उदयपुर शहर सीट के लिए गौरव वल्लभ ने दाखिल किया नामांकन

उदयपुर। शहर विधानसभा सीट के लिए शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पूर्व उन्होंने शहर में रैली निकाल कर जनता से साथ की अपील की। रैली सूरजपोल बालाजी हनुमान मंदिर से रवाना होकर बापूबाजार, देहलीगेट पहुंची और सभा में परिवर्तित हो गई। सभा में गौरव वल्लभ ने कहा कि उदयपुर का जो विकास होना था वह भाजपा नहीं कर सकी। उन्होंने जीतने के बाद जैसे ही नगर निगम के चुनाव होंगे तो उदयपुर के नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर कांग्रेस होने का दावा किया। वल्लभ ने कहा कि उदयपुर के विकास और शहर की सूरत बदलने के लिए मैं वायदे नहीं काम करके दूंगा। हर काम की सीमा और तारीख तय होगी कि कब शुरू होगा और कब खत्म। भाजपा पर निशान साधते हुए वल्लभ ने कहा कि उदयपुर टूरिज्म सिटी है लेकिन पूरे शहर को तीन फ्लाईओवर दिए जबकि बीस साल से यहां भाजपा का बोर्ड है तो बहुत कुछ किया जा सकता था।
गौरव वल्लभ ने नामांकन दाखिल करने के दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास, शहर जिलाध्यक्ष फतहसिंह राठौड़, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, कांग्रेस नेता सुरेश श्रीमाली मौजूद थे। वल्लभ ने रिटनिंग अधिकारी राजीव द्विवेदी के समक्ष नामांकन प्रस्तुत किया। नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में गौरव ने अपना एजेंडा बताते हुए कहा कि कांग्रेस के राज्य घोषणा पत्र में उदयपुर के विकास को लेकर बहुत कुछ होगा। उदयपुर की झीलें और यहां के पहाड़ बचाने के लिए काम करेंगे। उदयपुर के यातायात को लेकर भी पूरा प्लान बनाया जाएगा ताकि जाम की बात इस शहर में नहीं होगी। उदयपुर का एक जन संकल्प पत्र जारी करुंगा जिसमें उदयपुर के विकास की पूरी तस्वीर होगी, कोई झूठी बात नहीं होगी। रैली में कई कांग्रेस नेताओं के नहीं होने के सवाल पर सब कांग्रेस जनों से हाथ खड़े करवा कर वे बोले उदयपुर कांग्रेस एक है।

Related posts:

सखी उत्सव में 1500 से अधिक महिलाओं की भागीदारी

हिन्दुस्तान जिंक की जावर माइंस को एपेक्स इंडिया ग्रीन लीफ फाउंडेशन फॉर एनर्जी एफिशिएंसी प्लेटिनम अवा...

Grand Function on completion of 12 years of Tara Sansthan on 08th April

कोरोना मृत्युंजय की ओर, रोगी 32 तो मरने वाले मात्र 4

जिंक स्मेल्टर देबारी द्वारा कोरोना वायरस के नियन्त्रण के लिए मदद की पहल

AJAX Engineering unveils 3DConcrete Printing Technologyrevolutionizing Construction solutions for In...

Hindustan Zinc organizes Lake Cleaning Drive at Fatehsagar

पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा द्वारा 185 सैन्य अस्पताल में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित

महाराणा शंभुसिंह की 176वीं जयन्ती मनाई

HDFC Bank Signs MoU with Government of Karnataka

मुख्यमंत्री गहलोत ने डॉ कुंजन आचार्य को प्रदान किया 'माणक अलंकरण'

वेदांता उदयपुर वल्र्ड म्यूजिक फेस्टिवल 7 से