उदयपुर : भारत के अग्रणी निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक ने आज मुंबई में ‘ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024’ के दौरान अपने एडटेक प्लेटफॉर्म को लॉन्च करने की घोषणा की। यह विदेशों में शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए भुगतान गेटवे के रूप में काम करेगा तथा यह विदेशी हस्तांतरण के वित्तपोषण के मौजूदा ऑफ़लाइन तरीकों से विदेशी शिक्षा प्रेषण भुगतान प्रवाह को डिजिटल बनाने में सहायता करेगा।
एचडीएफसी बैंक छात्रों को विदेश में विश्वविद्यालयों में पैसा भेजने में सक्षम बनाने के लिए शैक्षिक सलाहकारों/एग्रीगेटर्स के साथ साझेदारी करेगा। यह समाधान इन भागीदारों/सलाहकारों को डिजिटल भुगतान की सुविधा प्रदान करने और एचडीएफसी बैंक एडटेक प्लेटफ़ॉर्म कनेक्शन के माध्यम से मौजूदा आरबीआई (RBI) दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने में सहायता करेगा, जिससे छात्रों को सुविधा मिलेगी और भुगतान ड्रॉप-ऑफ़ कम होगा।
विदेश मंत्रालय के एक अनुमान के अनुसार 13 लाख से अधिक भारतीय छात्रों के शिक्षा उद्देश्यों के लिए विदेश जाने की उम्मीद है। सभी भारतीय बैंक मिलकर लगभग 3.5 बिलियन डॉलर के लेन-देन को संभालते हैं, जो कुल उदारीकृत प्रेषण सेवाओं का 11 प्रतिशत है। शिक्षा सलाहकारों और एग्रीगेटर्स के इस सेगमेंट में विकास की अपार संभावनाएँ हैं क्योंकि वे सेवाओं का एक पूरा सेट प्रदान करते हैं और विदेशों में अध्ययन करने के इच्छुक बड़ी संख्या में छात्रों की मदद करते हैं।
एचडीएफसी बैंक के बिजनेस हेड और ईवीपी – रिटेल ट्रेड और फॉरेक्स श्री जतिंदर गुप्ता ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा, “हम अपने नए एडटेक प्लेटफॉर्म को लॉन्च करने के लिए उत्साहित हैं – जो विदेश में अपने शिक्षा के सपनों को पूरा करने के इच्छुक छात्रों के लिए एक भुगतान समाधान है। यह यात्रा को तेज़ और आसान बनाने में मदद करेगा। एचडीएफसी बैंक की पेशकश ग्राहक केंद्रितता पर हमारे फोकस और बदलती ग्राहक अपेक्षाओं के साथ विकसित होने की हमारी प्रतिबद्धता का एक हिस्सा है।”
एचडीएफसी बैंक ने मुंबई ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में विदेश में पढ़ाई करने की योजना बना रहे छात्रों के लिए एडटेक प्लेटफॉर्म लॉन्च किया
Nexus Malls, a leader in Indian Retail, Reveals New Brand Identity
Motorola launches razr 50 ultra
1250 किसानों को गेहूं के उन्नत बीज वितरित
Navi General Insurance launches ‘2-Minutes Online Health Insurance’ via Navi Health App
Nilon's hassle-free and nutritious Ginger Garlic Paste make your dishes more tasty and healthy
हिन्दुस्तान जिंक प्रधान कार्यालय में 72वां गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम
आईटीआई असैट मैनेजमेंट कंपनी ने लांच किया लार्ज एंड मिड कैप फंड
हिताची ने एयर कंडीशनर बाजार के लिए बनाई महत्वाकांक्षी योजनाएं
एचडीएफसी बैंक इस वित्तवर्ष अर्द्धशहरी और ग्रामीण इलाकों में 1,060 से ज्यादा शाखाएं खोलेगा
Hindustan Zinc’s Winter Camps ensure continuity of learning & education of students appearing for Bo...
HDFC Bank To Set Up Medical Infrastructure For Covid-19 Relief