इंदिरा मुर्डिया के जन्मदिवस पखवाड़े के तहत भव्य आयोजन

24 मार्च को 25000 बालश्रम के बच्चों को होगा भोजन वितरण
उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)।
स्वर्गीय इंदिरा मुर्डिया की स्मृति में मनाए जा रहे जन्मदिवस पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न प्रेरणादायक और समाजोपयोगी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। डॉ. अजय मुर्डिया (इंदिरा इंटरप्राइजेज) एवं श्रद्धा मुर्डिया (कश्ती फाउंडेशन) द्वारा इस आयोजन के अंतर्गत समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए 25,000 बालआश्रम के बच्चों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। यह कदम न केवल जरूरतमंद बच्चों के पोषण में सहायक होगा, बल्कि उनके जीवन में आशा और उज्ज्वल भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण प्रयास भी होगा।
‘इंदिरा स्वरांगन’ के तहत विशेष संगीमय संध्या :
डॉ. अजय मुर्डिया के अनुसार, इंदिरा मुर्डिया को संगीत से विशेष लगाव था इसलिए उदयपुर में संगीत को बढ़ावा देने के लिए गत वर्ष पद्मश्री अनूप जलोटा व प्रसिद्ध गीतकार समीर अंजान के कार्यक्रम किए गए तथा इस वर्ष संगीत प्रेमियों के लिए 25 एवं 26 मार्च को ‘इंदिरा स्वरांगन’ के तहत विशेष संगीतमय संध्या का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम संयोजक दिनेश कटारिया ने बताया कि 25 मार्च को महान गायक सुरेश वाडकर अपनी प्रस्तुति ‘सुर, साज और वाडकर’ के माध्यम से सुरों की एक अनूठी दुनिया रचेंगे और 26 मार्च को प्रख्यात निर्देशक विक्रम भट्ट द्वारा ‘भट्ट म्युजिक विरासत’ प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें विक्रम भट्ट व उनके दादा विजय भट्ट की फिल्मों के नगमों को बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा और विक्रम भट्ट इसे अपनी अनूठी शैली में पेश करेंगे।
समाज एवं संस्कृति के लिए समर्पित पहल :
इस आयोजन का उद्देश्य न केवल कला और संस्कृति को बढ़ावा देना है, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का भी प्रयास है। डॉ. अजय मुर्डिया (इंदिरा इंटरप्राइजेज), श्रद्धा मुर्डिया (कश्ती फाउंडेशन), डॉ. एच. एस. भुई और उर्वशी सिंघवी (अल्टीमेट सोल ऑफ म्यूजिक) ने सभी संगीत और समाजसेवा प्रेमियों से इस भव्य आयोजन में शामिल होने की अपील की है।
उल्लेखनीय है कि डॉ. अजय मुर्डिया (इंदिरा इंटरप्राइजेज) द्वारा इस श्रृंखला में 16 मार्च को पीवीआर, सेलिब्रेशन मॉल, उदयपुर में ‘तुमको मेरी कसम’ फिल्म का भव्य प्रीमियर आयोजित किया गया। यह फिल्म अजय मुर्डिया एवं स्व. इंदिरा मुर्डिया के जीवन पर आधारित एक भावनात्मक और प्रेरणादायक प्रस्तुति है। इस विशेष अवसर पर फिल्म के सभी कलाकार उपस्थित रहे। इसके बाद, यह फिल्म 21 मार्च को वल्र्डवाइड रिलीज़ की गई।

Related posts:

OYO rolls out discounts for students appearing for JEE, NEET and other State Examinations, sets up e...

International Tiger Day: The Animal Care Organisation Bolsters Anti‑Poaching Efforts at Ramgarh Vish...

Debari Fire Safety team’s quick emergency response helps avert major crisis

Hindustan Zinc celebrates International Day of Girl Child with 1500 students across Rajasthan

जेके टायर की बिक्री व लाभ में जबरदस्त वृद्धि

महिलाओं को मिले बराबरी के अधिकार

एचडीएफसी बैंक ने वित्तवर्ष 2022 में सीएसआर पर खर्च किये 736 करोड़ रूपये

"बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" नाटक का मंचन

सिटी पैलेस में मनाया 'विश्व पर्यटन दिवस' और 'महाराणा जगत सिंह द्वितीय की जयंती'

Asha Mahila Milk Producer Organization wins Dairy Innovation Award for Innovation in Sustainable Pro...

वेदांता द्वारा अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए टीकाकरण प्रारंभ

इंडिया सिल्वर कॉन्फ्रेंस 2025 में हिन्दुस्तान जिंक देश की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड सिल्वर मैन्यूफैक्चरर...