उदयपुर शहर सीट के लिए गौरव वल्लभ ने दाखिल किया नामांकन

उदयपुर। शहर विधानसभा सीट के लिए शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पूर्व उन्होंने शहर में रैली निकाल कर जनता से साथ की अपील की। रैली सूरजपोल बालाजी हनुमान मंदिर से रवाना होकर बापूबाजार, देहलीगेट पहुंची और सभा में परिवर्तित हो गई। सभा में गौरव वल्लभ ने कहा कि उदयपुर का जो विकास होना था वह भाजपा नहीं कर सकी। उन्होंने जीतने के बाद जैसे ही नगर निगम के चुनाव होंगे तो उदयपुर के नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर कांग्रेस होने का दावा किया। वल्लभ ने कहा कि उदयपुर के विकास और शहर की सूरत बदलने के लिए मैं वायदे नहीं काम करके दूंगा। हर काम की सीमा और तारीख तय होगी कि कब शुरू होगा और कब खत्म। भाजपा पर निशान साधते हुए वल्लभ ने कहा कि उदयपुर टूरिज्म सिटी है लेकिन पूरे शहर को तीन फ्लाईओवर दिए जबकि बीस साल से यहां भाजपा का बोर्ड है तो बहुत कुछ किया जा सकता था।
गौरव वल्लभ ने नामांकन दाखिल करने के दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास, शहर जिलाध्यक्ष फतहसिंह राठौड़, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, कांग्रेस नेता सुरेश श्रीमाली मौजूद थे। वल्लभ ने रिटनिंग अधिकारी राजीव द्विवेदी के समक्ष नामांकन प्रस्तुत किया। नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में गौरव ने अपना एजेंडा बताते हुए कहा कि कांग्रेस के राज्य घोषणा पत्र में उदयपुर के विकास को लेकर बहुत कुछ होगा। उदयपुर की झीलें और यहां के पहाड़ बचाने के लिए काम करेंगे। उदयपुर के यातायात को लेकर भी पूरा प्लान बनाया जाएगा ताकि जाम की बात इस शहर में नहीं होगी। उदयपुर का एक जन संकल्प पत्र जारी करुंगा जिसमें उदयपुर के विकास की पूरी तस्वीर होगी, कोई झूठी बात नहीं होगी। रैली में कई कांग्रेस नेताओं के नहीं होने के सवाल पर सब कांग्रेस जनों से हाथ खड़े करवा कर वे बोले उदयपुर कांग्रेस एक है।

Related posts:

Amazon plans training workshop in Udaipur to help MSMEs export their products to 180 countries using...

पर्युषण महापर्व प्रकाश के अवतरण का पर्व है : साध्वीश्री डॉ. परमप्रभा

जिंक द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित

साध्वीश्री हेमवतीजी मा.सा. को श्रद्धा सुमन अर्पित

डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ उन महाराणा प्रताप के वंशज हैं जिन्होंने अपना सर्वस्व सनातन धर्म की रक्षा, स...

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ महाराणा प्रताप की 484वीं जयंती पर विशेष पूजा-अर्चना कर 484 किग्रा के लड्डू...

प्रथम पेसिफिक महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 सम्पन्न

इंटीग्रा टेलीकम्युनिकेशन एंड सॉफ्टवेयर कंपनी स्पोट्र्स सॉफ्टवेयर लॉन्च करेगी

100 दिवसीय कार्य योजना के कार्यों को समय पर पूर्ण कराएं : जिला कलक्टर

Hindustan Zinc receives Platinum Award at Apex India Occupational Health & Safety Award 2023

ZINC FOOTBALL ACADEMY BEAT BENGALURU FC TO KICK-OFF HERO U-17 YOUTH CUP 2022 -23 IN STYLE

समूह गान प्रतियोगिता “राष्ट्र वंदना 2023” का आयोजित