उदयपुर में खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित परिवारों को फूड पैकेट वितरित

उदयपुर। आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए राजस्थान की संवेदनशील सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारंभ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हुआ। बिड़ला ऑडिटोरियम जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री ने योजना का आगाज किया। प्रदेश के सभी जिलों तथा चयनित ब्लॉक मुख्यालयों पर आयोजित वर्चुअल कार्यक्रमों के माध्यम से लाभार्थियों से संवाद किया।
उदयपुर में जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर निगम के मोहनलाल सुखाड़िया रंगमंच पर आयोजित हुआ। श्रम सलाहकार बोर्ड उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) जगदीशराज श्रीमाली, जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन शैलेष सुराणा, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, गिर्वा प्रधान सज्जन देवी कटारा, समाजसेवी फतहसिंह राठौड़, कचरूलाल चौधरी, गोपालकृष्ण शर्मा, पार्षद अरूण टांक व प्रमोद मेनारिया बतौर अतिथि मौजूद रहे। ऑनलाईन आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सहित सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा सहित अन्य ने योजना के पोस्टर का विमोचन किया। इसके पश्चात चयनित परिवारों को अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरित किए। कार्यक्रम में डीओआईटी संयुक्त निदेशक शीतल अग्रवाल, प्रवर्तन अधिकारी मनीष भटनागर सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण तथा लाभार्थी उपस्थित रहे।
उदयपुर में भी फूड पैकेट वितरण प्रारंभ
जिला स्तरीय समारोह के दौरान राज्यमंत्री श्रीमाली, जिला कलक्टर सहित अन्य अतिथियों ने मंच पर 11 लाभार्थियों को फूड पैकेट वितरित किए। इसमें एक किलो चने की दाल, एक किलो चीनी, एक किलो नमक, एक लीटर खाद्य तेल, 100 ग्राम मिर्ची, 100 ग्राम धनिया तथा 50 ग्राम हल्दी शामिल है। इसके पश्चात जिले भर की राशन की दुकानों पर पात्र परिवारों को अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण प्रारंभ कर दिया गया है।

Related posts:

आर्सेनल फुटबॉल क्लब के सहयोग से अखिल भारतीय इंटर स्कूल एक्स्ट्रामाक्र्स यूथ फुटबॉल चैंपियनशिप आयोजित

उदयपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के मन्नालाल रावत विजयी

हिन्दुस्तान जिंक इंटरनेशनल कांसिल ऑन माइनिंग एण्ड मेटल्स में शामिल होने वाली पहली भारतीय कंपनी बनी

लेखांकन एवं व्यवसायिक सांख्यिकी विभाग के शोधछात्र पूर्वोत्तर विश्वविद्यालयों के साथ शोध विनिमय पर

Vedanta profitsurges 13% to ₹ 5,000 crores on the back of record production and low cost

संक्रान्ति पर चलेगी नारायण संस्थान की सेवा

दिव्यांगजनों ने ट्राईसाइकिल रैली निकाल दिया मताधिकार का सन्देश

More than 180 Rural & Tribal villagers benefit from Medical Health Camps organized by Hindustan Zinc...

आरबीआई ने कैजाद भरूचा को डिप्यूटी मैनेजिंग डायरेक्टर और भावेश झावेरी को एचडीएफसी बैंक के एग्जीक्यूटि...

सहारा में कोई छंटनी नहीं, बल्कि 4,10,682 कार्यकर्ताओं को पदोन्नति दी

FIITJEE's Stress-Free Learning Environment Empowers Students to Excel in JEE Advanced 2023

ध्यान साधक के चातुर्मास प्रवेश पर उमड़ा आस्था का हुजूम