फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवाल 2025 सीजन-4

उदयपुर : फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवाल 2025 सीजन-4 में गुरुवार को खेले गए 40 वर्ष से कम आयु वर्ग के मुकाबले से पूर्व फील्ड क्लब सचिव उमेश मनवानी, उपाध्यक्ष भूपेंद्र श्रीमाली औऱ उद्योगपति देवेंद्र जावलिया ने टॉस कर मैच का शुभारंभ किया। पहले मुकाबले में 22 यार्ड्स ने जिम वॉरियर को 76 रनों से हराया। मुकाबले में 22 यार्ड्स  ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 6 ओवर में वैभव गोदावत के नाबाद अर्धशतक 50 रन और जागृत के 30 रनों की बदौलत 131 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में जिम वॉरियर्स की टीम निर्धारित 6 ओवर में 55 रन ही बना सकी। जिम वॉरियर्स की ओर से लव दाहीमा ने 36 रनों का योगदान दिया। एक तरफा मुकाबले में वैभव गोदावत को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पारितोषिक वितरण में फील्ड क्लब के कोषाध्यक्ष गौरव सिंघवी, एग्जीक्यूटिव कमिटी के मेंबर्स अमित कोठारी, ध्रुवी नलवाया, कविता कुमावत, भानु प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।


40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मुकाबले में 22 यार्ड्स ने एफसी वारियर्स को 5 विकेट से हराया। एफसी वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 67 रनों का स्कोर बनाया। भानु प्रताप सिंह ने 39 रन एवं गौरव सिंघवी ने 23 रनों का योगदान दिया। 22 यार्ड्स की ओर से शुभम डांगी ने 2 विकेट प्राप्त किये। जवाब में 22 यार्डस ने निर्धारित लक्ष्य को 3.3 ओवर में हासिल कर लिया। शुभम डांगी ने नाबाद 49 रन और अंकित शर्मा ने 18 रनों का योगदान दिया। शुभम डांगी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पारितोषिक वितरण में पंकज कनेरिया, सुलभ धर्मावत, गौरव व्यास और जितेश वनवारिया मौजूद थे।

Related posts:

अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की प्रमुख पहल नंद घरों की संख्या अब 15 राज्यों में 8,000 से अधिक

कैन्सर जागरूकता सेमीनार आयोजित

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा आयोजित सखी फेस्ट 28 को

जिंक को बेस्ट प्रेक्टिस इन डिजिटल ट्रांसफोरमेशन के लिए सीआईआई-डीएक्स पुरस्कार

हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड ने उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी का किया स्वागत अभिनंदन व जताया आभार

श्रीजी प्रभु का महा ज्येष्ठाभिषेक स्नान

उदयपुर जिला योगासन की टीम का जोधपुर में बेहतरीन प्रदर्शन, 19 पदक जीते

उन्नत भारी जल रिएक्टर पर एक दिवसीय सेमिनार सम्पन्न

श्रीमाली समाज करेगा श्रीमाली ओलंपिक का आयोजन

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उदयपुर जिले को दी सौगात

पेसिफिक डेन्टल कॉलेज के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

हिन्दमेटल भारत में खनिज अन्वेषण के लिए उन्नत इलेक्ट्रोमैग्नेटिक टेक्नोलॉजी का उपयोग करने वाली देश की...