उदयपुर। दीवाली पर फैब इंडिया परिधानों की विस्तृत श्रृंखला प्रस्तुत कर रहा है। दीपावली पर ब्रोकेड से बनी गुलाबी पोटली 1999 रूपये में मिलेगी। इस दीवाली, अपने प्रियजनों को फैबइंडिया की गुलाबी ब्रोकेड पोटली का शानदार उपहार दें। बेहतरीन ब्रोकेड डीटेलिंग से युक्त पर्पल क्लच 1799 रूपये, त्योहारों के सीजऩ के लिए एक परफेक्ट 7999 रूपये फैबइंडिया की मल्टी कॉटन गुलज़ार प्रिंटेड क्विल्ट 5999 रूपये के साथ अपने प्रियजनों को एक स्टाइलिश उपहार दें। आराम और भव्यता का संयोजन यह उपहार एक बेहतरीन विकल्प है। मस्टर्ड कॉटन सिल्क ब्लेंड प्रिंटेड साड़ी 7999 रूपये के साथ अपने फेस्टिव वार्डरोब को बेहतरीन बनाएं। मस्टर्ड रंग और बेहतरीन पैटर्न वाली यह साड़ी आपको त्योहारों में खास लुक देगी। मरून विस्कॉस सिल्क वूवेन नेहरू जैकेट 4,999 रूपये पारंपरिक कुर्ता-पायजामा के साथ पहनने के लिए एक परफेक्ट विकल्प है जो आपके त्योहारों के लुक को बेहद खास बना देगी। ब्रोकेड से बना पिंक क्लच 2499 रूपये वाइब्रेंट रंग और भव्य टेक्सचर से बना यह क्लच पारंपरिक मौकों के लिए एक बेहतरीन एक्सेसरी है।
दीवाली पर फैबइंडिया ने परिधानों और उपहारों की विस्तृत श्रृंखला पेश की
