फ्लिपकार्ट और मैक्स फैशन में करार

उदयपुर। फ्लिपकार्ट ने फैशन की दुनिया में जाने-माने रिटेलर मैक्स फैशन के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है। यह पार्टनरशिप देश में आगामी त्योहारी सीजऩ और फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज़ की तैयारियों के चलते काफी महत्वपूर्ण है। साथ ही यह भारत के उम्दा फैशन ब्रैंड्स के मार्फत भारतीय उपभोक्ताओं के लिए बेहतरीन स्टाइल्स की भी पेशकश करेगी।
फैशन की अनेक श्रेणियों में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराने वाले मैक्स ने देशभर के 130 से अधिक शहरों में 375 से ज्यादा स्टोर्स पर अपने प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराए हैं। मैक्स अपने विस्तृत चैनल के जरिए 100 मिलियन से अधिक गारमेंट्स बेचता है। फ्लिपकार्ट के साथ पार्टनरशिप के बाद मैक्स फैशन की पहुंच अधिक विस्तृत बाज़ार तक होगी और यह अपने प्रोडक्ट्स एक्सेसरीज़, फुटवियर, विमेन्सवियर तथा किड्स वियर समेत अन्य कई श्रेणियों में नए भौगोलिक क्षेत्रों तथा पिन कोडों पर उपलब्ध कराएगा। फ्लिपकार्ट पर मैक्स फैशन स्टोर पर 13000 से अधिक नए स्टाइल्स होंगे और अधिकांश की कीमतें 1000 रु से कम होगी। फ्लिपकार्ट के साथ भागीदारी के चलते, मैक्स देशभर के अनेक छोटे शहरों और शहरों तक में अपने फैशन को अधिक खरीदारों तक पहुंचाएगा। यह भागीदारी फ्लिपकार्ट द्वारा अपने फैशन पोर्टफोलियो में निरंतर विस्तार करने तथा नवीनतम फैशन रुझानों को भारत भर में ग्राहकों के लिए सुलभ बनाने की पहल के अनुरूप है।
फ्लिपकार्ट फैशन के वाइस प्रेसीडेंट निशित गर्ग ने कहा कि हमें फ्लिपकार्ट पर मैक्स फैशन लॉन्च की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है जो इस साल की हमारी सबसे बड़ी भागीदारी है। हमारा मानना है कि नवीनतम रुझानों को देशभर में सभी ग्राहकों तक पहुंचना चाहिए और मैक्स फैशन के साथ हमारी पार्टनरशिप इसी दिशा में बढ़ाया गया कदम है। हम देश में महानगरों और टियर 2 क्षेत्रों के बीच मौजूद अंतर को मिटाने की लगातार कोशिश करते आए हैं, जहां हमारे ग्राहक नवीनतम फैशन ट्रैंड्स की मांग करते हैं लेकिन उनके पास चयन रेंज और किफायत के लिहाज से काफी कम विकल्प होते हैं। हम उद्योग में बेहतरीन पार्टनरर्स के साथ तालमेल करने में यकीन रखते हैं और मैक्स फैशन के साथ भागीदारी के चलते ग्राहकों के लिए व्यापक सलेक्सन, रेंज तथा क्वालिटी फैशन प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराएंगे।
शीतल मेहता, सीईओ, मैक्स फैशन इंडिया एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, लाइफस्टाइल इंटरनेशनल प्रा. लि. ने कहा कि मैक्स फैशन भारत में इकलौता सबसे बड़ा ब्रैंड है जो ओम्नी-चैनल तथा ऑनलाइन स्पेस दोनों जगह मौजूद है। अधिकाधिक ग्राहकों तक पहुंचने के मकसद से हम अपने रिटेल स्टोर्स के साथ-साथ ऑनलाइन मौजूदगी भी बढ़ा रहे हैं। फ्लिपकार्ट के साथ भागीदारी इसी दिशा में उठाया गया कदम है जो हमें उन 200 मिलियन ग्राहकों तक पहुंचने में मदद करेगी जो देश के टियर 2 एवं टियर 3 शहरों में रहते हैं।

Related posts:

Ekart’s Supply Chain Monetization Efforts Achieves 8X Growth in the last 3 years, Transforming India...

Flipkart Honors Rakhi Crafters, Preserving India’s Cultural Legacy this Raksha Bandhan

Vedanta’s Hindustan Zinc sets-up state-of-the-art ‘field hospital’ to fight against COVID in Rajasth...

मंगलम सीमेंट ने लॉंच किया पर्यावरण के लिए लाभकारी प्रीमियम सीमेंट - मंगलम प्रोमैक्स

Maharaja Whiteline launches Prowave Super 65 Desert Coolers

Ministry of Housing and Urban Affairs launches NurturingNeighbourhoods Challenge in India

खान सुरक्षा महानिदेशालय ने हिंदुस्तान जिंक की सुरक्षा उत्कृष्टता के लिए की सराहना

Skoda auto indias peace of mind campaign begins in udaipur

Paytm Money takes LIC IPO to retail stores

Hindustan Zinc conferred at Water Optimization 2020 Awards

इंदिरा आईवीएफ ने वल्र्ड आईवीएफ डे से पहले भारत में पहली बार 85,000 सफल आईवीएफ प्रिग्नैंसीज हासिल कि...

जावर में हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से आयोजित 65वीं जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *