उदयपुर में खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित परिवारों को फूड पैकेट वितरित

उदयपुर। आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए राजस्थान की संवेदनशील सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारंभ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हुआ। बिड़ला ऑडिटोरियम जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री ने योजना का आगाज किया। प्रदेश के सभी जिलों तथा चयनित ब्लॉक मुख्यालयों पर आयोजित वर्चुअल कार्यक्रमों के माध्यम से लाभार्थियों से संवाद किया।
उदयपुर में जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर निगम के मोहनलाल सुखाड़िया रंगमंच पर आयोजित हुआ। श्रम सलाहकार बोर्ड उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) जगदीशराज श्रीमाली, जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन शैलेष सुराणा, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, गिर्वा प्रधान सज्जन देवी कटारा, समाजसेवी फतहसिंह राठौड़, कचरूलाल चौधरी, गोपालकृष्ण शर्मा, पार्षद अरूण टांक व प्रमोद मेनारिया बतौर अतिथि मौजूद रहे। ऑनलाईन आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सहित सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा सहित अन्य ने योजना के पोस्टर का विमोचन किया। इसके पश्चात चयनित परिवारों को अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरित किए। कार्यक्रम में डीओआईटी संयुक्त निदेशक शीतल अग्रवाल, प्रवर्तन अधिकारी मनीष भटनागर सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण तथा लाभार्थी उपस्थित रहे।
उदयपुर में भी फूड पैकेट वितरण प्रारंभ
जिला स्तरीय समारोह के दौरान राज्यमंत्री श्रीमाली, जिला कलक्टर सहित अन्य अतिथियों ने मंच पर 11 लाभार्थियों को फूड पैकेट वितरित किए। इसमें एक किलो चने की दाल, एक किलो चीनी, एक किलो नमक, एक लीटर खाद्य तेल, 100 ग्राम मिर्ची, 100 ग्राम धनिया तथा 50 ग्राम हल्दी शामिल है। इसके पश्चात जिले भर की राशन की दुकानों पर पात्र परिवारों को अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण प्रारंभ कर दिया गया है।

Related posts:

नेशनल ओरल पैथोलॉजी दिवस मनाया

HDFC Bank Launches Star-Studded PayZapp Campaign

Marwadi University Announces Online Admissions and New Hybrid Learning Model for the Year 2020-21

स्वस्थ रहने के लिए एक माह तक रोज खाएं पंजीरी

जिंक मजदूर संघ कार्यालय में नेहरू जयंती मनायी

इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स में हास्य और संगीत का अनूठा ताल-मेल प्रस्तुत करेगा

Children below 5 years could be 7 times more at risk of hospitalization because of flu

अभिनव बांठिया बने सीआईआई राजस्थान के अध्यक्ष और अरुण मिश्रा ने उपाध्यक्ष का पद संभाला

New Kia Sonet World Premiere in India

एचडीएफसी बैंक ने जालसाजी से सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए ‘विजिल ऑन्टी’ कैम्पेन लॉन्च किया

नारायण सेवा की दो दिवसीय सेवायात्रा शुरू

जिला कलक्टर व एडीएम ने किया पीएचईडी कार्यालय का औचक निरीक्षण