आरएसएमएम पेंशनर्स वेलफेयर सोसायटी की पहली आम सभा संपन्न

सोसायटी की अबतक की गतिविधियों और आगामी योजनाओ पर डाला प्रकाश

श्री झामेश्वर महादेव के जयघोष और स्नेहभोज के साथ पूरा हुआ आयोजन

उदयपुर। आरएसएमएम पेंशनर्स वेलफेयर सोसायटी की पहली आमसभा आयोजित की गई। श्री झामेश्वर महादेव की कृपा एवं आभार मानते हुए शुरू की गई सभा में भारी संख्या में सेवानिवृत्त कर्मचारी शामिल हुए। इस प्रथम आमसभा में सोसायटी के अध्यक्ष एल. सी. जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेशकुमार माली, महासचिव हेमंत त्रिवेदी, वरिष्ठ सदस्य आर. सी. कुमावत, आर. एन. मौर्या, जोधपुर के सी. एस. शर्मा और एस. सी. माथुर ने अपने विचार रखे साथ ही सोसायटी की अभी तक कि गतिविधियों व आगामी भावी योजनाओ पर प्रकाश डाला।


सोसायटी की गतिविधियां की जानकारी देते हुए महासचिव हेमंत त्रिवेदी ने बताया कि सोसायटी ने आरएसएमएम के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आरजीएचएस और पेंशन योजनाओं का लाभ दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कैसे सोसायटी ने कई कर्मचारियों को उनकी पेंशन संबंधी समस्याओं का समाधान करने में मदद की है। अध्यक्ष एल. सी. जोशी ने कहा कि सोसायटी का मुख्य उद्देश्य आरएसएमएम के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के हितों की रक्षा करना और उन्हें सामाजिक, आर्थिक और स्वास्थ्य संबंधी सहायता प्रदान करना है। सोसायटी आने वाले समय में स्वास्थ्य शिविर, सामाजिक कार्यक्रम और अन्य गतिविधियों का आयोजन करेगी। उपाध्यक्ष्य के सी शर्मा ने ईपीएफओ हायर पेंशन योजना पर जरुरी जानकारी दी एवं कहा कि सोसायटी को हमेशा गैर राजनैतिक रखा जाएगा और साथ ही सामाजिक कार्यो के लिए सरोकार रखते हुए मिलजुल कर सोसायटी को मजबूत बनाना हे। कोषाध्य्क्ष सी. एल. पूर्बिया ने सोसायटी के रजिस्ट्रशन से लेकर बैंक में खाता खुलवाने तक की प्रक्रिया से अवगत कराते हुए बताया कि सोसायटी का रजिस्ट्रेशन तो चुका है, आगामी कुछ ही दिनों में बैंक खाता भी ऑपरेट हो जाएगा।
आर. सी. कुमावत के प्रस्ताव पर उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि निश्चित रूप से सोसायटी के कार्यकारणी सदस्यों ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए दोनों योजनाएं लागू करने के लिए दिन-रात हर संभव प्रयास किए हैं। अत: पूरी कार्यकारणी के सदस्यों का सम्मान करना उचित होगा। इस दौरान उपस्थित वरिष्ठ सदस्यों के हाथों कार्यकारणी के सदस्यों का पगड़ी और उपरना पहनाकर सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने सोसायटी के प्रयासों की सराहना की और आशा व्यक्त की कि यह उनके हितों की रक्षा करने के लिए आगे भी काम करती रहेगी। अंत में सभी सदस्यों ने सोसायटी के उपाध्यक्ष देवनारायण धाबाई द्वारा निशुल्क उनकी वाटिका उपलब्ध कराने पर आभार व्यक्त किया। झामेश्वर महादेव के जयघोष और स्नेहभोज के साथ सभा सम्पन्न हुई।

Related posts:

WOBBLE DISPLAYS MAKES HISTORY WITH INDIA'S BIGGEST EVER TELEVISION: THE WOBBLE MAXIMUS SERIES 116.5-...

राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता का उदयपुर में भव्य स्वागत

होली चातुर्मास पर किया मर्यादा पत्र का वाचन, साध्वी प्रमुखा को दी श्रद्धांजली

कन्हैयालाल हत्याकांड के मुख्य गवाह से मिली वसुंधरा राजे

Hindustan Zinc Certifies as a ‘Great Place to Work’ for the fifth time in a row

ट्रेजर टाउन में दीप यज्ञ का आयोजन

लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ बस से मायरा की रस्म अदा करने बहन के घर पहुंचे तो देखकर दंग रह गए पूर्व राजा-महा...

नारायण सेवा संस्थान के कोयंबटूर शिविर में 1 हजार से ज्यादा दिव्यांग आए 600 का लिया मेजरमेंट

ट्रेण्ड्स ने ब्राण्ड न्यू विंटर वियर लाइन कलेक्शन लांच किया

एनीमिया जागरूकता कार्यक्रम में दी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी

राजस्थान में हर बारह व्यक्ति में से एक को किड्नी की समस्या

ओसवाल सभा महिला प्रकोष्ठ का शुभारंभ