फतेहनगर स्टेशन का हो रहा पुनर्विकास, 18.85 करोड़ आएगी लागत

उदयपुर : अजमेर मंडल के फतेहनगर स्टेशन पर अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकास कार्य किये जा रहे हैं, जिस पर 18.85 करोड़ की लागत आएगी। वर्तमान में आधे से अधिक कार्य पूर्ण हो चुका है। इन विकास कार्यों को 31 मार्च 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। फतेहनगर स्टेशन पर 12.54 करोड़ की लागत से 983 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में नई स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है जिसमें फिनिशिंग वर्क का काम जारी है।
फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है जिसमें मैन फूटिंग और मैन कॉलम का काम पूर्ण हो गया है। इसके अलावा प्लेटफार्म शेल्टर, प्लेटफार्म सर्फेसिंग, लिफ्ट, फर्नीचर, आर्ट और कल्चर, वेटिंग हॉल जैसी विभिन्न सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है। फतेहनगर स्टेशन पर 684 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में प्लेटफार्म शेल्टर का काम पूर्ण हो गया है। साथ ही 7718 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में प्लेटफार्म सरफेसिंग का काम भी पूर्ण कर लिया गया है। 115 स्क्वायर मीटर आकार के वेटिंग हॉल का फिनिशिंग कार्य प्रगति पर है इसके अलावा स्टेशन पर पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम स्थापित कर दिया गया है। 7938 स्क्वायर मीटर का सर्कुलेटिंग एरिया का कार्य प्रगति पर है, इसके अलावा 2619 स्क्वायर मीटर का पार्किंग एरिया में विकसित किया जा रहा है। कोच इनफॉरमेशन बोर्ड का काम पूर्ण हो गया है। स्टैंडर्ड रैंप का कार्य भी प्रगति पर है। दिव्यांगजन पार्किंग और लो हाइट टिकट बूथ का काम जारी है। साथ ही दिव्यांग फ्रेंडली टॉयलेट, दिव्यांग फ्रेंडली वाटर बूथ का कार्य भी प्रगति पर है। फतेहनगर स्टेशन पर ये सभी कार्य अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत इंजीनियरिंग व अन्य विभागों के आपसी समवय एवं मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा मार्गदर्शन में किया जा रहा है।

Related posts:

राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन 14 दिसंबर को उदयपुर में

महावीर यति को पीएचडी की उपाधि

श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड की कार्यकारिणी घोषित

Hindustan Zinc’s Dariba Smelting Complex and Zinc Smelter Debari receive GreenCo Gold and GreenCo Si...

वैल्वोलाइन ने ‘मेकैनिकों’ के लिये उदयपुर में अपनी पहली सुरक्षा पहल लॉन्च की

अजयकुमार आचार्य जार के जिलाध्यक्ष बने

नए ओलंपिक संघ को मान्यता देना खिलाडिय़ों के हितों के विपरीत

राजस्थान में पहली बार दिखी स्पिरोबोलस जयसुखियेंसिस

वर्षीतप महान संकल्प की सिद्धि : शासनश्री मुनि सुरेशकुमार

ZINC FOOTBALL ACADEMY KICKS-OFF 2022 IN STYLE, WINS ELITE YOUTH CUP IN GUJARAT

केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत उदयपुर आए

राज्य स्तरीय विद्यालयी 19 वर्ष छात्र हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ