पॉवर प्ले, एपीएल 7, एफ़सी वारियर्स, रामा टाइटन्स, 7 चैलेंजर्स जीते

उदयपुर। फील्ड क्लब की मेजबानी में चल रहे फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवल में दुधिया रोशनी में पांच मुकाबले खेले गए। फील्ड क्लब सचिव उमेश मनवानी ने बताया पहले मैच में पॉवर प्ले ने रॉयल 7 को 8 रनों से हराया जिसमें मोहित सुहालका मैन ऑफ़ द मैच रहे। दूसरे मैच में एपीएल 7 ने द ओजे’स को 4 विकेट से मात दी। इसमें जॉय सुहलका को मैन ऑफ़ द मैच का खिताब दिया गया। तीसरा मैच एफ़सी वारियर्स और एम स्क्वायर के बीच खेला गया। इसमें एफ़सी वारियर्स ने 6 विकेट से एक तरफ़ा जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच अतुल लुहाडिय़ा को चुना गया।
सह सचिव पंकज कनेरिया ने बताया कि चौथे मैच में टूर्नामेंट की सबसे युवा टीम रामा टाइटन्स ने रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए टूर्नामेंट का सर्वाधिक स्कोर 6 ओवर में 123 रन बनाये। इसके जवाब में जिम वारियर्स की टीम निर्धारित ओवरों में केवल 60 रन ही बना पायी और मैच 63 रनों से हार गई। उदय तलदार को उनके हरफऩमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। पाँचवे और आखिरी मैच में 7 चैलेंजर्स ने फिय़र्स फायर को 5 विकेट से पटखनी दी। इस मुक़ाबले में अंगद पाहवा मैन ऑफ़ द मैच चुने गये। एग्जीक्यूटिव मेम्बर अभिषेक कालरा ने बताया कि मैच के दौरान ‘पा जी की रसोई’ द्वारा दर्शकों को लज़ीज़ व्यंजन परोसे जा रहे हैं एवं होटल रघुमहल की ओर से हर चौके-छक्के पर खिलाडिय़ों को पुरस्कार की घोषणा की गई। एग्जीक्यूटिव मेम्बर ध्रुवी नलवाया ने बताया कि इस टूर्नामेंट में विभिन्न वर्गों में जीते हुए खिलाडिय़ों एवं टीमों के लिये सीज़न्स पार्क रिसोर्ट, रिवर रॉक रिसोर्ट, माउंटेन क्रीक रिसोर्ट, औरोस्काय, कॉस्मो रेस्टोरेंट की ओर से पुरस्कार स्वरूप ‘फ़ूड एवं स्टे वाउचर’ दिये जाएँगे।

Related posts:

Vastu Dairy launches Vastu Premium Gold Ghee

बालाजी आश्रम में गौ सेवा

जिंक द्वारा जावर में उन्नत नस्ल गोवत्स प्रदर्शनी आयोजित

हिंदुस्तान जिंक की चार इकाइयों को प्रतिष्ठित एनसीक्यूसी पुरस्कार

मौद्रिक नीति पर एचडीएफसी बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री अभीक बरुआ की टिप्पणी

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 30 को उदयपुर में

उदयपुर में पहली बार राष्ट्रीय दृष्टिहीन क्रिकेट चैम्पियनशिप 30 नवम्बर से

जावरमाता एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा वार्षिक आम सभा आयोजित

ओसवाल सभा के चुनाव में प्रकाश कोठारी बने अध्यक्ष, डा. तुक्तक को सर्वाधिक वोट मिले

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर बिश्नोई की टीम पहुंची सेमीफाइनल में

पीआईएमएस में दूरबीन द्वारा किडनी रिमूवल का सफल ऑपरेशन

देश को पानीदार बनाना है तो भूजल के डिस्चार्ज की तुलना में अधिक रिचार्ज करने के प्रबंध करने होंगे