उदयपुर। बेदला गांव कुंड स्थित बाग वाले हनुमानजी मन्दिर में हनुमान जयंती पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। मन्दिर के पुजारी कमलेश वैष्णव ने बताया कि इस अवसर पर भगवान बजरंग बली को आकर्षक आंगी धराई गई। मन्दिर को फूलों से सजाया गया। सुंदरकांड का पाठ किया गया। इसके पश्चात पूरे गाँव मे हनुमानजी की झांकी के साथ रथयात्रा का आयोजन किया गया। हाथी घोड़ों युक्त रथयात्रा में महिलाओं एवं पुरुषों ने पारम्परिक परिधानों में भाग लिया। रथयात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। रथयात्रा के पुन: मन्दिर में पहुंचने पर महाआरती की गई और महाप्रसाद वितरित किया गया। हनुमान जयंती पर शहीद भगतसिंह ग्रुप बेदला की और से पुलिया पर भव्य आतिशबाजी की गई।