उदयपुर। शिक्षा पर ध्यान केन्द्रित करने वाले फिनटेक प्लेटफॉर्म प्रोपेल्ड ने वेस्टब्रिज कैपिटल के नेतृत्व में सीरीज़ बी फंडिंग में 262 करोड़ रुपये की राशि जुटाई है। इस राउण्ड में मौजूदा निवेशक- स्टेलेरिस वेंचर पार्टनर्स और इंडिया क्वशन्ट भी शामिल रहे। वर्ष 2017 में आईआईटी मद्रास के पूर्व छात्रों बिभुप्रसाद दास, विक्टर सेनापति और बृजेश समान्तरे द्वारा स्थापित प्रोपेल्ड ने 500 से अधिक शिक्षा संस्थानों के साथ साझेदारी की है और वर्तमान में इसने 600 करोड़ रूपये सालाना ऋण वितरण की रनरेट दर्ज की है।
प्रोपेल्ड के सह-संस्थापक एवं सीईओ बिभुप्रसाद दास ने कहा कि हम उन छात्रों की पढ़ाई के सपने को साकार करने में सफल रहे हैं जिन्हें पारम्परिक वित्तीय संस्थानों से आर्थिक सहायता नहीं मिल पाती। अब तक हमें अपने साझेदारों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, जो हमारे बिजऩेस मॉडल और बाज़ार में मौजूद अवसरों में हमारे भरोसे को और मजबूत बनाती है। प्रोपेल्ड के सह-संस्थापक बृजेश समांतरे ने कहा कि हम देशभर में छात्रों को ऋण प्रोडक्ट उपलब्ध कराकर सकल नामांकन अनुपात बढ़ाना चाहते हैं और शिक्षा क्षेत्र में फाइनैंसिंग की पहुंच को बढ़ाना चाहते हैं, जिसकी कमी लम्बे समय से इस क्षेत्र में महसूस की जा रही है। मोशन एजुकेशन प्रा. लि. के एमडी नितिन विजय ने कहा कि मोशन एजुकेशन हमेशा से उन छात्रों को सहयोग प्रदान करता रहा है जिन्हें अपनी पढ़ाई के लिए आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है और प्रोपेल्ड इसमें बेहद मददगार साबित हुआ है। चूंकि फाइनैंसिंग के पारम्परिक विकल्प छात्रों के लिए कारगर साबित नहीं होते, इसी को ध्यान में रखते हुए प्रोपेल्ड कोचिंग स्पेस में विशेष फाइनैंसिंग प्रोडक्ट्स लेकर आया है।