फ्लिपकार्ट और मैक्स फैशन में करार

उदयपुर। फ्लिपकार्ट ने फैशन की दुनिया में जाने-माने रिटेलर मैक्स फैशन के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है। यह पार्टनरशिप देश में आगामी त्योहारी सीजऩ और फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज़ की तैयारियों के चलते काफी महत्वपूर्ण है। साथ ही यह भारत के उम्दा फैशन ब्रैंड्स के मार्फत भारतीय उपभोक्ताओं के लिए बेहतरीन स्टाइल्स की भी पेशकश करेगी।
फैशन की अनेक श्रेणियों में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराने वाले मैक्स ने देशभर के 130 से अधिक शहरों में 375 से ज्यादा स्टोर्स पर अपने प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराए हैं। मैक्स अपने विस्तृत चैनल के जरिए 100 मिलियन से अधिक गारमेंट्स बेचता है। फ्लिपकार्ट के साथ पार्टनरशिप के बाद मैक्स फैशन की पहुंच अधिक विस्तृत बाज़ार तक होगी और यह अपने प्रोडक्ट्स एक्सेसरीज़, फुटवियर, विमेन्सवियर तथा किड्स वियर समेत अन्य कई श्रेणियों में नए भौगोलिक क्षेत्रों तथा पिन कोडों पर उपलब्ध कराएगा। फ्लिपकार्ट पर मैक्स फैशन स्टोर पर 13000 से अधिक नए स्टाइल्स होंगे और अधिकांश की कीमतें 1000 रु से कम होगी। फ्लिपकार्ट के साथ भागीदारी के चलते, मैक्स देशभर के अनेक छोटे शहरों और शहरों तक में अपने फैशन को अधिक खरीदारों तक पहुंचाएगा। यह भागीदारी फ्लिपकार्ट द्वारा अपने फैशन पोर्टफोलियो में निरंतर विस्तार करने तथा नवीनतम फैशन रुझानों को भारत भर में ग्राहकों के लिए सुलभ बनाने की पहल के अनुरूप है।
फ्लिपकार्ट फैशन के वाइस प्रेसीडेंट निशित गर्ग ने कहा कि हमें फ्लिपकार्ट पर मैक्स फैशन लॉन्च की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है जो इस साल की हमारी सबसे बड़ी भागीदारी है। हमारा मानना है कि नवीनतम रुझानों को देशभर में सभी ग्राहकों तक पहुंचना चाहिए और मैक्स फैशन के साथ हमारी पार्टनरशिप इसी दिशा में बढ़ाया गया कदम है। हम देश में महानगरों और टियर 2 क्षेत्रों के बीच मौजूद अंतर को मिटाने की लगातार कोशिश करते आए हैं, जहां हमारे ग्राहक नवीनतम फैशन ट्रैंड्स की मांग करते हैं लेकिन उनके पास चयन रेंज और किफायत के लिहाज से काफी कम विकल्प होते हैं। हम उद्योग में बेहतरीन पार्टनरर्स के साथ तालमेल करने में यकीन रखते हैं और मैक्स फैशन के साथ भागीदारी के चलते ग्राहकों के लिए व्यापक सलेक्सन, रेंज तथा क्वालिटी फैशन प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराएंगे।
शीतल मेहता, सीईओ, मैक्स फैशन इंडिया एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, लाइफस्टाइल इंटरनेशनल प्रा. लि. ने कहा कि मैक्स फैशन भारत में इकलौता सबसे बड़ा ब्रैंड है जो ओम्नी-चैनल तथा ऑनलाइन स्पेस दोनों जगह मौजूद है। अधिकाधिक ग्राहकों तक पहुंचने के मकसद से हम अपने रिटेल स्टोर्स के साथ-साथ ऑनलाइन मौजूदगी भी बढ़ा रहे हैं। फ्लिपकार्ट के साथ भागीदारी इसी दिशा में उठाया गया कदम है जो हमें उन 200 मिलियन ग्राहकों तक पहुंचने में मदद करेगी जो देश के टियर 2 एवं टियर 3 शहरों में रहते हैं।

Related posts:

ग्रामीण प्रतिभाओं को दक्ष बना रहा हिन्दुस्तान जिंक

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा शिवपुरा में निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण

TRENDS, INDIA’S LARGEST FASHION DESTINATION NOW OPENS IN SALUMBAR

IIT Kharagpur’s Annual Global Business Model Competition, Empresario Launched

पिम्स हॉस्पिटल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राजाराम शर्मा सम्मानित

श्री सीमेंट अपने संयंत्रों में उत्पादन क्षमता बढ़ाकर पूरे भारत में कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की कर...

Vedanta readies for post-Covid economic recovery, strengthens its Advisory Board by appointing forme...

नारायण कार्तिकेयन जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज के ब्रांड एंबेसडर बने

फ्लिपकार्ट की ‘द बिग बिलियन डेज़’ सेल 16 से

पल्स कैंडी का जायकेदार फ्लेवर अब आया पल्स शॉट्स में !

सिजेरियन डिलीवरी की ओर ज्यादातर महिलाओं का बढ़ रहा है रूझान

टेलीमेडिसिन में सहयोेग बढ़ाने हिन्दुस्तान जिंक ने किया एमओयू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *