स्टार एचएफएल के शुद्ध लाभ में 474 प्रतिशत की वृद्धि

उदयपुर : स्टार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (स्टार एचएफएल) के निदेशक मंडल ने 30 जून, 2022 को समाप्त होने वाली अवधि के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के उत्कृष्ट वित्तीय परिणामों की घोषणा की है एवं वर्ष दर वर्ष आधार पर शुद्ध लाभ में 474 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाई है।
परिचालन की मुख्य विशेषताएं: उच्चतम तिमाही संवितरण: पहली तिमाही के वित्तीय वर्ष 2022-23 की अदायगी रुपए 22.56 करोड़ (अब तक की उच्चतम तिमाही अदायगी) हुई। विकास को सक्षम करने के लिए कार्यों और स्थानों पर कर्मचारियों को शामिल करने के साथ भौतिक कार्यालयों के रूप में परिचालन और भौगोलिक क्षेत्रों में विस्तार किया गया। इससे 100% सीएजीआर के साथ एयूएम बढ़ने और कंपनी के मार्केट कैप में उल्लेखनीय वृद्धि की उम्मीद है।
स्टार एचएफएल के एमडी आशीष जैन ने कहा, “स्टार एचएफएल अब बढ़ने के लिए तैयार है। यह प्रथम तिमाही के वित्तीय वर्ष 2022-23 में हमारे व्यावसायिक प्रदर्शन द्वारा मान्य है और इसे वित्तीय संख्याओं के रूप में बदला जा रहा है। हम सभी स्थानों पर कर्षण (ट्रेक्शन), ऋण और इक्विटी दोनों पर वित्त पोषण पर प्रगति के मामले में पंजीकृत कार्रवाई से खुश हैं। हम स्थान विस्तार, ऑन-बोर्डिंग और डिजिटलीकरण सहित क्षमता निर्माण में निवेश करना जारी रख रहे हैं। हम शेष तिमाहियों में पहली तिमाही की गति को बनाए रखने के लिए तत्पर हैं। हम देखते हैं कि वित्तीय वर्ष ‘2022-23’ के माध्यम से हमारी क्षमता का पूरा उपयोग हो रहा है। हम यहां से अपने व्यापारिक क्षेत्रों में विस्तार करने की आशा करते हैं। हम वन क्लिक डिजिटल लेंडिंग क्षमताओं को विकसित करने के लिए प्रौद्योगिकी में निवेश करेंगे। हम डेट/इक्विटी के माध्यम से अपनी फंडिंग मशीनरी को मज़बूत करना जारी रखेंगे और कंपनी को घरेलू/अंतर्राष्ट्रीय बाजार से संस्थागत इक्विटी के लिए तैयार करेंगे।
स्टार एचएफएल के सीएफओ नटेश नारायणन ने कहा, “हमारे फंड जुटाने के प्रयास लगातार मज़बूत होते जा रहे हैं क्योंकि अब हम निजी क्षेत्र के बैंकों, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के साथ जुड़ रहे हैं और आने वाले वर्ष के लिए मज़बूत फंडिंग पाइपलाइन भी विकसित कर रहे हैं जिससे नियोजित एयूएम वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा। शेयरधारक के अनुमोदन/अन्य अनुमोदनों के अधीन निवल मूल्य (नेट वर्थ)को मज़बूत करना कंपनी को हितधारकों द्वारा पुन: मूल्यांकन करने के अपने प्रयासों में और अच्छी तरह से तैयार करेगा।”
सह-उधार (को-लेंडिंग) के माध्यम से व्यापार मज़बूत हुआ: स्टार एचएफएल ने कैपिटल इंडिया होम लोन और सिंगुलैरिटी क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड के साथ सह-उधार (को-लेंडिंग) गठजोड़ का संचालन किया है जिसके परिणामस्वरूप इसके केंद्रों में एयूएम की वृद्धि हुई है। पहली तिमाही के वित्तीय वर्ष 2022-23 में एयूएम 23% की वार्षिक वृद्धि के साथ 116.32 करोड़ पर स्थापित हुआ है। साथ ही उनकी को-लेंडिंग टाई-अप के लिए चुनिंदा बैंकों और वित्तीय संस्थानों के साथ चर्चा चल रही है।

नेट वर्थ का निरंतर सुदृढ़ीकरण: स्टार एचएफएल अपनी नेट वर्थ को मज़बूती देता रहा है।नवंबर 2021 में पूंजी जुटाने के बाद, कंपनी को अब निजी प्लेसमेंट के आधार पर तरजीही आवंटन के माध्यम से नई पूंजी जुटाने के लिए बोर्ड की मंजूरी मिल गई है। यह पूंजी 16 जुलाई, 2022 को आगामी एजीएम में शेयरधारक की मंज़ूरी और अन्य मंज़ूरी के बाद डाली जाएगी।

Related posts:

पांच माह के बच्चे के सिर की गांठें व सिर में भरे पानी का सफल ऑपरेशन

हिन्दुस्तान जिंक स्थापित करेगा 100 बेड का एयरकंडीशन अत्याधुनिक कोविड फील्ड हाॅस्पीटल

From Pollard to AB De Villiers, 12 cricketers who have taken the #BreakTheBeard challenge this IPL

2030 तक भारत में रिन्यूएबल ऊर्जा और बैटरी तकनीक में जिंक के उपयोग से बढेगी मांग

Vedanta celebrates the spirit of social transformation through video campaign #ForABetterKal

सेव अर्थ मिशन का वैश्विक विज़न अनावरण

वेदांता में महिलाएं सूत्रधार है : अनिल अग्रवाल

Hindustan Zinc demonstrates environmental transparency by disclosing through CDP

वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल मुंबई रत्न पुरस्कार से सम्मानित

आईआईटी खड़गपुर के वार्षिक वैश्विक व्यापार मॉडल ‘एम्प्रेसारियो 2021’ का शुभारम्भ

Switch to solar, will be cost-effective: Gadkari to MSMEs

Brakes India Strengthens Market Position in Tractors with Launch of Revia UTTO oil

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *