भाग्य से बड़ा होता है विश्वास– जगद्गुरु श्री वसंत विजयानन्द गिरी जी महाराज

श्री महालक्ष्मी कोटि कुंकुमार्चन महायज्ञ, साधना, एकलिंगनाथ शिव पुराण कथा में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़
भारत की आध्यात्मिक संस्कृति के दुर्लभ रहस्यों के दर्शन हो रहे महोत्सव में
उदयपुर।
आपकी दशा और दिशा भगवान तय करते हैं। भगवान यदि आपके साथ है तो सदा मंगल है लेकिन इसके लिए आपका भगवान पर दृढ़ विश्वास होना जरूरी है। कई बार आप भाग्य के भरोसे रहकर विपरित स्थिति से भी समझौता करते हैं लेकिन विश्वास है तो भाग्य भी बदलता है। भाग्य से भी बड़ा होता है आपका विश्वास। यह उदगार कृष्णगिरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु पूज्यपाद वसन्त विजयानन्द गिरी जी महाराज ने मीरानगर में चल रहे श्री महालक्ष्मी कोटि कुंकुमार्चन पूजा, यज्ञ, साधना महामहोत्सव में मंगलवार शाम भक्तों को शिव पुराण कथा श्रवण कराते हुए व्यक्त किये।


महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष नानालाल बया, महामंत्री देवेन्द्र मेहता ने बताया कि गुरुदेव ने मृदण्ड ऋषि पुत्र के 16 वर्ष आयु तक जीवन वरदान के प्रसंग को विस्तार से बताया और शिव भक्ति की महिमा, भक्त के विश्वास की महत्ता बताई। पूज्य गुरुदेव ने कहा कि तकदीर ब्रम्हा लिखते हैं लेकिन शिव उसे बदल सकते हैं। इसलिए भाग्य से बड़ा विश्वास होता है। यह जरूर है कि ईश विश्वास पुनीत हो। पूण्य, ईमानदारी, नीति और सकारात्मकता के साथ हर व्यक्ति जीवन की हर सफलता प्राप्त कर सकता है। पाप के लिए क्षमा मांगो तो करुणामय होकर मांगो, भगवान अवश्य क्षमा करेंगे। भगवान के सामने क्षमा मांगना ही प्रायश्चित है।
कथा के मध्य मार्बल उद्योगपति मुकेश मोदी, एंटरप्रेन्योर उद्योगपति, युवाओं के प्रेरक नमन पंचोली ने गुरुदेव का आशीर्वाद लिया। उनका आयोजन समिति की ओर से अभिनन्दन किया गया। कथा में सुमधुर भजनों पर श्रद्धालु जमकर थिरके।
सुबह महालक्ष्मी सिद्धि साधना, दोपहर में महालक्ष्मी महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पूरे मनोयोग से भाग ले रही है। गुरुदेव की एक झलक पाने श्रद्धालु सुबह से कतारबद्ध हो जाते हैं। साधना, यज्ञ और कथा के बीच सनातन संस्कृति की शक्ति के अद्भुत रहस्यों और चमत्कारों का अनुभव प्रतिदिन श्रद्धालुओं को अनुभव हो रहा है।
नए वर्ष का स्वागत कीर्तिदान गढ़वी की स्वरलहरियों से –
नए वर्ष के प्रथम दिवस 1 जनवरी को पूज्यपाद वसंत विजयानन्द गिरी जी महाराज के श्रीमुख से एकलिंगजी शिव पुराण कथा में प्रसिद्ध भजन गायक कीर्तिदान गढ़वी सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। नये साल का स्वागत धूमधाम से भक्तिमय होगा।

Related posts:

अमिताभ बच्चन बने नेक्सस मॉल्स के ‘हर दिन कुछ नया’ अनुभव के ब्रांड ऐम्बैसेडर

चुनौतियों के बीच सुरक्षित मातृत्व, नयी जिंदगी का आगमन- गीतांजली हॉस्पिटल की सराहनीय सफलता

जावर क्षेत्र में वन विभाग ने पकड़ा नर पेंथर

आईआईटी मद्रास ने एडवांस जिंक-एयर बैटरी तकनीक विकसित करने के लिए हिंदुस्तान जिंक से किया एमओयू

डीएस गु्रप की जल सरंक्षण योजनाओं ने राजस्थान के भूजल स्तर में सुधार किया

राज सुराना जीतो उदयपुर चैप्टर के अध्यक्ष निर्वाचित

भारतीय सिनेमा कला का एक अलग ही क्षेत्र है : डॉ. मृत्युंजयसिंह

पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा में तम्बाकू मुक्ति केन्द्र की शुरूआत

राष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता में उदयपुर के विजेताओं का सम्मान

इंटर जिंक़ बास्केट बॉल टूर्नामेंट में जावर की महिला और एसके माइन की पुरूष टीम विजेता

अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा ग्रामीण भारत को सशक्त करने के लिए 5,000 करोड़ रुपयों के निवेश का संकल्प

मोटोरोला ने रेज़र 40 अल्ट्रा और रेज़र 40 लॉन्च किए