ढाकाराम वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डॉ. हनुवंत सिंह व मेघसिंह उपाध्यक्ष मनोनीत
उदयपुर। इंडियन योग एसोसिएशन की राजस्थान की नई कार्यकारिणी की घोषणा उदयपुर में की गई। एसोसिएशन की नवीन राज्यस्तरीय कार्यकारिणी के गठन की आवश्यक बैठक केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय की गवर्निंग काउंसिल के सदस्य व एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव सुबोध तिवारी की अध्यक्षता में सुविवि के गेस्ट हाउस स्थित बप्पा रावल सभागार में हुई। इसमें सर्वसम्मति से महेश शर्मा को अध्यक्ष, योगाचार्य ढाकाराम को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डॉ. हनुवंत सिंह राजपुरोहित व मेघसिंह को उपाध्यक्ष, डॉ. दीपेंद्र सिंह चौहान को सचिव, हिमांशु पालीवाल को संयुक्त सचिव, दीक्षा जामवाल को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। आयुष मंत्रालय की गवर्निंग काउंसिल के सदस्य सुबोध तिवारी ने कहा कि आज के अतिव्यस्त जीवन में योग का विशेष महत्व है और यही कारण है कि देश-दुनिया के हर वर्ग की रुचि योग के प्रति दिन-ब-दिन बढ़ती जा रहा है।
योग एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी में महेश शर्मा अध्यक्ष बने
