उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत )। कानोड़ निवासी सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश हिमांश राय नागौरी का रविवार 16 मार्च 2025 को निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा 17 मार्च सोमवार को निवास स्थान स्वामी नगर भुवाणा से अशोकनगर मोक्षधाम पहुंची जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। श्री हिमांशुराय नागौरी सह्रदय, सरल और हंसमुख स्वभाव के मिलनसार व्यक्ति थे। वे अपने पीछे धर्मपत्नी मंजू, अपूर्व-बरखा (पुत्र-पुत्रवधू), डॉ. ऋचा-डॉ. नितिन शर्मा, कृतिका-जितेन्द्रसिंह सिसोदिया (पुत्री-दामाद), ताश्वी, आहना, दिविशा (दोहित्री) एवं जियाना (पौत्री) का भरापूरा परिवार छोड़ गये हैं। शब्द रंजन की हार्दिक श्रद्धांजलि।
पूर्व न्यायाधीश हिमांशुराय नागौरी का निधन
