देबारी मंडल द्वारा शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ का भव्य स्वागत

उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ के नियुक्त होने के उपलक्ष में रविवार को देबारी मंडल के कार्यकर्ताओं की और बेदला स्थित ऐतिहासिक सुरतान बावड़ी पर श्रमदान किया । इस दौरान शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ और देबारी मंडल के सभी कार्यकर्ताओं ने रियासत कालीन बावड़ी की सफाई के लिए श्रमदान किया । साथ ही देबारी मंडल के नव नियुक्त अध्यक्ष प्रताप सिंह राठौड़ के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ का पुष्पवर्षा से भव्य स्वागत किया । देबारी मंडल के अध्यक्ष प्रताप सिंह राठौड़ ने बताया कि इस बावड़ी का विरासत कालीन महत्व है । यही नहीं इस सुरतान बावड़ी की खूबसूरती का जिक्र पीएम मोदी जी ने अपनी मन की बात कार्यक्रम में भी किया । ऐसे में आज देबारी मंडल के कार्यकर्ताओं ने शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ के नेतृत्व में इस बावड़ी को साफ करने के लिए श्रमदान किया । इसके पश्चात जिला अध्यक्ष राठौड़ ने सभी कार्यकर्ताओं को बावड़ी को हमेशा स्वच्छ रखने और श्रमदान करने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर बड़गांव मंडल के नव नियुक्त अध्यक्ष मोहन लाल पटेल का भी अध्यक्ष बनने पर देबारी मंडल के कार्यकर्ताओं की और से अभिनंदन किया गया । स्वागत कार्यक्रम एवं श्रमदान के अवसर पर शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़एबड़गांव उपप्रधान एवं देबारी मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह राठौड़एबड़गांव मंडल अध्यक्ष मोहन लाल पटेलए वरिष्ठ भाजपाई विजय सिंह चौहानएपूर्व मंडल अध्यक्ष दूल्हे सिंह देवड़ाएपंचायत समिति सदस्य हीरा लाल डांगीएसंजय सनाढयएभंवर सिंह चौहानए
शक्ति केंद्र संयोजक सुरेश प्रजापतएसीमा खटीकए नर्बदा डांगीएनिमित डांगीए राजेंद्र बडालाएशैतान सिंह शक्तावतएनिर्भय सिंह देवड़ाएमनोहर सुथारएअंकुर शर्माए तुषार धाकड़एकेशू लाल जोशीएदेवेंद्र वैष्णवएलोकेंद्र सिंह राठौड़एदिवाकर सनाढयएरोहित पाठकए अविनाश तंवर गजेंद्र सिंह सांखला सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Related posts:

एचडीएफसी बैंक ने प्रतिबंध हटने के बाद 4 लाख से अधिक कार्ड जारी किए

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर हिन्दुस्तान जिंक़ द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

मुख्यमंत्री ने किया आयुष्मान भारत-महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नवीन चरण का शुभारंभ

वरिष्ठ रंगकर्मी विलास जानवे की वीआईएफटी में कार्यशाला

मेवाड़ी बाई जिगिशा जोशी ने किया सप्तरंग स्टोर का उद्घाटन

दो दिवसीय नि:शुल्क कोविड टीकाकरण शिविर सम्पन्न

नारायण सेवा ने की महालक्ष्मी रथयात्रा की महाआरती

चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन

एमजी मोटर इंडिया का सस्टेनेबल और प्रैक्टिकल मोबिलिटी सॉल्यूशन ड्राइव पहुंचा उदयपुर

बेदला पुलिया का निर्माण कार्य पूर्ण

जेके टायर का शुद्ध लाभ कई गुना बढ़कर 249 करोड़ रुपये हुआ

अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सेंट एन्थोनिज के छात्रों का चयन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *