वीआईएफ़टी में फि़ल्मी सितारों का जमघट

वेब सीरीज़ प्रमोशन के लिए उदयपुर आये एक्ट्रेस आसमा सैयद और डायरेक्टर दुष्यंतप्रतापसिंह
उदयपुर।
वेंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ़ फै़शन टैक्नॉलोजी एंड मास कम्यूनिकेशन के पत्रकारिता विभाग द्वारा बुधवार को फि़ल्म प्रमोशन इवैंट का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में गुरूवार से वीआईएफटी के वार्षिक फैशन शो इल्युमिनाती-23 के प्री ऑडिशन होंगे जो तीन दिन तक जारी रहेंगे। यह युवाओं के लिए फैशन जगत में आगे बढऩे का एक बड़ा प्लेटफार्म है।
बुधवार को बॉलीवुड की हालिया रिलीज़ बहुचर्चित वेब सीरीज़ ‘आई एम अनयूज्ड’ के प्रमोशन के लिए सीरिज की लीड एक्ट्रेस आसमा सैयद, लीड एक्टर रवि कोठारी और डायेक्टर दुष्यंतप्रतापसिंह उदयपुर पहुंचे। वीआईएफ़टी कैम्पस में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने पत्रकारों से रूबरू होकर सीरीज़ में उठाए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर साई तिरूपति यूनिवर्सिटी के चैयरपर्सन आशीष अग्रवाल, सीईओ श्रीमती शीतल अग्रवाल, वीआईएफटी की डायरेक्टर डॉ. रिमझिम गुप्ता तथा प्रिंसिपल विप्रा सुखवाल मौजूद रहे।


डायरेक्टर दुष्यंतप्रतापसिंह ने कहा कि कोई भी दर्शक फिल्म का रिव्यू करता है, आपके काम की सराहना करता है तो उसका धन्यवाद करना चाहिए। ओटीटी एक ऐसा मंच है जिसमें खुद को कुछ कर दिखाने, साबित करने का मौका मिलता है। आज के समय में खुद को आकने का यह सबसे सर्वोत्तम माध्यम है। उन्होंने कहा कि इसमें सब कुछ संभव होने के बावजूद यह पैसा कमाने या कमाई का जरिया नहीं हो सकता। जो लोग ऐसा सोचते हैं वे गलत सोचते हैं। कमाई का माध्यम आज भी सिनेमा ही है और कल भी सिनेमा ही रहेगा। फिल्मों में बढ़ते बोल्ड सीन के चलन और उसके नकारात्मक और दुष्प्रभावों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी के आधार पर यह सब करना पड़ता है लेकिन उसमें ध्यान रखना जरूरी है कि समाज में इसका नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़े।
उन्होंने बताया कि कनीज़, इश्क किल्स, यारों का टशन, एक मीरासन, जिंदगी की महक और शुभरात्रि जैसे सीरियल्स के ज़रिए बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान क़ायम करने वाली आसमा लीक से हटकर काम करने के लिए जानी जाती हैं। फ़ुकरे रिटन्र्स, मरदानी 2, क्रिमिनल जस्टिस, योर ऑनर, द गोन गेम, स्टेट ऑफ़ सिएज, शूरवीर और त्राहिमाम् जैसी फिल्मों और वेब सीरिज़ के ज़रिए बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान क़ायम करने वाले रवि कोठारी अपने दमदार अभियनय के लिए जाने जाते हैं। ख़ासतौर पर क्राइम वल्र्ड नामक सीरियल में निभाए गए, उनके इन्वेस्टिगेटर ऑफि़सर के रोल में वे युवाओं में ख़ासे चर्चित हैं। इस मौके पर अभिनेता मुश्ताक ख़ान, राजकुमार कन्नौजिया और सीरीज के बाकी कलाकार भी मौजूद थे।

Related posts:

108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के आयोजन शुरू

Hindustan Zinc inks ₹85-Crore MoU with Rajasthan Heritage Authority

आईडीबीआई बैंक ने भेंट की नारायण सेवा संस्थान को ऐनेस्थीसिया मशीन

एमपीयूएटी के कुलपति डॉ. कर्नाटक आईएयूए के महासचिव निर्वाचित

देश के तीन राज्यों के नंदघरों में वेदांता का डिजिटल ई-लर्निंग मॉड्यूल प्रारंभ

मुख्यमंत्री ने उदयपुर के लाभार्थियों से किया संवाद

हिन्दुस्तान जिंक के निदेशक मंडल ने भारत के पहले जिंक टेलिंग्स रीप्रोसेसिंग प्लांट को दी मंजूरी, सस्ट...

पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा में जन्मजात दिल के छेद का सफल इलाज

महाराणा अमरसिंह प्रथम की 465वीं जयन्ती

आचार्य भिक्षु एक महान प्रबंधक थे: साध्वी डॉ. परमप्रभा

पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा बेस्ट मेडिकल कॉलेज अवार्ड से सम्मानित

पेसिफिक क्रिकेट टूर्नामेन्ट 2023 सम्पन्न