उदयपुर में खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित परिवारों को फूड पैकेट वितरित

उदयपुर। आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए राजस्थान की संवेदनशील सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारंभ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हुआ। बिड़ला ऑडिटोरियम जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री ने योजना का आगाज किया। प्रदेश के सभी जिलों तथा चयनित ब्लॉक मुख्यालयों पर आयोजित वर्चुअल कार्यक्रमों के माध्यम से लाभार्थियों से संवाद किया।
उदयपुर में जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर निगम के मोहनलाल सुखाड़िया रंगमंच पर आयोजित हुआ। श्रम सलाहकार बोर्ड उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) जगदीशराज श्रीमाली, जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन शैलेष सुराणा, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, गिर्वा प्रधान सज्जन देवी कटारा, समाजसेवी फतहसिंह राठौड़, कचरूलाल चौधरी, गोपालकृष्ण शर्मा, पार्षद अरूण टांक व प्रमोद मेनारिया बतौर अतिथि मौजूद रहे। ऑनलाईन आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सहित सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा सहित अन्य ने योजना के पोस्टर का विमोचन किया। इसके पश्चात चयनित परिवारों को अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरित किए। कार्यक्रम में डीओआईटी संयुक्त निदेशक शीतल अग्रवाल, प्रवर्तन अधिकारी मनीष भटनागर सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण तथा लाभार्थी उपस्थित रहे।
उदयपुर में भी फूड पैकेट वितरण प्रारंभ
जिला स्तरीय समारोह के दौरान राज्यमंत्री श्रीमाली, जिला कलक्टर सहित अन्य अतिथियों ने मंच पर 11 लाभार्थियों को फूड पैकेट वितरित किए। इसमें एक किलो चने की दाल, एक किलो चीनी, एक किलो नमक, एक लीटर खाद्य तेल, 100 ग्राम मिर्ची, 100 ग्राम धनिया तथा 50 ग्राम हल्दी शामिल है। इसके पश्चात जिले भर की राशन की दुकानों पर पात्र परिवारों को अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण प्रारंभ कर दिया गया है।

Related posts:

HDFC Bank Launches Star-Studded PayZapp Campaign

पीएमसीएच में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह

जिंक द्वारा आयोजित शिक्षा संबल समर कैम्प सम्पन्न

Pepsi roped in megastar Yash as its brand ambassador

दिव्यांगजनों का 30वां सिलाई प्रशिक्षण बैच सम्पन्न

कानोड़ मित्र मंडल द्वारा कोरोना संकट के लिए एक लाख इक्‍यावन हजार रूपये की सहायता

राजस्थान साहित्य अकादमी की ओर से सजी शब्द रंग प्रदर्शनी

एक लाख से अधिक लोगो ने बालविवाह से आज़ादी के लिये ली शपथ

सिटी पेलेस में होलिका रोपण

केटीएम द्वारा चित्तौडगढ में शानदार स्टंट शो आयोजन

हिन्दुस्तान जिंक ने लैंग्वेज गाइड बुक लांच कर कार्यस्थल समावेशन में नए मानक स्थापित किए

नरेंद्रसिंह भाणावत एसबीआई से सेवानिवृत्त