टाटा ब्लूस्कोप स्टील ने लांच किया ड्यूराशाइन कैम्पेन

उदयपुर :  टाटा ब्लूस्कोप स्टील ने ‘स्टील में जीवन को रंग देने‘ के अपने ब्रांड के वादे को साकार करने के अपने निरंतर प्रयास में एक वीआईपी वाली फीलिंग के साथ अपनी प्रमुख रिटेल ब्रांड ड्यूराशाइन के लिए एक नया कैम्पेन शुरू किया है यह पैन इंडिया स्तर पर टेलीविजन, प्रिंट, ओटीटी और डिजीटल प्लेटफॉर्म सहित सभी माध्यमों से प्रसारित किया जायेगा ।

इस कैम्पेन फिल्म (TVC) में नायक का उद्देश्य उन लोगों के साथ ब्रांड की अपील को और मजबूत करना है जो अपनी जीवन शैली को उन्नत करने की इच्छा रखते हैं। अभियान का उद्देश्य मिलेनियल्स से जुड़ना है, एक बढ़ता ग्राहक आधार जो सामान्य से ऊपर उठकर बेहतर जीवन के लिए, उनकी प्रेरणा को दर्शाता है। बेस्ट इन क्लास रूफिंग समाधानों के साथ निर्मित घर के मालिक होने पर गर्व करता है। ड्यूराशाइन रूफिंग सॉल्यूशंस न केवल बेहतर प्रदर्शन, बेहतर एस्क्थेटिस्क का वादा करते हैं, बल्कि एक समझदार ग्राहक के लिए चुनने के लिए कई विकल्प भी प्रदान करते हैं।

टाटा ब्लूस्कोप स्टील के एमडी अनूप कुमार त्रिवेदी ने कहा, ‘‘2008 में अपना पहला उत्पाद लॉन्च करने के बाद से, यह कैम्पेन ग्राहकों की दृष्टिकोण को प्राप्त करने, बेहतर रूफिंग समाधानों को सक्षम करने में निवेश किए गए अनुसंधान के कई वर्षों के लिए एक सम्मान है। अब तक, यात्रा एक रोमांचक रही है, जहां हम वॉल्यूम और नेटवर्क में बढ़े हैं, वहीं  हमारे ग्राहकों को सबसे उन्नत रूफिंग उत्पाद और समाधान पेश किये है जो की टिकाऊ और प्रदर्शन उन्मुख हैं ।

उन्होंने बताया कि देश भर में 5000 से अधिक टच पाइंट्स के साथ, आपको लगभग सभी प्रोग्रेसिव एप्लीकेशन्स पर आवासीय, संस्थागत, वाणिज्यिक और औद्योगिक क्षेत्रों में ड्यूराशाइन  मिल सकेगा। यह एक पुरस्कार विजेता ब्रांड है,  इसे लगातार कई बार एशिया के सबसे भरोसेमंद और आशाजनक ब्रांड खिताब से सम्मानित किया जा चुका है।

वाइस प्रेसिडेन्ट साल्यूशन्स बिजनेस सीआर कुलकर्णी ने कहा, ‘‘यह अभियान ब्रांड से जुड़ा एक आकांक्षी मूल्य बनाकर ग्राहकों को प्रसन्नता प्रदान करता है। लोग अपने घरों का निर्माण करते समय गुणवत्ता के प्रति जागरूक होते हैं। और यह अब अभूतपूर्व आपदाओं के समय में अधिक प्रासंगिक है जहां संरचनात्मक स्थिरता, स्थिरता, रखरखाव और सुखद अंदरूनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Related posts:

दरीबा और बाड़मेर में वेदांता के 100 बिस्तरों वाले कोविड अस्पतालों को डिजाइन कर रही है होस्मैक

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ ने गूगल असिस्टेंट पर एआई-पावर्ड वॉयस चैटबॉट लॉन्च किया

जिंक वर्क इंटीग्रेटेड लर्निंग प्रोग्राम के तहत् 118 अधिकारियों को उच्च शिक्षा का अवसर

Sneakers, Denims & Deals at Nexus Celebration Mall, Udaipur

देश के पैरालंपिक नायकों को मिलेगा हर संभव सहयोग-अनिल अग्रवाल

न्यूरो व स्पाईन दिवस पर पारस जे. के. हॉस्पिटल में वर्कशॉप व विशाल चिकित्सा शिविर

जेके टायर एण्ड इंडस्ट्रीज का नया टीवीसी अभियान लॉन्च

Uber steps up safety standards by distributing millions of PPE kits, introducing new safety tech fea...

चिकित्सालयों में आॅक्सीजन की कमी को पूरा करने आगे आया हिन्दुस्तान जिंक

अखिल भारतीय महिला प्रीमियर लीग का आयोजन 14 से

स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में सिम्स की अनूठी उपलब्धि

NEW RANGE ROVER SPORT REVEALED WITH EPIC SPILLWAY CLIMB