अब होगा त्योहार से पहले एक और धमाकेदार त्योहार

बिग बिलियन डेज़ से पहले ऑफर्स पर प्री-बुकिंग की सुविधा शुरू
उदयपुर
। फ्लिपकार्ट ने 16 अक्टूुबर से शुरू होने जा रही अपनी धमाकेदार फेस्टिव सीजऩ सेल ‘द बिग बिलियन डेज़’ की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। इस फ्लैगशिप सेल-इवेंट के दौरान लाखों विक्रेता, कारीगर और ब्रैंड्स एक साथ फ्लिपकार्ट के मंच पर जुडक़र ग्राहकों के लिए 250 मिलियन से भी ज्योदा उत्पादों की पेशकश करेंगे। इस सेल इवेंट से पहले ही, फ्लिपकार्ट ग्राहकों को अपने मनपसंद उत्पादों की प्री-बुकिंग करने और अपनी शॉपिंग कार्ट तैयार करने का अवसर लेकर आया है। फ्लिपकार्ट पर प्री-बुक स्टोर 11 से 14 अक्टूबर तक जारी रहेगा खुल रहा है। इस दौरान ग्राहक मात्र 1 रु के न्यूनतम खर्च के बदले अपने ऑर्डर कर सकते हैं। इस तरह, उन्हें मिलेगा अपने पसंदीदा उत्पादों की पहले से बुकिंग करने का मौका ताकि स्टॉक खत्म होने पर निराशा से बचा जा सके। अपने मनपसंद उत्पादों की बुकिंग कन्फर्म होने के बाद वे द बिग बिलियन डेज़ के पहले दिन 16 अक्टूबर को दोबारा प्लेंटफार्म से जुडक़र अपनी शेष राशि जमा करवा सकेंगे। भुगतान विभिन्न पेमेंट विकल्पों के जरिए ऑनलाइन या कैश-ऑन-डिलीवरी आधार पर किया जा सकता है।
नंदिता सिन्हा, वाइस-प्रेसीडेंट – इवेंट्स, एंगेजमेंट एंड मर्चेंडाइज़गि, फ्लिपकार्ट ने कहा कि इस बार द बिग बिलियन डेज़ के दौरान हम भारतीय उपभोक्ताओं के लिए कई तरह नई पहल करने जा रहे हैं और प्री-बुक स्टोर ऐसा ही एक प्रयास है। हमें यकीन है कि इससे ग्राहकों के शॉपिंग अनुभव पहले से बेहतर बनेंगे। साथ ही, ग्राहकों को द बिग बिलियन डेज़ ऑफर्स की झलक भी मिलेगी और सिर्फ 1 रु का भुगतान कर वे अपनी खरीदारी की प्लानिंग कर सकते हैं। उद्योग की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल फेस्टिव सीजऩ शॉपिंग के दौरान ग्राहकों की तरफ से भारी मांग होने की संभावना जताई जा रही है और इस बार 40 से 50 मिलियन शॉपर्स ऑनलाइन आ रहे हैं। इनमें एमएसएमई, विक्रेता, कारीगर, बुनकर और हस्तशिल्प निर्माता शामिल हैं जो फेस्टिवल की मांग के मद्देनजर जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हैं और यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि सभी तरह की सावधानियों का पूरी तरह से पालन हो।
जगजीत हरोड़े, सीनियर डायरेक्टर एवं हैड मार्केटप्लेस, फ्लिपकार्ट ने बताया कि हमारे विक्रेता भागीदार भारतीय ग्राहकों के लिए उत्पादों की ढेरों वैरायटी उपलब्ध कराने के लिए तत्परता से जुटे हैं। ग्राहकों की मांग को समझकर हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे विक्रेताओं के पास अवसरों का लाभ उठाने की पूरी क्षमता हो तथा वे इस त्योंहारी सीजऩ के मद्देनजर ग्राहकों की जरूरतों को भी कुशलतापूर्वक पूरा कर सकें। प्री-बुक स्टोर विक्रेताओं, कारीगरों तथा बुनकरों को यह पहले से समझने में मदद करेगा कि भारत क्या चाहता है और इस तरह बिग बिलियन डेज़ इवेंट उनके लिए त्योहारी उल्लास जुटाने का माध्यम बनेगा।

Related posts:

Nexus Malls, a leader in Indian Retail, Reveals New Brand Identity

HDFC Bank Backs Community Platform for Active Agers – WalkAbout

वित्तीय वर्ष 25 में वेदांता का मुनाफ़ा 172 फीसदी बढ़कर रु. 20,535 करोड़ पर पहुंचा

JK Tyre & Industries ropes in Narain Karthikeyan as Brand Ambassador

भारतीय म्यूचुअल फंड उद्योग में तेजी से बढऩे की क्षमता  : दीपक एस पारेख

फ्लिपकार्ट ने उद्योग के पहले स्मार्ट अपग्रेड और प्रोडक्ट एक्सचेंज प्रोग्राम का विस्तार किया

India’s First Autonomous (Level 1) Premium SUV - MG GLOSTER launched

हिंदुस्तान जिंक की समाधान परियोजना से जुड़े किसानों ने जावर में मनाया विश्व पशु कल्याण दिवस

एचडीएफसी बैंक की नई शाखा का शुभारंभ

दरीबा स्मेल्टिंग कॉम्प्लेक्स को ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल द्वारा फाइव-स्टार रेटिंग

HDFC Bank AdvisesCitizens About Actions To Take Post ADigital Fraud Incident

वेदांता ने हिन्दुस्तान जिंक के कर्मचारी और व्यापारिक भागीदार कोविड योद्धा को किया सम्मानित