गीतांजली में “सुपर-रिफ्रैक्टरी स्टेटस एपिलेप्टिकस” का निःशुल्क इलाज

उदयपुर। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में ‘सुपर-रिफ्रैक्टरी स्टेटस एपिलेप्टिकस’ नामक बीमारी से पीडि़त रोगी का न्यूरोसाइंसेज की अनुभवी टीम ने अथक प्रयासों से सफल उपचार कर स्वस्थ जीवन प्रदान किया गया। इस टीम में न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. अनीस जुक्करवाला, आई.सी.यू इन्टेन्सीविस्ट डॉ. शुभकरण शर्मा, डॉ. सय्यद जावेद व टीम शामिल है। रोगी का ये सम्पूर्ण इलाज मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत नि:शुल्क किया गया।
डॉ. अनीस जुक्करवाला ने बताया कि न्यूरोलॉजी के इलाज में स्टेटस एपिलेप्टिकस सबसे जटिल बीमारी में से एक है। स्टेटस एपिलेप्टिकस एक ऐसी स्थिति है जहां सीजऱ (दौरे) 5 मिनट से अधिक समय तक जारी रहते हैं और इंजेक्शन एंटी-सीजऱ दवाओं (एएसएम) के साथ तत्काल उपचार की आवश्यकता होती है। जब स्टेटस एपिलेप्टिकस इंजेक्शन से नियंत्रित नहीं होता है, तो इसे सुपर-रिफ्रैक्टरी स्टेटस एपिलेप्टिकस के रूप में जाना जाता है। राजसमंद निवासी 22 वर्षीय रोगी को गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में तेज़ बुखार व बार-बार दौरे और बेहोशी की स्थिति में लाया गया। रोगी का ऑक्सीजन का स्तर कम होने के कारण उन्हें तुरंत आईसीयू में लिया गया और आवश्यकतानुसार वेंटिलेट किया गया। रोगी को इंजेक्शन के रूप में एएसएम दिए गए लेकिन 2-3 डोस के बावजूद दौरे नियंत्रित नहीं हो रहे थे। रोगी को मिडाज़ोलम शुरू किया गया जिसके बाद भी दौरे नहीं रुके। मिडाज़ोलम आईसीयू या आपात स्थिति में दौरे को समाप्त करने के लिए आमतौर इस्तेमाल की जाती है।
इस बीच रोगी में स्टेटस एपिलेप्टिकस के लिए आवश्यक सभी परिक्षण किये गए। सभी परीक्षणों के बाद इसे दुर्दम्य दौरे और स्टेटस एपिलेप्टिकस के साथ वायरल एन्सेफलाइटिस का मामला सामने आया। गीतांजली के न्यूरोसाइंस और आईसीयू टीम द्वारा रोगी के साइलेंट सीजर को समाप्त करने के लिए बेडसाइड निरंतर ई.ई.जी की गयी।
डॉ. अनीस ने बताया कि ये साइलेंट सीजर (दौरे) बाहरी रूप से नहीं देखे जा सकते लेकिन मस्तिष्क के महत्वपूर्ण हिस्सों को नुकसान पहुंचाने की उच्च क्षमता होती है। थियोपेंटोन कोमा की शुरूआत पर विचार किया गया क्योंकि उस समय कोई अन्य बेहतर विकल्प नहीं था। थियोपेंटोन एक बहुत शक्तिशाली एनेस्थेटिक दवा है। इसलिए, ऐसी दवाओं का उपयोग करने का अनुभव होना बहुत मायने रखता है। इसकी डोज़ को ई.ई.जी के आधार पर समायोजित किया गया।
अन्य उपचार जैसे एंटी-वायरल, स्टेरॉयड, इम्यूनो-ग्लोबुलिन और एंटी सीजऱ दवाएं भी दी गईं। ई.ई.जी में साइलेंट सीजऱ अंतत: समय पर हस्तक्षेप के बाद बंद हो गए। थियोपेंटोन को धीरे- धीरे कम करके बंद कर दिया गया। रोगी धीरे-धीरे होश में आ गया। ट्रेकियोस्टोमी जो लंबे समय तक वेंटिलेटर की आवश्यकता के कारण वायुमार्ग की रक्षा के लिए किया गया था, साथ ही रोगी में अच्छी तरह से सुधार के बाद बंद कर दिया गया। रोगी अभी स्वस्थ है और हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गयी है।7
रोगी के पिता पेशे से किसान हैं। वे अपने बच्चे की इस गंभीर बीमारी का खर्च वहन नही कर सकते थे। ऐसे में मुख्यमंत्री चीरंजीवी योजना के तहत रोगी का निशुल्क इलाज किया गया। गीतांजली हॉस्पिटल एक टर्शरी केयर मल्टी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल है। यहाँ के न्यूरोसाइंसेज विभाग में सभी एडवांस तकनीके व संसाधन उपलब्ध हैं जिससे जटिल से जटिल समस्याओं का निवारण निरंतर रूप से किया जा रहा है। गीतांजली हॉस्पिटल पिछले 16 वर्षों से सतत रूप से हर प्रकार की उत्कृष्ट एवं विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है एवं जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवाएं देता आया है।

Related posts:

राजस्थान सरकार के मंत्रियों का नारायण सेवा ने किया सम्मान
भारतीय अर्थव्यवस्था एवं बैंकिंग क्षेत्र -एक नए युग में प्रवेश विषय पर व्याख्यान
HDFC Bank launches pilot for Offline Digital Payments
विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज
एमबी हॉस्पिटल की कायाकल्प के लिए संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट फिर दिखे एक्शन मोड में
इंटरनेशनल एजुकेशन एक्सपो 2022
आयुर्वेद चिकित्सा में 30 वर्षों की सेवाओं के बाद वैद्य (डॉ.) शोभालाल औदीच्य को मिला राज्यस्तरीय धनवं...
Rockwoods International School first in Udaipurto introduce AI courses with Clone Futura, IIT & Stan...
जय श्री राम की गूंज में अग्रवाल की रवानगी
बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लि. की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश 03 नवंबर को खुलेगा
टाटा मोटर्स ने उदयपुर में पांचवें सारथी आराम केंद्र का उद्घाटन किया
हिंदुस्तान जिंक द्वारा वन महोत्सव के तहत् सघन पौधरोपण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *