फ्लिपकार्ट ने भारतीय सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित कर रहे राखी शिल्पियों का किया सम्मान

उदयपुर :  भारत का घरेलू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट सेलर्स का समर्थन करने और देश के लाखों ग्राहकों तक उनकी पहुंच को विस्तार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस साल रक्षाबंधन के मौके पर फ्लिपकार्ट ने ऐसे उद्यमियों की सफलता की प्रेरणादायक कहानियों को सबके सामने रखा है, जिन्होंने फ्लिपकार्ट के समर्थन से अपने सपनों को साकार किया है। यह पर्व भाई-बहनों के बीच रक्षा एवं प्रेम के शाश्वत बंधन का उत्सव है। साथ ही यह उन अनगिनत उद्यमियों के समर्पण एवं कठिन परिश्रम का भी उत्सव है, जो इस त्योहार के लिए विविध प्रकार की राखियां तैयार करते हैं।

यहां ऐसे ही प्रेरणादायक उद्यमियों की कुछ कहानियां हैं, जिनमें से एक हैं नकुल विजय। नकुल विजय ड्रीमिका के संस्थापक है। उन्होंने ई-कॉमर्स की दुनिया में अपने सफर की शुरुआत 2023 में की थी, जब उन्होंने फ्लिपकार्ट पर राखियों की पेशकश की। यहीं से उनके कारोबार में व्यापक बदलाव आया। उनके साथ-साथ समीर रजनी की सफलता की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। देवदीप के समीर रजनी ने पारंपरिक राखियों की कला को फ्लिपकार्ट के माध्यम से देशभर के ग्राहकों के समक्ष प्रस्तुत करते हुए अपने कारोबार को क्रांतिकारी तरीके से आगे बढ़ाया है।

जीवंत शहर जयपुर के नकुल विजय ने अपनी दूरगामी सोच के साथ ड्रीमिका को आगे बढ़ाया है। उन्होंने ई-कॉमर्स की दुनिया में अपनी खास पहचान बना ली है, विशेष रूप से राखियों के मामले में। कॉलेज के दिनों में ही उद्यमिता में कदम रखने वाले नकुल ने शुरुआत में होम एंड वॉल डेकोर जैसे गिफ्ट आइटम्स पर फोकस किया था। हालांकि, 2023 में उन्होंने फ्लिपकार्ट के साथ ऑनलाइन मार्केटप्लेस में कदम रखा और ड्रीमिका की राखियों की रेंज पेश की। यह कदम उनके जीवन में उल्लेखनीय सफलता का माध्यम बना।

ड्रीमिका फ्लिपकार्ट पर राखी के सबसे बड़े सेलर्स में से है। अपनी शुरुआत से अब तक इसने तीन गुना वृद्धि की है। 34 सदस्यों की टीम के साथ नकुल को इस साल पूरे देश में पहुंच बढ़ाते हुए 1 लाख राखियां बिकने की उम्मीद है। उनकी सफलता में फ्लिपकार्ट के मैनेजमेंट की तरफ से मिले समर्थन और मजबूत वेयरहाउसिंग सुविधा का बड़ा योगदान रहा। इससे उन्हें भारत के पांच राज्यों में अपने प्रोडक्ट को स्टॉक करने की सुविधा मिली। नकुल की राखियों को उनकी गुणवत्ता और अनूठे डिजाइन के लिए जाना जाता है। इनमें बहुत मांग में रहने वाली पीकॉक मोटिफ और चॉकलेट के साथ वाले गिफ्टिंग कॉम्बो शामिल हैं। इनसे त्योहारी सीजन के दौरान लोगों की विभिन्न जरूरतों को पूरा कर पाना संभव होता है।

Related posts:

एपिरॉक इंडिया ने उदयपुर में खोली सर्विस एकेडमी, खनन में महिला इंजीनियरों को मिलेगा प्रशिक्षण
हिन्दुस्तान जिंक प्रधान कार्यालय में 72वां गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित
पांच माह के बच्चे के सिर की गांठें व सिर में भरे पानी का सफल ऑपरेशन
Hindustan Zinc celebrates International Day of Girl Child with 1500 students across Rajasthan
हिंदुस्तान जिंक को सस्टेनेबल प्रेक्टिस के लिए भारतीय खान ब्यूरो से 5-स्टार रेटिंग
हिन्दुस्तान जिंक प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों को बोनस एवं एक्सग्रेसीया की घोषणा
जेके ग्रुप की कंपनियों का पूरे भारत में व्यापक रक्तदान अभियान
Hindustan Zinc commits to CEO Water Mandate
KDM founder N D Mali honoured with Bharat Gaurav Award
इंदिरा आईवीएफ एक लाख आईवीएफ को सफल बनाने वाली पहली स्पेशियाल्टी चेन बनी
Hindustan Zinc inaugurates classroom in Merta school
एचडीएफसी बैंक परिवर्तन ने कौशल विकास कार्यक्रमों के माध्यम से 3.25 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *