डॉ. मुर्डिया की ‘तू मेरी पूरी कहानी’ मूवी का उदयपुर में प्रीमियर

महेश भट्ट, अनु मलिक सहित कई हस्तियां शामिल
उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)। उदयपुर के ख्यात समाजसेवी और आईवीएफ विशेषज्ञ से फि़ल्म निर्माता बने डॉ. अजय मुर्डिया की अपनी नई मूवी ‘तू मेरी पूरी कहानी’ फिल्म मेकर महेश भट्ट और उनकी शिष्या डायरेक्टर सुहृता दास नए चेहरों के साथ एक नई लव स्टोरी लेकर आई है। उनकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और सोमवार की शाम को उदयपुर में भव्य प्रीमियर आयोजित किया गया जिसमें फिल्म जगत की कई हस्तियां शामिल हुई। यह डॉ. अजय मुर्डिया की दूसरी मूवी है।


पीवीआर, सेलिब्रेशन मॉल में हुए इस आयोजन में बॉलीवुड के दिग्गज महेश भट्ट और अनु मलिक की मौजूदगी ने माहौल को और खास बना दिया। फि़ल्म की पूरी स्टारकास्ट भी उपस्थित रही और वहां शामिल हुए हरेक की नजर इस मूवी को लेकर थी। निर्माता डॉ. अजय मुर्डिया द्वारा निर्मित और डॉ. अजय मुर्डिया व विक्रम भट्ट की प्रस्तुति में बनी यह फिल्म 26 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


इस मौके पर फिल्म के प्रोड्यूसर महेश भट्ट ने कहा कि हम इनकी तलाश में निकलते हैं, कोई ऐसी भूख मिल जाए, कोई ऐसी प्यास मिल जाए… ऐसे लोग जो चुनौतियों के बीच भी जुनून और प्यास दोनों को संजोए रखते हैं। उन्होंने अनु मलिक और सुहृता दास की मेहनत और ईमानदारी की सराहना की। उन्होंने कहा कि मैंने कई दशकों तक सिनेमा को जिया है। जब डॉ. अजय मुर्डिया जैसे निर्माता समाज को सकारात्मक राह दिखाने का जज़्बा लेकर आते हैं तो सिनेमा का उद्देश्य और भी पवित्र हो जाता है।


अनु मलिक ने महेश भट्ट के साथ अपने जुड़ाव को याद करते हुए कहा कि भट्ट साहब और मेरा रिश्ता ‘फिर तेरी कहानी याद आई’ से शुरू हुआ था। लंबे समय बाद फिर से महेश भट्ट साहब के साथ काम करना मेरे लिए किसी उत्सव से कम नहीं।
डॉ. अजय मुर्डिया ने कहा कि लोग कहते हैं कि फि़ल्में बिगाड़ती हैं, लेकिन मैं मानता हूूं कि फि़ल्में इंसानों को सुधार भी सकती हैं। सिनेमा समाज को सकारात्मक राह दिखाने का सबसे प्रभावी ज़रिया है। डॉ. मुर्डिया ने कहा कि पिछले साल ‘तुमको मेरी कसम’ का प्रीमियर भी उदयपुर में किया था, तब भी बहुत प्यार मिला था। डॉ. मुर्डिया ने बताया कि उनकी आगामी फि़ल्मों की सूची भी बेहद रोचक है। इसमें ‘तेरा यार हूं मैं’, ‘तैराकी’, ‘कंबोजा’, ‘वीराट’, ‘रण’ और ‘जापान’ आदि शामिल है।
लंबे अरसे बाद भट्ट-मलिक की जोड़ी :
यह प्रीमियर इसलिए भी चर्चा में रहा क्योंकि फि़ल्म के क्रिएटर महेश भट्ट और संगीतकार अनु मलिक लंबे समय बाद साथ आए हैं। इस म्यूजक़िल डुओ की कमबैक ने दर्शकों और संगीतप्रेमियों को एक पुरानी याद दिला दी। फि़ल्म के गानों को कार्यक्रम में खूब सराहा गया और उपस्थित दर्शकों ने अनु मलिक की धुनों पर तालियाँ बजाकर स्वागत किया।
फि़ल्म को मिली सराहना :
प्रीमियर में मौजूद सिनेप्रेमियों, पत्रकारों और मेहमानों ने फि़ल्म की कहानी और प्रस्तुतिकरण की जमकर तारीफ़ की। कई दर्शकों ने कहा कि यह फि़ल्म समाज में रिश्तों और संवेदनाओं पर एक गहरी छाप छोड़ती है।
फिल्म की कहानी :
इस नई फिल्म की कहानी एक लडक़ी की है, जो एक्ट्रेस बनना चाहती है और इसमें उसका परिवार साथ नहीं देता। फिर वो एक लडक़े से मिलती है, जो सिंगर है। दोनों को प्यार होता है लेकिन आगे चलकर लडक़ी को अपने सपने और प्यार में किसी एक चुनना होता है। फिल्म का संगीत अनु मलिक ने दिया है। गाने प्यार, जुदाई और तड़प की भावनाओं से भरे हुए हैं।
डॉ. अजय मुर्डिया का आईवीएफ से सिनेमा तक का सफऱ :
डॉ. अजय मुर्डिया ने इन विट्रो फर्टिलाइज़ेशन (आईवीएफ) और स्वास्थ्य सेवाओं में देशभर में अपनी पहचान उदयपुर शहर से बनाई। हजारों परिवारों की जिंदगी में खुशियां भरने के बाद उन्होंने फि़ल्म उद्योग को एक नया माध्यम चुना।

Related posts:

धर्मांतरण सांस्कृतिक नरसंहार है, इसके लिए केंद्रीय कानून बहुत जरुरी : सांसद डॉ. मन्नालाल रावत

‘खानों में व्यावसायिक स्वास्थ्य सेवाएँ-वर्तमान परिदृश्य, चुनौतियाँ और आगे की राह’ विषय पर राष्ट्रीय ...

कांग्रेस सरकार ने राष्ट्रपति अभिभाषण में 20 सालों में केवल तीन बार आदिवासी शब्द का उपयोग किया, मोदी ...

पहलगाम आतंकवादी घटना की निंदा

देश के विकास में खनिज सम्पदाओं का अहम योगदान: अरूण मिश्रा

कैंसर से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

एसबीआई कार्ड एवं आईआरसीटीसी ने रूपे प्लेटफॉर्म पर को-ब्रांडेड कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया

पीआईएमएस हॉस्पिटल उमरड़ा के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. एम.पी. त्यागी ने उदयपुर में रचा इतिहास

स्व. बी. चौधरी को भावभीनी श्रद्धांजलि

Hindustan Zinc organizes summer camp under its Shiksha Sambal Initiative

Hindustan Zinc’s contributed nearly INR 90,000 crores to exchequer in last 5 years, INR 18,963 crore...

श्रेष्ठ सेवाओं के लिए एफ.आर.एच.एस. (एम.एस.आई.) के डॉ. एस.के.सामर सम्मानित