श्रीराम सुपर 252 और 272 से राजस्थान के किसानों की गेहूं उत्पादकता बढ़ी

बांसवाड़ा। राजस्थान के किसानों ने बताया कि डीसीएम श्रीराम लिमिटेड की युनिट श्रीराम फार्म सोल्यूशन्स की ओर से पेश किए गए श्रीराम सुपर 252 और 272 गेहूं बीज से उनकी उत्पादकता बढ़ी है। श्रीराम फार्म सोल्यूशन्स ने किसानों की फसल उत्पादकता बढ़ाने के लिए आधुनिक एवं अनुसंधान-उन्मुख प्रोडक्ट्स विकसित किए हैं।
लॉन्च के बाद से ही श्रीराम सुपर 252 और 272 गेहूं बीज राजस्थान के किसानों में बेहद लोकप्रिय हो रहे हैं। 2016 में श्रीराम फ़र्टिलाइज़र्स एण्ड केमिकल्स के विश्वविख्यात गेहूं वैज्ञानिकों द्वारा इन किस्मों को तैयार किया गया है। श्रीराम सुपर 252 और 272 गेंहू बीज इनकी अनुकूलन क्षमता और बेहतरीन उत्पादकता के चलते किसानों में बहुत लोकप्रिय हैं। पीली रतुआ के प्रति सहनशीलता, कल्लों की संख्या अधिक, बड़े-सुनहरे दाने, उपयुक्त फसल की उंचाई और गिरने की समस्या कम होने के कारण ये राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, पंजाब और बिहार के किसानों की पहली पसंद बन गए हैं। श्रीराम सुपर 252 अगेती एवं पछेती बुवाई के लिए भी उपयुक्त हैं।
जयपुर के एक अनुभवी किसान ईश्वर शर्मा पिछले कई वर्षों से श्रीराम सुपर 252 की बुवाई कर रहे हैं और वे श्रीराम सुपर 252 के बेहतर परिणाम से काफ़ी संतुष्ट हैं। उनका कहना है कि श्रीराम सुपर 252 की प्रति बाली में 80-85 दाने पाए गए वहीं अन्य किस्मों में सिर्फ 55-60 दाने प्रति बाली हैं। इसमें मजबूत तना होने के कारण फसल गिरने की कोई समस्या नहीं और कल्लों की संख्या भी ज़्यादा है। अधिक उत्पादकता और बेहतर गुणवत्ता वाली फसल को देखकर, ईश्वर शर्मा अन्य किसानों को श्रीराम सुपर 252 की बुवाई करने की ही सलाह देते हैं।
राजस्थान के अन्य किसान श्रीराम सुपर 272 गेहूं बीज बोने से भी इसी तरह की सफलता पा रहे हैं। ईश्वरमल यादव, अलवर से एक किसान, ने श्रीराम फार्म सोल्यूशन्स की ओर से दिए गए एक डेमो देखने के बाद अब अपने खेत में श्रीराम सुपर 272 गेहूं बीज पिछले साल लगाया था। उनके पड़ौसी खेत में अन्य प्रचलित गेहूं किस्म के साथ तुलना करते हुए वे कहते हैं कि श्रीराम सुपर 272 में दानों की संख्या 75-80 दाने प्रति बाली, लम्बी बालियां और अधिक कल्ले हैं, वहीं अन्य किस्म में सिर्फ 50-55 दाने प्रति बाली, छोटी बालियां और कल्लों की संख्या कम है। खराब मौसम होने के बावजूद श्रीराम सुपर 272 में गिरने की शिकायत नहीं आई। अन्य किस्म से 2 क्विंटल प्रति एकड़ ज़्यादा उपज और 4000 रूपये प्रति एकड़ अतिरिक्त मुनाफ़ा पाकर, ईश्वरजी इस वर्ष भी श्रीराम सुपर 272 गेहूं बीज की ही बुवाई करेंगे। श्रीराम सुपर 252 और 272 गेहूं बीज के साथ-साथ, श्रीराम फार्म सोल्यूशन्स के अन्य प्रोडक्ट जैसे श्रीराम सुपर 231 और श्रीराम सुपर 111 भी पिछले कुछ सालों से अपनी शानदार परफोर्मेन्स के चलते किसानों में बेहद लोकप्रिय हो गए हैं। श्रीराम फार्म सोल्यूशन्स 131 वर्ष पुराने डीसीएम श्रीराम लिमिटेड का एक भाग है। एक अग्रणी बिजऩेस ग्रुप जिसका टर्नओवर 8303 करोड़ है। श्रीराम फार्म सोल्यूशन्स एग्री-इनपुट जैसे बीज, स्पेशलटी न्यूट्रिशन एवं फसल संरक्षण श्रेणियों के कारोबार में सक्रिय है।

Related posts:

वीरविनोद ग्रंथ में संगृहीत संस्कृत प्रशस्तियों का भावानुवाद

Indira IVFcrosses key milestone of 75000 successful IVF pregnancies

HDFC Bank Limited FINANCIAL RESULTS (INDIAN GAAP) FOR THE QUARTERAND NINE MONTHSENDED DECEMBER 31, 2...

मेडिमिक्स ने कैटरीना कैफ को बनाया ब्राण्ड एम्बेसेडर

FedEx Survey Shows Indian SMEs Believe Growth in E-Commerce to Continue, Even as COVID Restrictions ...

HDFC Bank and JLR India Sign MoU for Auto Financing

टोयोटा ने उदयपुर में बी-एसयूवी सेगमेंट में ‘अर्बन क्रूजऱ हाइराइडर’ लॉंच किया

Hindustan Zinc’s Women Empowerment initiative SAKHIwins ‘Leaders for Social Change’ Award

Hindustan Zinc’s Chanderiya Lead-Zinc Smelter (CLZS) Unit earned certification for SA8000: 2014 Stan...

Bhoomipoojan and Ground Breaking ceremony of pre-primary classes at DAV Zawar

एमवे इंडिया ने नारी शक्ति परियोजना लॉन्च के साथ उद्यमिता की भावना को बढ़ावा दिया

मोटोरोला ने लॉन्च किया मोटोरोला एज 50 – सिर्फ़ 25,999* रुपये की कीमत पर उपलब्ध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *