फ्लिपकार्ट ने भारतीय सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित कर रहे राखी शिल्पियों का किया सम्मान

उदयपुर :  भारत का घरेलू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट सेलर्स का समर्थन करने और देश के लाखों ग्राहकों तक उनकी पहुंच को विस्तार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस साल रक्षाबंधन के मौके पर फ्लिपकार्ट ने ऐसे उद्यमियों की सफलता की प्रेरणादायक कहानियों को सबके सामने रखा है, जिन्होंने फ्लिपकार्ट के समर्थन से अपने सपनों को साकार किया है। यह पर्व भाई-बहनों के बीच रक्षा एवं प्रेम के शाश्वत बंधन का उत्सव है। साथ ही यह उन अनगिनत उद्यमियों के समर्पण एवं कठिन परिश्रम का भी उत्सव है, जो इस त्योहार के लिए विविध प्रकार की राखियां तैयार करते हैं।

यहां ऐसे ही प्रेरणादायक उद्यमियों की कुछ कहानियां हैं, जिनमें से एक हैं नकुल विजय। नकुल विजय ड्रीमिका के संस्थापक है। उन्होंने ई-कॉमर्स की दुनिया में अपने सफर की शुरुआत 2023 में की थी, जब उन्होंने फ्लिपकार्ट पर राखियों की पेशकश की। यहीं से उनके कारोबार में व्यापक बदलाव आया। उनके साथ-साथ समीर रजनी की सफलता की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। देवदीप के समीर रजनी ने पारंपरिक राखियों की कला को फ्लिपकार्ट के माध्यम से देशभर के ग्राहकों के समक्ष प्रस्तुत करते हुए अपने कारोबार को क्रांतिकारी तरीके से आगे बढ़ाया है।

जीवंत शहर जयपुर के नकुल विजय ने अपनी दूरगामी सोच के साथ ड्रीमिका को आगे बढ़ाया है। उन्होंने ई-कॉमर्स की दुनिया में अपनी खास पहचान बना ली है, विशेष रूप से राखियों के मामले में। कॉलेज के दिनों में ही उद्यमिता में कदम रखने वाले नकुल ने शुरुआत में होम एंड वॉल डेकोर जैसे गिफ्ट आइटम्स पर फोकस किया था। हालांकि, 2023 में उन्होंने फ्लिपकार्ट के साथ ऑनलाइन मार्केटप्लेस में कदम रखा और ड्रीमिका की राखियों की रेंज पेश की। यह कदम उनके जीवन में उल्लेखनीय सफलता का माध्यम बना।

ड्रीमिका फ्लिपकार्ट पर राखी के सबसे बड़े सेलर्स में से है। अपनी शुरुआत से अब तक इसने तीन गुना वृद्धि की है। 34 सदस्यों की टीम के साथ नकुल को इस साल पूरे देश में पहुंच बढ़ाते हुए 1 लाख राखियां बिकने की उम्मीद है। उनकी सफलता में फ्लिपकार्ट के मैनेजमेंट की तरफ से मिले समर्थन और मजबूत वेयरहाउसिंग सुविधा का बड़ा योगदान रहा। इससे उन्हें भारत के पांच राज्यों में अपने प्रोडक्ट को स्टॉक करने की सुविधा मिली। नकुल की राखियों को उनकी गुणवत्ता और अनूठे डिजाइन के लिए जाना जाता है। इनमें बहुत मांग में रहने वाली पीकॉक मोटिफ और चॉकलेट के साथ वाले गिफ्टिंग कॉम्बो शामिल हैं। इनसे त्योहारी सीजन के दौरान लोगों की विभिन्न जरूरतों को पूरा कर पाना संभव होता है।

Related posts:

कैटरपिलर और द कैटरपिलर फाउंडेशन ने कोविड-19 राहत कार्यों के लिए 3.4 मिलियन डॉलर का दान किया

Colgate is the official Smile Partner for 6 teams in Dream11 IPL 2020

हाउस ऑफ तिलोई की उदयपुर में चिकनकारी प्रदर्शनी ‘समहिता’ 13 से

10 वर्षों में वेदांता द्वारा सरकारी कोष में 2.74 लाख करोड़ रुपये से अधिक का योगदान

Seagram’s 100 Pipersis‘Now Funding Tomorrow’ with the Launch of India’s First NFT dedicated to Tree ...

Sachin Bansal’s Navi Mutual Fund launches Navi Nifty 50 Index Fund with Lowest Expense Ratio, NFO is...

माउंटेन ड्यू आईस भारत में लॉन्च

Zinc Football outshines FC Goa in Under-18 friendly encounter

Maha Kumbh Mela 2025 - Flipkart showcases UP’s rich heritage under One District One Product (ODOP) p...

HDFC Bankissues India’s first Electronic Bank Guarantee

हिन्दुस्तान जिंक राजपुरा दरीबा काॅम्प्लेक्स में 49वें माइंस सुरक्षा सप्ताह के तहत् कार्यशाला आयोजित

स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में सिम्स की अनूठी उपलब्धि