टोयोटा ने उदयपुर में बी-एसयूवी सेगमेंट में ‘अर्बन क्रूजऱ हाइराइडर’ लॉंच किया

चलेगी बैटरी व फ्य़ूल से, एवरेज होगा 28 किमी

उदयपुर। राजेन्द्र टोयोटा ने आज उदयपुर में बी-एसयूवी सेगमेंट में नए अर्बन क्रूजऱ हाइराइडर का अनावरण किया। यह टोयोटा की पहली सेल्फ़-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग इलेक्ट्रिक एसयूवी है जो भारत में अपनी तरह की पहली बी-एसयूवी सेगमेंट में हैं। टोयोटा की टिकाऊ मोबिलिटी पेशकशों में से एक के रूप में अर्बन क्रूजऱ हाइराइडर को अपनी बोल्ड और परिष्कृत स्टाइल तथा उन्नत तकनीकी विशेषताओं के साथ टोयोटा कि वैश्विक एसयूवी श्रृंखला में होना उसकी विरासत है, जो इसे इस सेगमेंट में एक आदर्श विकल्प बनाती है। नया मॉडल एक शानदार शांत कैबिन के साथ सर्वोच्च प्रदर्शन और श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ ईंधन दक्षता प्रधान प्रदान करता है। इससे नई एसयूवी भारतीय कार खऱीदार की विविध आवश्यकताओं के लिए एक आदर्श पसंद बन जाती है।


गाड़ी का लॉच उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा, राजेन्द्र टोयोटा के निदेशक तनय गोयनका एवं राजेन्द्र टोयोटा उदयपुर के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट विनयदीपसिंह कुशवाह, डॉ. आनंद गुप्ता एवं हरीश राजानी ने किया।
राजेन्द्र टोयोटा के निदेशक तनय गोयनका ने कहा कि टोयोटा को हमेशा प्रकृति के साथ सद्भाव में रहने वाले एक स्थायी समुदाय के निर्माण की मज़बूती प्रतिबद्धता द्वारा निर्देशित किया गया है। हमारा एक प्रमुख फ़ोकस निम्न कार्बन ऊर्जा स्रोतों की ओर स्थानांतरित करना और विभिन्न महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय लक्ष्यों के समर्थन में व्यावहारिक और टिकाऊ गतिशीलता समाधान प्रदान करना है।
विनयदीपसिंह कुशवाह ने कहा कि टिकाऊ गतिशीलता की ओर तेजी से बढऩे के अपने वैश्विक दर्शन के अनुरूप, भारत में टोयोटा की नवीनतम पेशकश टोयोटा हाइराइडर स्ट्रॉंग हाइब्रिड ई-ड्राइव ट्रांसमिशन द्वारा संचालित होगी जिसमे 1.5 लीटर का डाइनमिक फोर्स इंजन लगा हुआ है जो टीएनजीए पर आधारित है। सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रांग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन होने के नाते, अर्बन क्रूजर हाइडर 40 प्रतिशत दूरी और 60 प्रतिशत समय इलेक्ट्रिक (ईवी) या जीरो एमिशन मोड पर चलने में सक्षम है। हाइराइडर का नियो ड्राइव वेरियेंट 1.5-लीटर के-सीरीज इंजन के साथ, 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध है, और साथ ही सेगमेंट का पहला, इंटेलेजेंट ऑल व्हील ड्राइव विकल्प भी उपलब्ध है। हम एक कार्बन न्यूट्रल सोसाइटी को साकार करने की दृष्टि के साथ एक स्वच्छ और हरित भविष्य बनाने की ज़िम्मेदारी को सामूहिक रूप से निभाने में विश्वास करते हैं इन लक्ष्यों के अनुरूप हम अर्बन क्रूजऱ हाइराइडर को पेश करते हुए बहुत ख़ुश हैं जो मेक इन इंडिया और बड़े पैमाने पर विद्युतीकरण पहलों को पर्याप्त बढ़ावा देगा और इस तरह आत्म निर्भर भारत को भी गति प्रदान करेगा।

Related posts:

सांडोल माता ईको डेस्टिनेशन साइट के नजारों का लुत्फ उठाया

जयपुर में पहले इंटरनेशनल जैम ज्वैलरी शो का शुभारंभ

Hindustan Zinc’s First All Women Mine Rescue Team Represents India at the XIII International Mine Re...

डॉ. दिनेश खराड़ी, डॉ. विवेक जोशी, सरिता डिडेल मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित

जिंक ने सीडीपी के माध्यम से पर्यावरणीय पारदर्शिता और प्रतिबद्धता को दोहराया

भंवर हरितराजसिंह मेवाड़ ने अश्व पूजन की प्राचीन परम्परा का निर्वहन किया 

वेदांता के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन को नंदघर परियोजना के लिए राजस्थान सरकार ने किया सम्मानित

822 नये रोगियों के साथ कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या 38818 हुई

महिंद्रा ब्लेजो लॉन्च के तीन साल के भीतर देश के सबसे ईंधन-कुशल ट्रक के रूप में स्थापित

हनुमान जयंती पर जागृत हनुमानजी की विशेष पूजा-अर्चना

Hindustan Zinc wins CMO Asia’s Best CSR Practices Award in the category of Best Overall Excellence i...

महाकुंभ में मकर संक्रान्ति पर नारायण सेवा संस्थान ने अमृत स्नान कर कम्बल,भंडारा और दिव्यांग कल्याण द...