टाटा ब्लूस्कोप स्टील ने लांच किया ड्यूराशाइन कैम्पेन

उदयपुर :  टाटा ब्लूस्कोप स्टील ने ‘स्टील में जीवन को रंग देने‘ के अपने ब्रांड के वादे को साकार करने के अपने निरंतर प्रयास में एक वीआईपी वाली फीलिंग के साथ अपनी प्रमुख रिटेल ब्रांड ड्यूराशाइन के लिए एक नया कैम्पेन शुरू किया है यह पैन इंडिया स्तर पर टेलीविजन, प्रिंट, ओटीटी और डिजीटल प्लेटफॉर्म सहित सभी माध्यमों से प्रसारित किया जायेगा ।

इस कैम्पेन फिल्म (TVC) में नायक का उद्देश्य उन लोगों के साथ ब्रांड की अपील को और मजबूत करना है जो अपनी जीवन शैली को उन्नत करने की इच्छा रखते हैं। अभियान का उद्देश्य मिलेनियल्स से जुड़ना है, एक बढ़ता ग्राहक आधार जो सामान्य से ऊपर उठकर बेहतर जीवन के लिए, उनकी प्रेरणा को दर्शाता है। बेस्ट इन क्लास रूफिंग समाधानों के साथ निर्मित घर के मालिक होने पर गर्व करता है। ड्यूराशाइन रूफिंग सॉल्यूशंस न केवल बेहतर प्रदर्शन, बेहतर एस्क्थेटिस्क का वादा करते हैं, बल्कि एक समझदार ग्राहक के लिए चुनने के लिए कई विकल्प भी प्रदान करते हैं।

टाटा ब्लूस्कोप स्टील के एमडी अनूप कुमार त्रिवेदी ने कहा, ‘‘2008 में अपना पहला उत्पाद लॉन्च करने के बाद से, यह कैम्पेन ग्राहकों की दृष्टिकोण को प्राप्त करने, बेहतर रूफिंग समाधानों को सक्षम करने में निवेश किए गए अनुसंधान के कई वर्षों के लिए एक सम्मान है। अब तक, यात्रा एक रोमांचक रही है, जहां हम वॉल्यूम और नेटवर्क में बढ़े हैं, वहीं  हमारे ग्राहकों को सबसे उन्नत रूफिंग उत्पाद और समाधान पेश किये है जो की टिकाऊ और प्रदर्शन उन्मुख हैं ।

उन्होंने बताया कि देश भर में 5000 से अधिक टच पाइंट्स के साथ, आपको लगभग सभी प्रोग्रेसिव एप्लीकेशन्स पर आवासीय, संस्थागत, वाणिज्यिक और औद्योगिक क्षेत्रों में ड्यूराशाइन  मिल सकेगा। यह एक पुरस्कार विजेता ब्रांड है,  इसे लगातार कई बार एशिया के सबसे भरोसेमंद और आशाजनक ब्रांड खिताब से सम्मानित किया जा चुका है।

वाइस प्रेसिडेन्ट साल्यूशन्स बिजनेस सीआर कुलकर्णी ने कहा, ‘‘यह अभियान ब्रांड से जुड़ा एक आकांक्षी मूल्य बनाकर ग्राहकों को प्रसन्नता प्रदान करता है। लोग अपने घरों का निर्माण करते समय गुणवत्ता के प्रति जागरूक होते हैं। और यह अब अभूतपूर्व आपदाओं के समय में अधिक प्रासंगिक है जहां संरचनात्मक स्थिरता, स्थिरता, रखरखाव और सुखद अंदरूनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Related posts:

बिग बाजार और एफबीबी ने ‘2-घंटे में होम डिलीवरी’ सर्विस के दायरे में फैशन कलेक्शन ‘स्टेप आउट इन स्टाइ...

विश्व डायबिटीज डे पर नर्सेज को दी रोगियों की देखभाल की ट्रेनिंग

पारस जे. के. हाॅस्पिटल में 2 साल के बच्चे का दुर्लभ हार्ट ऑपरेशन

Black Friday Sale goes LIVE at Nexus 25th Nov

अमेजनडॉटइन पर लघु एवं मध्यम उद्यमों (एसएमबी) के लिए प्राइम डे 2020 थी अभी तक की सबसे बड़ी दो दिन की ...

Glow Up at the Gloss Box – A Beauty Extravaganza at Nexus Celebration

AsiaOne  recognizes Waaree  as“India’s Greatest Brand” in solar industry

LEGACY, Bacardi’s first-ever made-in-India whisky, wins global acclaim including Gold at the prestig...

Hindustan Zinc's Uthori Campaign sensitizes over 1 lakh individuals on societal issues

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जनहित के साथ ही रक्तदान जैसे पुनीत कार्य अनुकरणीय : ताराचंद मीणा

Udaipur Couple Conceives After 10 Years of Infertility and Rare Hormonal Disorder

वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. खण्डेलवाल की सेवाएं अब पारस जे. के. हॉस्पिटल में