उदयपुर शहर सीट के लिए गौरव वल्लभ ने दाखिल किया नामांकन

उदयपुर। शहर विधानसभा सीट के लिए शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पूर्व उन्होंने शहर में रैली निकाल कर जनता से साथ की अपील की। रैली सूरजपोल बालाजी हनुमान मंदिर से रवाना होकर बापूबाजार, देहलीगेट पहुंची और सभा में परिवर्तित हो गई। सभा में गौरव वल्लभ ने कहा कि उदयपुर का जो विकास होना था वह भाजपा नहीं कर सकी। उन्होंने जीतने के बाद जैसे ही नगर निगम के चुनाव होंगे तो उदयपुर के नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर कांग्रेस होने का दावा किया। वल्लभ ने कहा कि उदयपुर के विकास और शहर की सूरत बदलने के लिए मैं वायदे नहीं काम करके दूंगा। हर काम की सीमा और तारीख तय होगी कि कब शुरू होगा और कब खत्म। भाजपा पर निशान साधते हुए वल्लभ ने कहा कि उदयपुर टूरिज्म सिटी है लेकिन पूरे शहर को तीन फ्लाईओवर दिए जबकि बीस साल से यहां भाजपा का बोर्ड है तो बहुत कुछ किया जा सकता था।
गौरव वल्लभ ने नामांकन दाखिल करने के दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास, शहर जिलाध्यक्ष फतहसिंह राठौड़, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, कांग्रेस नेता सुरेश श्रीमाली मौजूद थे। वल्लभ ने रिटनिंग अधिकारी राजीव द्विवेदी के समक्ष नामांकन प्रस्तुत किया। नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में गौरव ने अपना एजेंडा बताते हुए कहा कि कांग्रेस के राज्य घोषणा पत्र में उदयपुर के विकास को लेकर बहुत कुछ होगा। उदयपुर की झीलें और यहां के पहाड़ बचाने के लिए काम करेंगे। उदयपुर के यातायात को लेकर भी पूरा प्लान बनाया जाएगा ताकि जाम की बात इस शहर में नहीं होगी। उदयपुर का एक जन संकल्प पत्र जारी करुंगा जिसमें उदयपुर के विकास की पूरी तस्वीर होगी, कोई झूठी बात नहीं होगी। रैली में कई कांग्रेस नेताओं के नहीं होने के सवाल पर सब कांग्रेस जनों से हाथ खड़े करवा कर वे बोले उदयपुर कांग्रेस एक है।

Related posts:

पुनरागमनाय च के साथ हुई 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में देव शक्तियों की विदाई

स्टाइल एन सीज़र्स हेयर, ब्यूटी एंड मेकअप सैलून का शुभारंभ रविवार को

राजस्थान सरकार के मंत्रियों का नारायण सेवा ने किया सम्मान

शिक्षा संबल की कक्षाओं से अवकाश में भी जुड़े हजारों विद्यार्थी

विजन दस्तावेज - 2030 तैयारी बैठक में दिये महत्त्वपूर्ण सुझाव

आम आदमी पार्टी की कार्यकारिणी का विस्तार

पॉवर प्ले, एपीएल 7, एफ़सी वारियर्स, रामा टाइटन्स, 7 चैलेंजर्स जीते

जगदीश भंडारी बोर्ड ऑफ़ मैनेजमेंट के मनोनीत सदस्य बनें

तृतीय नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट की कमेटियां गठित

दीपोत्सव के स्वागत में सजी झीलों की नगरी

Nexus Select Trust continues to deliver strong performance, declared first distribution of INR 2.98 ...

HDFC Bank, Lulu Exchange partner to boost cross-border payments between India and Middle East

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *