राजस्थान में पहली बार गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने शुरू की USFDA द्वारा प्रमाणित अत्याधुनिक रोबोट से नी रिप्लेसमेंट सर्जरी

VELYS Robotic-Assisted Solution से सर्जरी में नई सटीकता और विश्वास का युग
उदयपुर :
गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करते हुए VELYS Robotic-Assisted Solution के माध्यम से सफल रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी की शुरुआत की है। यह अत्याधुनिक तकनीक बिना किसी प्री-ऑपरेटिव सीटी या एमआरआई स्कैन के सर्जरी को और अधिक सटीक, सुरक्षित और व्यक्तिगत बनाती है।
गीतांजली हॉस्पिटल के अनुभवी ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. रामावतार सैनी और डॉ. हरप्रीत सिंह के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने इस रोबोट की मदद से सफल सर्जरी कर यह सिद्ध किया है कि अब प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे राजस्थान को विश्वस्तरीय ऑर्थोपेडिक केयर की सुविधा गीतांजली हॉस्पिटल में मिलेगी।
गीतांजली ग्रुप के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल ने कहा कि हमारा विज़न सदैव यही रहा है कि प्रदेश ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण राजस्थान के प्रत्येक नागरिक को विश्वस्तरीय, अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उनके अपने राज्य में ही मिले। गीतांजली हॉस्पिटल ने हमेशा चिकित्सा क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों और उत्कृष्ट गुणवत्ता वाली सेवाओं को अपनाने में अग्रणी भूमिका निभाई है। इसी कड़ी में ‘VELYS रोबोटिक सर्जरी सिस्टम’ का समावेश हमारे इस संकल्प को और भी सशक्त बनाता है।
उन्होंने कहा कि VELYS रोबोटिक तकनीक के साथ, गीतांजली हॉस्पिटल ने यह सिद्ध कर दिया है कि अब उदयपुर में भी देश के किसी बड़े महानगर जैसी उन्नत और परिष्कृत चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध हैं। अब प्रदेश के मरीजों को अत्याधुनिक उपचार के लिए दूर जाने की आवश्यकता नहीं होगी — श्रेष्ठ स्वास्थ्य सेवाएँ अब उनके अपने शहर, अपने प्रदेश में ही साकार हो रही हैं। यह तकनीक वर्तमान में भारत के केवल चुनिंदा मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में ही उपलब्ध है।
VELYS रोबोटिक तकनीक सर्जन को रीयल-टाइम डाटा और इमेजलेस प्लानिंग प्रदान करती है, जिससे प्रत्येक मरीज की शारीरिक संरचना के अनुरूप सटीक घुटना प्रत्यारोपण किया जा सकता है। इसके परिणामस्वरूप मरीजों को तेज़ रिकवरी, कम दर्द और दीर्घकालिक स्थिरता प्राप्त होती है।
VELYS प्रणाली पूरी तरह इमेजलेस और सर्जन-नियंत्रित है, जो ऑपरेशन के दौरान घुटने की हड्डियों और लिगामेंट्स का संतुलन बनाते हुए अत्यंत सटीक अलाइनमेंट सुनिश्चित करती है। इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह हर मरीज की शारीरिक बनावट के अनुसार पर्सनलाइज़्ड सर्जरी की सुविधा देती है, जिससे समय, खर्च और अनावश्यक रेडिएशन एक्सपोज़र में उल्लेखनीय कमी आती है।
VELYS तकनीक की प्रमुख विशेषताएं :
Cost Effective: इस तकनीक के लिए मरीज को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा।
ज़्यादा सटीकता, स्थिरता और दीर्घकालिक परिणाम (Accuracy,Stability & Longevity )
मिनिमम कट व बिना Soft Tissue को नुक्सान पहुचाये|
जल्दी चलना: ऑपरेशन के बाद मरीज उसी दिन चलने लगता है। मांसपेशियों की कमजोरी लगभग न के बराबर होती है।
तेज़ रिकवरी: कम कट और बिना ज्यादा टिश्यू कटिंग होने से घाव जल्दी भरता है और रिकवरी स्पीड बहुत अधिक रहती है।
Minimally Invasive व Pain कम: प्रक्रिया अत्यंत सुरक्षित, कम दर्दनाक और मरीज के लिए सुविधाजनक है।
प्रत्येक रोगी के हिसाब से स्पेसिफिक प्लानिंग की सुविधा रहती है|

Related posts:

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने मंशापूर्ण हनुमानजी की विशेष पूजा अर्चना की

Motorola launches its highly anticipated edge50 pro in India with the World’s first True Colour Came...

Signify partners with FINISH Society to light up 20 primary health centers in Rajasthan

Deaf and mute students get sensitized about Good Touch and Bad touch through Hindustan Zinc’s Jeevan...

सिटी पेलेस उदयपुर में दीपोत्सव व विशेष पूजा-अर्चना

देश की दूसरी महिला रेस्क्यू टीम का गौरव भी हिन्दुस्तान जिंक को

ईवी क्रांति के लिये वेदांता की कंपनी हिंदुस्तान जिंक का महत्वपूर्ण कदम

सुख-दुख, गरीब-अमीर सब कर्मों पर निर्भर : संजय शास्त्री

विश्व पुस्तक मेले में 'प्रेमचंद की व्यंग्य कथाएं' पुस्तक का लोकार्पण

जेटीएन का राष्ट्रीय अधिवेशन

केविनकेयर के “इनोवेटिव हेयर कलर ब्रैंड” इंडिका ने अक्षय कुमार और इलियाना डिक्रूज को अपना ब्रैंड एंबे...

रामभक्ति और आनन्द में झूमा नारायण सेवा संस्थान, प्रशान्त अग्रवाल ने मेवाड़वासियों के लिए की मंगलकामन...