उदयपुर शहर सीट के लिए गौरव वल्लभ ने दाखिल किया नामांकन

उदयपुर। शहर विधानसभा सीट के लिए शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पूर्व उन्होंने शहर में रैली निकाल कर जनता से साथ की अपील की। रैली सूरजपोल बालाजी हनुमान मंदिर से रवाना होकर बापूबाजार, देहलीगेट पहुंची और सभा में परिवर्तित हो गई। सभा में गौरव वल्लभ ने कहा कि उदयपुर का जो विकास होना था वह भाजपा नहीं कर सकी। उन्होंने जीतने के बाद जैसे ही नगर निगम के चुनाव होंगे तो उदयपुर के नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर कांग्रेस होने का दावा किया। वल्लभ ने कहा कि उदयपुर के विकास और शहर की सूरत बदलने के लिए मैं वायदे नहीं काम करके दूंगा। हर काम की सीमा और तारीख तय होगी कि कब शुरू होगा और कब खत्म। भाजपा पर निशान साधते हुए वल्लभ ने कहा कि उदयपुर टूरिज्म सिटी है लेकिन पूरे शहर को तीन फ्लाईओवर दिए जबकि बीस साल से यहां भाजपा का बोर्ड है तो बहुत कुछ किया जा सकता था।
गौरव वल्लभ ने नामांकन दाखिल करने के दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास, शहर जिलाध्यक्ष फतहसिंह राठौड़, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, कांग्रेस नेता सुरेश श्रीमाली मौजूद थे। वल्लभ ने रिटनिंग अधिकारी राजीव द्विवेदी के समक्ष नामांकन प्रस्तुत किया। नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में गौरव ने अपना एजेंडा बताते हुए कहा कि कांग्रेस के राज्य घोषणा पत्र में उदयपुर के विकास को लेकर बहुत कुछ होगा। उदयपुर की झीलें और यहां के पहाड़ बचाने के लिए काम करेंगे। उदयपुर के यातायात को लेकर भी पूरा प्लान बनाया जाएगा ताकि जाम की बात इस शहर में नहीं होगी। उदयपुर का एक जन संकल्प पत्र जारी करुंगा जिसमें उदयपुर के विकास की पूरी तस्वीर होगी, कोई झूठी बात नहीं होगी। रैली में कई कांग्रेस नेताओं के नहीं होने के सवाल पर सब कांग्रेस जनों से हाथ खड़े करवा कर वे बोले उदयपुर कांग्रेस एक है।

Related posts:

बीजेएस संगठन नहीं एक विचारधारा है : लूंकड़

स्केलेटल डिस्प्लासिए नामक दुर्लभ बीमारी का सफल इलाज

Dabur Vita, India’s Complete Health Drink, organizesSession on Health for Kids

भारत की विविधता में एकता का साक्षी बना ‘आदि महोत्सव 2022 कोटड़ा’

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में वर्टिगो क्लिनिक की हुई शुरुआत

डीजीपी भूपेन्द्र यादव ने किया विभिन्न क्षेत्रों का दौरा

शहर विधायक एवं जिला कलक्टर ने किया आयड़ नदी क्षेत्र का दौरा

Reliance Foundation announces Vantara - a comprehensive Animal Rescue, Care, Conservation and Rehabi...

Dr. P.R. Sodani Takes Over As 4thPresident of IIHMR University Jaipur

FIITJEE's Stress-Free Learning Environment Empowers Students to Excel in JEE Advanced 2023

झीलों के शहर में इण्डिया आसियान देशों कलाकारों ने सजाये अपनी तुलिका से प्रकृति के रंग

108 उपनिषद विश्वार्पित