गीतांजलि कॉलेज एवं स्कूल आफ नर्सिंग मे विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस 2024 के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजन

उदयपुर : गीतांजलि कॉलेज एवं स्कूल आफ नर्सिंग मे मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग विभाग द्वारा विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस 2024 के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ डीन डॉ. विजया अजमेरा के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया l कार्यक्रम में प्रिंसिपल गीतांजलि कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग प्रो. डॉ. योगेश्वर पूरी गोस्वामी, प्रिंसिपल गीतांजलि स्कूल ऑफ़ नर्सिंग प्रो. दिनेश कुमार शर्मा, एकेडेमिक ऑफिसर प्रो. कमलेश जोशी, प्रोफेसर जयेश पाटीदार विभागाअध्यक्ष मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग , एसोसिएट प्रोफेसर हरेंद्र गहलोत एवं सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षक गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।


इस दौरान डीन डॉ. विजया अजमेरा के द्वारा आत्महत्या निवारण प्रतिज्ञा छात्रों को दिलवाई गई । विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस 2024 के अंतर्गत आत्महत्या को रोकने के लिए जानकारी विद्यार्थीयो द्वारा मानसिक रोग विभाग के बहिरंग विभाग मे रोगियों को रोल प्ले एवं स्वास्थ्य शिक्षा के माध्यम से दी गई l कार्यक्रम में हेल्थ एजुकेशन, निबंध प्रतियोगिता , स्किट,स्पीच आदि प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमे बी.एससी. नर्सिंग तृतीय वर्ष एवं जी. एन.एम. द्वितया वर्ष के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया | हेल्थ एजुकेशन में प्रथम आंचल पटेल, लक्षिता सोनिगरा द्वितीय, मनीष डांगी तृतीय निबंध प्रतियोगिता में राधे गुलाब ओझा प्रथम ,एल्बिन सिबि द्वितया, रूपेश मालवीय तृतीय, स्पीच में वर्षा गुर्जर प्रथम, राजवीर सिंह द्वितया, अनुराग मेनारिया तृतीय आदि छात्रों ने स्थान प्राप्त किया l
संचालन प्रहलाद नायक असिस्टेंट प्रोफेसर मानसिक स्वास्थ्य हेल्थ नर्सिंग द्वारा किया गया l

Related posts:

कांग्रेसी पार्षद की अवैध चौथ वसूली से हर्षनगरवासी परेशान

5,950+ Rural Youth Secure Jobs Through Hindustan Zinc's Zinc Kaushal Kendra

विकसित भारत संकल्प सभा का आयोजन

श्रेष्ठ सेवाओं के लिए एफ.आर.एच.एस. (एम.एस.आई.) के डॉ. एस.के.सामर सम्मानित

कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपादित हुई मतगणना, भाजपा की शांतादेवी रही विजयी

जिला कलक्टर एवं विधायक पहुंचे पोपल्टी

सांसद डॉ रावत के प्रयास लाए रंग

नए ओलंपिक संघ को मान्यता देना खिलाडिय़ों के हितों के विपरीत

एमएमपीएस नई दिल्ली में 'राष्ट्रीय पुरस्कार' से सम्मानित

JK Group Companies Conduct Extensive Blood Donation Drive Across India

संगोष्ठी में महाराणा संग्रामसिंह प्रथम कालीन ‘मेवाड़ साम्राज्य के महत्व’ और नवीन शोध पर व्याख्यान

पर्यावरण संवर्धन के लिए विराग मधुमालती का अनोखा प्रयास