फ्लिपकार्ट ने किया त्योंहारी सीज़न का आगाज़

उदयपुर : भारत के स्‍वदेशी ई-कॉमर्स मार्केटप्‍लेस फ्लिपकार्ट ने अपने सबसे प्रमुख इवेंट – द बिग बिलियन डेज़का आयोजन आगामी 7 से 12 अक्‍टूबर के दौरानकरने की आज घोषणा के साथ ही देश में त्‍योहारी सीज़न का आगाज़ कर दिया है। छह दिनों तक चलने वाले इस शॉपिंग उत्‍सव के दौरान, लाखों उपभोक्‍ताओं समेत विक्रेताओं, लघु व्‍यवसायों, कारीगरों, किराना स्‍टोर्स, ब्रैंड्स तथा ई-कॉमर्स इकोसिस्‍टम पार्टनर्स को फेस्टिवल सीज़न का उल्‍लास जी-भरकर अनुभव करने का मौका मिलेगा। पहली बार, नॉन-प्‍लस ग्राहकों को फ्लिपकार्ट ऍप पर अपने 50 अर्जित सुपरकॉइन्‍स को रीडीम करने के बदले अर्ली एक्‍सेस की सुविधा भी मिलेगी। इस साल, द बिग बिलियन डेज़ देशभर के महानगरों से लेकर टियर 2 शहरों एवं अन्‍य क्षेत्रों के कई स्‍वदेशी ब्रैंड्स एवं विक्रेताओं के लिए भी ढेरों नए अवसरों को लेकर आया है।

पिछले करीब डे़ढ़ वर्षों में, फ्लिपकार्ट का ज़ोर एमएसएमई के लिए एक मजबूत रिटेल इकोसिस्‍टम तैयार करने तथा उन्‍हें अपने कारोबारों में नए सिरे से जान फूंकने का अवसर दिलाने पर रहा है। फ्लिपकार्ट ने देश के प्रत्‍येक भाग के उपभोक्‍ताओं को मूल्‍य दिलाने की दिशा में कोई कसर नहीं छोड़ी है और सभी के लिए विस्‍तृत चयन की सुविधा के साथ-साथ टैक्‍नोलॉजी की ताकत भी जुटायी है। इस साल फ्लिपकार्ट के द बिग बिलियन डेज़ के दौरान उपभोक्‍ताओं को नए लॉन्‍च, गेम्‍स, इंटरेक्टिव वीडियो, लाइव स्‍ट्री‍म और रिवार्ड्स का लाभ मिलेगा। कल्‍याण कृष्‍णमूर्ति, मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी, फ्लिपकार्ट ग्रुपने कहा, ”हर सालद बिग बिलियन डेज़ भारत के त्‍योहारी सीज़न की शुरुआत का ऐलान होता है और हर बार हम पिछली बार की तुलना में कहीं बेहतर अनुभव उपभोक्‍ताओं, विक्रेताओं तथा ब्रैंड पार्टनर्स के लिए लेकर आते हैं। पिछले साल हमने अपने इकोसिस्‍टम पार्टनर्स के साथ मिलकर, उपभोक्‍ताओं के स्‍तर पर खरीदारी को प्रोत्‍साहित करने वाले कई नए अवसरों को जुटाया है ताकि इस चुनौतीपूर्ण दौर में भारत की अर्थव्‍यवस्‍था में नई जान फूंकी जा सके। फ्लिपकपार्ट द्वारा अपने उपभोक्‍ताओं के लिए मूल्‍य जुटाने तथा एमएसएमई, विक्रेताओं एवं लाखों किराना पार्टनर्स हेतु अवसरों के सृजन और ई-कॉमर्स के माध्‍यम से रोज़गार के अवसरों को पैदा करने की प्रतिबद्धता इस बात का प्रमाण है कि देश ने पिछले डेढ़ वर्षों में ई-कॉमर्स को किस हद तक अपनाया है और द बिग बिलियन डेज़ वास्‍तव में, समुदाय को वापस सौंपने तथा समूचे देश में उत्‍सवों का उल्‍लास भरने के हमारे प्रयासों को दर्शाता है।

Related posts:

Kia India undertakes brand relaunch with new company logo and slogan ‘Movement that inspires’

जिंक स्मेल्टर देबारी को मिला आईसीसी एन्वायरमेंट एक्सीलेंस अवार्ड : 2020

STAR HFL, A RURAL FOCUSED HOUSING FINANCE COMPANY ANNOUNCES Q1 RESULTS. REGISTERS 474% INCREASE

प्रो भाणावत सुविवि के छात्र कल्याण अधिष्ठाता एवम स्पोर्ट्स बोर्ड के चेयरमैन बने

हिन्दुस्तान जिंक जावर द्वारा किया गया स्कूल भवन का नवीनीकरण एवं मरम्मत

जिंक फुटबॉल के बच्चों को आशुतोष मेहता और लालेंगमाविया जैसे खिलाडिय़ों की तरफ देखना चाहिए : जेरार्ड न...

RBI approves appointment of Sashidhar Jagdishan as HDFC Bank’s new MD & CEO

जॉन हॉपकिंस-सीसीपी ने बर्नार्ड वान लीयर फाउंडेशन के सहयोग से उदयपुर में सामाजिक एवं व्यवहारगत बदलावो...

Hindustan Zinc honored atFrost & Sullivan Sustainability Awards

सिम्स की अनूठी उपलब्धि

हिंदुस्तान जिंक का दिवाली अभियान “ प्रगति की रोशनी ”

एचडीएफसी बैंक ने ‘फेस्टिव ट्रीट्स 2.0’ ग्रामीण भारत के 1.2 लाख वीएलई तक पहुंचाईं