फ्लिपकार्ट ने सस्टेनेबल वैल्यू चेन को दी मजबूती

उदयपुर : भारत की स्‍वदेशी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने आगामी त्‍योहारी सीज़न और बिग बिलियन डेज़ को ध्‍यान में रखकर अपने डिलीवरी फ्लीट में 2000 से ज्‍यादा इलैक्ट्रिक वाहन शामिल किए हैं। कंपनी द्वारा इस साल जुलाई से अपनी सप्‍लाई चेन से सिंगल-यूज़ प्‍लास्टिक को हटाने के बाद से फ्लिपकार्ट के 75%से ज्‍यादा विक्रेताओं के शिपमेंट्स अब सस्‍टेनेबल पैकेजिंग के जरिए भेजे जा रहे हैं जो कि जुलाई 2020 की तुलना में 20 गुना बढ़ोतरी है और इसमें भारतभर की 70 से ज्‍यादा फैसिलिटीज़ शामिल हैं।

महेश प्रताप सिंह, हैड – सस्‍टेनेबिलिटी एवं सोशल रिस्‍पॉन्सिबिलिटी, फ्लिपकार्टने कहा, ”त्‍योहारी सीज़न सभी हितधारकों के लिए मूल्य सृजन तथा प्रगति करने का समय होता है और हम अपने ग्राहकों के साथ किए सस्‍टेनेबल फेस्टिव सीज़न के वायदे को साकार करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं। फ्लिपकार्ट टीमें यह सुनिश्चित करने के लिए एकजुट हुई हैं कि इस त्‍योहारी सीज़न के दौरान, हमारे हजारों डिलीवरी एग्‍ज़ीक्‍युटिव्‍स देशभर के 90 शहरों में हजारों पिनकोडों पर 2000 से ज्‍यादा इलैक्ट्रिक वाहनों के जरिए डिलीवरी करें, जो कि वास्‍तव में, अपने लास्‍ट माइल फ्लीट के 100% इलैक्ट्रिफिकेशन के हमारे सफर में हम सभी के लिए गर्व का अवसर है। इनमें से कुछ शहरों में शामिल हैं दिल्‍ली/एनसीआर, मुंबई, चेन्‍नई, वैधान, हैदराबाद, विदिशा, शाजापुर, झाबुआ, पुणे, सोनई, मैसूर, रामपुर, फरीबदाबाद, ठाणे आदि शामिल हैं तथा जैसे-जैसे हम अपने कामकाज के सभी पहलुओं में सस्‍टेनेबिलिटी को जोड़ रहे हैं, उस हिसाब से और भी कई शहर इसमें जुड़ रहे  हैं।”

फ्लिपकार्ट के स्‍तर पर यह बदलाव इसकी विभिन्‍न टीमों के प्रयासों का परिणाम है जो कि अपने सैलर पार्टनर्स के साथ इस बारे में तालमेल के साथ काम कर रही हैं और इसके चलते धीरे-धीरे सस्‍टेनेबल पैकेजिंग विकल्‍पों को अपनाने में मदद मिली है। सस्‍टेनेबल पैकेजिंग विकल्‍पों को सैलर पार्टनर्स के साथ मिलकर कस्‍टमाइज़ किया गया जिससे वे अलग-अलग उत्‍पाद श्रेणियों के लिए टिकाऊपन के साथ-साथ आकार संबंधी सीमाओं और कीमतों के मोर्चे पर कुशलता की कसौटियों पर भी खरे उतर सकें। इन 2000 इलैक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहनों को देशभर के 90 शहरों में तैनात किया गया है और ये इस त्‍योहारी सीज़न के दौरान सस्‍टेनेबल डिलीवरी करते हुए मुस्कुराहटों की डिलीवरी करेंगे। इससे पहले, इस वर्ष के शुरू में कंपनी द्वारा 2030 तक अपने सप्‍लाई चेन फ्लीट में 25,000 इलैक्ट्रिक वाहनों को शामिल करने और 100%इलैक्ट्रिक मोबिलिटी की प्रतिबद्धता जाहिर की गई थी। कंपनी ने द क्‍लाइमेट ग्रुप के ईवी100 कैम्‍पेन के साथ तालमेल के चलते यह कदम उठाया है।

Related posts:

Vedanta’s 3D Strategy to Double Company Size through Demerger, Diversification & Deleveraging

अनाथालय, वृद्धाश्रम और आश्रयगृहों की मदद के लिए जेके तायलिया फाउंडेशन की शुरूआत

Hindustan Zinc’s Kayad Mine wins Golden Peacock Environment Management Award 2021

विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में जिंक ने जीते चार पुरस्कार

Indira IVFcrosses key milestone of 75000 successful IVF pregnancies

वेदांता के सामाजिक परिवर्तन को प्रदर्शित करेगा ‘फॉर बेटर कल‘ वीडियो अभियान

HDFC Bank integrates with Government of India’s National Agriculture Market (e-NAM) to reach over 1....

पारस हेल्थकेयर का आगरा में कोई अस्पताल नहीं

फ्लिपकार्ट के सेलर कॉन्क्लेव से 4,500 से ज्यादा विक्रेता सशक्त हुए

Vishwaraj Sugar Industries Ltd to Produce Pharmaceutical Grade Sugar

फिक्की और ओयो ने मिलकर पहली बार हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के लिए ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत की

Vedanta NandGhar bags the "CSR Shining Star Award"