टाटा ब्लूस्कोप स्टील ने लांच किया ड्यूराशाइन कैम्पेन

उदयपुर :  टाटा ब्लूस्कोप स्टील ने ‘स्टील में जीवन को रंग देने‘ के अपने ब्रांड के वादे को साकार करने के अपने निरंतर प्रयास में एक वीआईपी वाली फीलिंग के साथ अपनी प्रमुख रिटेल ब्रांड ड्यूराशाइन के लिए एक नया कैम्पेन शुरू किया है यह पैन इंडिया स्तर पर टेलीविजन, प्रिंट, ओटीटी और डिजीटल प्लेटफॉर्म सहित सभी माध्यमों से प्रसारित किया जायेगा ।

इस कैम्पेन फिल्म (TVC) में नायक का उद्देश्य उन लोगों के साथ ब्रांड की अपील को और मजबूत करना है जो अपनी जीवन शैली को उन्नत करने की इच्छा रखते हैं। अभियान का उद्देश्य मिलेनियल्स से जुड़ना है, एक बढ़ता ग्राहक आधार जो सामान्य से ऊपर उठकर बेहतर जीवन के लिए, उनकी प्रेरणा को दर्शाता है। बेस्ट इन क्लास रूफिंग समाधानों के साथ निर्मित घर के मालिक होने पर गर्व करता है। ड्यूराशाइन रूफिंग सॉल्यूशंस न केवल बेहतर प्रदर्शन, बेहतर एस्क्थेटिस्क का वादा करते हैं, बल्कि एक समझदार ग्राहक के लिए चुनने के लिए कई विकल्प भी प्रदान करते हैं।

टाटा ब्लूस्कोप स्टील के एमडी अनूप कुमार त्रिवेदी ने कहा, ‘‘2008 में अपना पहला उत्पाद लॉन्च करने के बाद से, यह कैम्पेन ग्राहकों की दृष्टिकोण को प्राप्त करने, बेहतर रूफिंग समाधानों को सक्षम करने में निवेश किए गए अनुसंधान के कई वर्षों के लिए एक सम्मान है। अब तक, यात्रा एक रोमांचक रही है, जहां हम वॉल्यूम और नेटवर्क में बढ़े हैं, वहीं  हमारे ग्राहकों को सबसे उन्नत रूफिंग उत्पाद और समाधान पेश किये है जो की टिकाऊ और प्रदर्शन उन्मुख हैं ।

उन्होंने बताया कि देश भर में 5000 से अधिक टच पाइंट्स के साथ, आपको लगभग सभी प्रोग्रेसिव एप्लीकेशन्स पर आवासीय, संस्थागत, वाणिज्यिक और औद्योगिक क्षेत्रों में ड्यूराशाइन  मिल सकेगा। यह एक पुरस्कार विजेता ब्रांड है,  इसे लगातार कई बार एशिया के सबसे भरोसेमंद और आशाजनक ब्रांड खिताब से सम्मानित किया जा चुका है।

वाइस प्रेसिडेन्ट साल्यूशन्स बिजनेस सीआर कुलकर्णी ने कहा, ‘‘यह अभियान ब्रांड से जुड़ा एक आकांक्षी मूल्य बनाकर ग्राहकों को प्रसन्नता प्रदान करता है। लोग अपने घरों का निर्माण करते समय गुणवत्ता के प्रति जागरूक होते हैं। और यह अब अभूतपूर्व आपदाओं के समय में अधिक प्रासंगिक है जहां संरचनात्मक स्थिरता, स्थिरता, रखरखाव और सुखद अंदरूनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Related posts:

Sachin Bansal’s Navi Mutual Fund launches Navi Nifty 50 Index Fund with Lowest Expense Ratio, NFO is...
Strengthening Brand Leadership in North India Hitachi aims high for Rajasthan’s promising Air Condit...
एमवे इंडिया ने नवप्रवर्तन में बड़ी छलांग लगाते हुए गमीज और जेली स्ट्रिप्स फॉर्मेट में सप्लीमेंट्स की...
Vedanta’s Hindustan Zinc sets-up state-of-the-art ‘field hospital’ to fight against COVID in Rajasth...
जिंक एवं जिंक वर्कर्स फेडरेशन के मध्य बोनस/एक्सग्रेसिया पर समझौता
जेके टायर और की मोबिलिटी सॉल्यूशंस में साझेदारी
पेटीएम की ‘ट्रेवल फेस्टिवल सेल’
महिंद्रा फस्र्ट च्वाइस व्हील्स ने भारत में 50 नए आधुनिक फ्रेंचाइजी स्टोरों का उद्घाटन किया
पेटीएम वॉलट में यूजर्स के लिये अनेकों विकल्प
JK TYRE RECORDS EXCELLENT PERFORMANCE IN Q4FY21
फ्लिपकार्ट के सेलर कॉन्क्लेव से 800 सेलर्स के लिए खुले  प्रगति, नवाचार एवं सफलता के रास्ते
जिंक को बेस्ट प्रेक्टिस इन डिजिटल ट्रांसफोरमेशन के लिए सीआईआई-डीएक्स पुरस्कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *