राज्यपाल श्री कटारिया ने किया नेहरू गार्डन का निरीक्षण

उदयपुर। असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने रविवार को फतहसागर झील में अवस्थित नेहरू गार्डन के जीर्णोद्धार व सुदृढ़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया और अब तक पूर्ण किए गए कार्य की प्रगति को देखते हुए शेष कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।  

राज्यपाल दोपहर में शहर विधायक ताराचंद जैन, जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, यूडीए आयुक्त राहुल जैन सहित यूडीए के अधिकारियों के साथ नेहरू गार्डन पहुंचे। राज्यपाल ने लगभग पूर्ण हो चुके सिविल वर्क व सुदृढ़ीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पर तैयार किए गए फुटपाथ, बारादरी, स्थानीय कलाकारों के लिए तैयार किए गए एम्पी थियेटर, जहाजनुमा रेस्टोरेंट और अन्य प्रभागों को देखा और इसकी गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने लेपटाॅप पर सिविल कार्यों के बाद किए जाने वाले कार्यों और भावी कार्ययोजना के बारे में भी देखकर जानकारी ली और कहा कि यहां पर ऐसे वृक्षों को लगाया जाए जो यहां के सौंदर्य को और अधिक बढ़ावें और अन्य प्रभागों के विजन को भी न रोक पाए। राज्यपाल ने इस मौके पर कार्य पूर्णता पर आम जन के भ्रमण के लिए लगाए जाने वाले टिकट के बारे में भी पूछा और भावी कार्ययोजना के तहत वाटर फिल्म वाले फाउंटेशन स्थापित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण दौरान अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजीव शर्मा और अन्य ने राज्यपाल को यूडीए द्वारा प्रस्तावित जीेर्णोद्धार व सुदृढ़ीकरण कार्य तथा अब तक की प्रगति के बारे में जानकारी दी और बताया कि गार्डन में पानी भर जाने के कारण आवागमन में होने वाली असुविधा को देखते हुए फुटपाथ को ऊंचा किया गया है। शर्मा ने कहा कि सिविल वर्क के बाद हाॅर्टीकल्चर वकर््स को प्राथमिकता से पूर्ण किया जाएगा और इस गार्डन को सितंबर अंत तक पूर्ण करने के प्रयास किए जाएंगे। निरीक्षण दौरान उपायुक्त जितेन्द्र ओझा, अधीक्षण अभियंता अनित माथुर, अधिशासी अभियंता निर्मल सुथार प्रणाम कंस्ट्रक्शन के शंकर वरदार सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Related posts:

रक्तदान अमृत महोत्सव आयोजित कर जीवन रक्षक बने हिंदुस्तान जिंक के कर्मचारी

Udaipur Municipal Corporation organises workshop on Pre-school Education under Parents+ programme

राशन कीट वितरण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम

प्रो. भाणावत एवं डॉ. सोनी का अनुसंधान पत्र अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत

देश के भविष्य को शिक्षा के अवसरों से दिशा दिखाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा हिन्दुस्तान जिंक

राहगीरों और जरूरतमंदों को छाते बांटे

श्रीजी प्रभु की जन्माष्टमी एवं नंद महोत्सव की सेवा में तिलकायतश्री एवं श्री विशाल बावा वल्लभ कुल परि...

डॉ औदीच्य का धन्वंतरि सप्ताह के अंतर्गत महिलाओं के स्वास्थ्य पर आधारित व्याख्यान

महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे अमिताभ का उदयपुर दौरा

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने सोलर लैम्पों के संग्रह से "सूर्य' की सबसे बड़ा आकृति बनाकर गिनीज बुक ऑफ...

National Engineers Day : Hindustan Zinc’s Engineers Driving Operational Excellence in Indian Zinc Ma...

बिना अवकाश के सुविवि में चल रहे नि:शुल्क योग अभ्यास शिविर के 1000 दिन पूरे हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *