फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवाल 2025 सीजन-4

उदयपुर : फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवाल 2025 सीजन-4 में गुरुवार को खेले गए 40 वर्ष से कम आयु वर्ग के मुकाबले से पूर्व फील्ड क्लब सचिव उमेश मनवानी, उपाध्यक्ष भूपेंद्र श्रीमाली औऱ उद्योगपति देवेंद्र जावलिया ने टॉस कर मैच का शुभारंभ किया। पहले मुकाबले में 22 यार्ड्स ने जिम वॉरियर को 76 रनों से हराया। मुकाबले में 22 यार्ड्स  ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 6 ओवर में वैभव गोदावत के नाबाद अर्धशतक 50 रन और जागृत के 30 रनों की बदौलत 131 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में जिम वॉरियर्स की टीम निर्धारित 6 ओवर में 55 रन ही बना सकी। जिम वॉरियर्स की ओर से लव दाहीमा ने 36 रनों का योगदान दिया। एक तरफा मुकाबले में वैभव गोदावत को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पारितोषिक वितरण में फील्ड क्लब के कोषाध्यक्ष गौरव सिंघवी, एग्जीक्यूटिव कमिटी के मेंबर्स अमित कोठारी, ध्रुवी नलवाया, कविता कुमावत, भानु प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।


40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मुकाबले में 22 यार्ड्स ने एफसी वारियर्स को 5 विकेट से हराया। एफसी वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 67 रनों का स्कोर बनाया। भानु प्रताप सिंह ने 39 रन एवं गौरव सिंघवी ने 23 रनों का योगदान दिया। 22 यार्ड्स की ओर से शुभम डांगी ने 2 विकेट प्राप्त किये। जवाब में 22 यार्डस ने निर्धारित लक्ष्य को 3.3 ओवर में हासिल कर लिया। शुभम डांगी ने नाबाद 49 रन और अंकित शर्मा ने 18 रनों का योगदान दिया। शुभम डांगी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पारितोषिक वितरण में पंकज कनेरिया, सुलभ धर्मावत, गौरव व्यास और जितेश वनवारिया मौजूद थे।

Related posts:

गीतांजली यूनिवर्सिटी में कॉन्वोकेशन - 2024 का भव्य आयोजन

श्रीमाली समाज क्रिकेट टूर्नामेंट — दवे एक्सपोर्टस और टीम गरूडा पहुंची फाईनल में

देबारी फायर सेफ्टी की तत्परता से टली बड़ी घटना

डूबते को बचाने वाला दिव्यांग मुकेश पुरस्कृत

एसबीआई ने भेंट की नारायण सेवा को स्कूल बस

संवत्सरी आत्म-समीक्षा का पर्व

जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन पर कार्यशाला

कानोड़ मित्र मंडल के वार्षिक चुनाव 19 को

झीलों की नगरी की झरना पार करेगी इंग्लिश चैनल

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा बिछड़ी में किसान सम्मेलन आयोजित

Hindustan Zinc awarded at the 5th TIOL Taxation Awards 2024 for Outstanding Tax Transparency

हिंदुस्तान जिंक ने मात्र 1 वर्ष में 0.8 मिलियन गीगाजूल से अधिक ऊर्जा बचत की