महावीरम् अपार्टमेंट में भक्ति, कला और संस्कृति से सराबोर गरबा उत्सव का भव्य समापन

उदयपुर। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर सेक्टर-4 स्थित महावीरम् अपार्टमेंट में नौ दिवसीय गरबा महोत्सव बुधवार को धूमधाम और सांस्कृतिक उल्लास के बीच संपन्न हुआ। माँ अम्बे की प्रतिमा सजे-धजे पंडाल में विराजमान रही और प्रतिदिन की आरती, दुर्गा सप्तशती पाठ व गरबा नृत्य से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा।
सोसायटी के सचिव हेमंत कुमार दर्जी ने बताया कि इस गरबा महोत्सव में कला और संस्कृति का अनोखा संगम देखने को मिला। 100 से अधिक बच्चों ने पारंपरिक परिधानों में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। फैंसी ड्रेस, नृत्य प्रतियोगिता और भक्ति गीतों की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों को भामाशाहों और सोसायटी की ओर से पुरस्कृत किया गया।


महिलाओं और पुरुषों ने भी माँ अम्बे की भक्ति में झूमते हुए पारंपरिक गरबा और डांडिया नृत्य किया। आकर्षक परिधानों और गरबा की लयकारी ने समूचे आयोजन को गुजरात की पारंपरिक गरबा छटा से सराबोर कर दिया। समापन दिवस पर भव्य महाआरती, पुष्पांजलि और प्रसादी वितरण हुआ। माता रानी के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा।
इस आयोजन में लगभग 400 से अधिक श्रद्धालु व समाजजन शामिल हुए। उत्सव को सफल बनाने में सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. महेन्द्रसिंह भाटी, कोषाध्यक्ष सीए (डॉ.) हितेश कुदाल, पवन चौधरी, राजेन्द्रसिंह चूंडावत, राजेन्द्रकुमार नायक, विश्वबंधु दीक्षित, महेंद्र मेहता, मिट्ठा लाल जैन, शरद खंडेलवाल, श्रीमती चारू जैन, श्रीमती माधुरी कुदाल, श्रीमती गौरी जैन, श्रीमती अनु टेलर, श्रीमती संगीता भंडारी, श्रीमती नैना, श्रीमती सुनीता खंडेलवाल, श्रीमती तमन्ना जैन, श्रीमती साक्षी अजमेरा, श्रीमती प्रिया अजमेरा, सुनील जैन, अपूर्व अजमेरा, विपुल अजमेरा, निखिल रामपुरिया, अरुण शर्मा, विनोद मुर्डिया और देवेंद्र राव सहित सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
माँ अम्बे की भक्ति और भारतीय संस्कृति की झलक से सराबोर यह उत्सव अपार्टमेंट निवासियों के लिए केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं बल्कि धार्मिक आस्था और सामुदायिक एकता का प्रतीक बन गया।

Related posts:

प्रधानमंत्री की मंशा और मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता ने बदली किसानों की किस्मत

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ एक बार फिर महाराणा प्रताप स्मारक समिति के अध्यक्ष बने

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने किया मदर्स डे समारोह का पोस्टर लोकार्पण

उदयपुर में बुधवार को मिले 6 कोरोना संक्रमित

Vedanta Udaipur World Music Festival makes a comeback for its 2022 edition

अभियंताओं की टेकिनल विजिट का आयोजन

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा पोषण और स्वास्थ्य के लिए की जा रही पहल के माध्यम से 3.7 लाख से अधिक महिलाएं ...

संसदीय राजभाषा की उपसमिति सदस्यों ने की डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से भेंट 

देश में सबको वैक्सीन और सबको शिक्षा का लक्ष्य हासिल करके रहेंगे : मेहता

हिन्दुस्तान जिंक के ऊंची उड़ान कार्यक्रम में अध्ययनरत विद्यार्थियों का उत्कृष्ठ रहा परिणाम

सीताराम जाट ने लिया राज्यस्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह की तैयारियों का जायजा

शरदचन्द्र पुरोहित उत्तर-पश्चिम रेलवे के सेके्रटरी जनरल नियुक्त