220वें चरमोत्सव पर 220 श्रावक श्राविका ने किए उपवास
हिंदुस्तान जिंक 5वें टीआईओएल टैक्सेशन पुरस्कार 2024 में उत्कृष्ट कर पारदर्शिता के लिए सम्मानित
नारी शक्ति से जल शक्ति’ की नजीर बनेगा मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान
श्री वल्लभ कुल में ब्रज स्थित तुलसी क्यारे का महत्व.......
सांसद रावत के प्रयास लाए रंग
Hindustan Zinc's Enterprise Risk Management System certified with ISO 31000:2018
हरीसिंह खरवड़ इंटक के जिलाध्यक्ष नियुक्त