फ्लिपकार्ट ने भारतीय सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित कर रहे राखी शिल्पियों का किया सम्मान

उदयपुर :  भारत का घरेलू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट सेलर्स का समर्थन करने और देश के लाखों ग्राहकों तक उनकी पहुंच को विस्तार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस साल रक्षाबंधन के मौके पर फ्लिपकार्ट ने ऐसे उद्यमियों की सफलता की प्रेरणादायक कहानियों को सबके सामने रखा है, जिन्होंने फ्लिपकार्ट के समर्थन से अपने सपनों को साकार किया है। यह पर्व भाई-बहनों के बीच रक्षा एवं प्रेम के शाश्वत बंधन का उत्सव है। साथ ही यह उन अनगिनत उद्यमियों के समर्पण एवं कठिन परिश्रम का भी उत्सव है, जो इस त्योहार के लिए विविध प्रकार की राखियां तैयार करते हैं।

यहां ऐसे ही प्रेरणादायक उद्यमियों की कुछ कहानियां हैं, जिनमें से एक हैं नकुल विजय। नकुल विजय ड्रीमिका के संस्थापक है। उन्होंने ई-कॉमर्स की दुनिया में अपने सफर की शुरुआत 2023 में की थी, जब उन्होंने फ्लिपकार्ट पर राखियों की पेशकश की। यहीं से उनके कारोबार में व्यापक बदलाव आया। उनके साथ-साथ समीर रजनी की सफलता की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। देवदीप के समीर रजनी ने पारंपरिक राखियों की कला को फ्लिपकार्ट के माध्यम से देशभर के ग्राहकों के समक्ष प्रस्तुत करते हुए अपने कारोबार को क्रांतिकारी तरीके से आगे बढ़ाया है।

जीवंत शहर जयपुर के नकुल विजय ने अपनी दूरगामी सोच के साथ ड्रीमिका को आगे बढ़ाया है। उन्होंने ई-कॉमर्स की दुनिया में अपनी खास पहचान बना ली है, विशेष रूप से राखियों के मामले में। कॉलेज के दिनों में ही उद्यमिता में कदम रखने वाले नकुल ने शुरुआत में होम एंड वॉल डेकोर जैसे गिफ्ट आइटम्स पर फोकस किया था। हालांकि, 2023 में उन्होंने फ्लिपकार्ट के साथ ऑनलाइन मार्केटप्लेस में कदम रखा और ड्रीमिका की राखियों की रेंज पेश की। यह कदम उनके जीवन में उल्लेखनीय सफलता का माध्यम बना।

ड्रीमिका फ्लिपकार्ट पर राखी के सबसे बड़े सेलर्स में से है। अपनी शुरुआत से अब तक इसने तीन गुना वृद्धि की है। 34 सदस्यों की टीम के साथ नकुल को इस साल पूरे देश में पहुंच बढ़ाते हुए 1 लाख राखियां बिकने की उम्मीद है। उनकी सफलता में फ्लिपकार्ट के मैनेजमेंट की तरफ से मिले समर्थन और मजबूत वेयरहाउसिंग सुविधा का बड़ा योगदान रहा। इससे उन्हें भारत के पांच राज्यों में अपने प्रोडक्ट को स्टॉक करने की सुविधा मिली। नकुल की राखियों को उनकी गुणवत्ता और अनूठे डिजाइन के लिए जाना जाता है। इनमें बहुत मांग में रहने वाली पीकॉक मोटिफ और चॉकलेट के साथ वाले गिफ्टिंग कॉम्बो शामिल हैं। इनसे त्योहारी सीजन के दौरान लोगों की विभिन्न जरूरतों को पूरा कर पाना संभव होता है।

Related posts:

Hindustan Zinc Championing Grassroots Women Leadership Through Sakhi Project

JK Tyre’s continues resilient performance in Q1FY22, Consolidated revenues up by 130%

Hindustan Zinc Organizes AIDS Awareness Session across Six Locations

हिंदुस्तान जिंक के सीईओ अरूण मिश्रा ने केयर्न पिंक सिटी हाफ मैराथन में लिया हिस्सा, एक घंटा बीस मिनट...

Vedanta’s Hindustan Zinc sets-up state-of-the-art ‘field hospital’ to fight against COVID in Rajasth...

नई निसान मैग्नाइट कन्सेप्ट की डिजाइन प्रेरणा का खुलासा

हिंदुस्तान जिंक ने अल्ट्रा-रनर सूफिया सूफी को बनाया ब्रांड एंबेसडर

लेग्रांड कम्पनी द्वारा उदयपुर में देश का पहला इलेक्ट्रीशियन जॉब फेयर

Zinc wins CII-Dxaward for ‘Best Practice in Digital Transformation 2021’

विश्वराज शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड फार्मास्युटिकल ग्रेड चीनी का उत्पादन करेगी

इंटीग्रा टेलीकम्युनिकेशन एंड सॉफ्टवेयर कंपनी स्पोट्र्स सॉफ्टवेयर लॉन्च करेगी

हिन्दुस्तान जिंक सीआईआई-आईटीसी कॉर्पोरेट ऐक्सीलेंस सस्टेनेबिलिटी अवार्ड 2020 से पुरस्कृत