हर्षित व्यास, ओयो होटल्स एन्ड होम्स में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर – फ्रैंचाइज बिजऩेस बनाये गए

भीलवाड़ा। ओयो होटल्स एन्ड होम्स ने भीलवाड़ा के युवा प्रतिभाशाली पेशेवर हर्ष व्यास को कोविड-19 के दौरान ऑपरेशन्स के कार्यों के साथ-साथ टीमों को भी व्यापार में बने रहने के लिए प्रेरित करने के लिए सीओओ, इंडिया और साउथ एशिया, फ्रैंचाइज बिजनेस नियुक्त किया है। हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के युवा सीएक्सओ में से एक, हर्षित व्यास अब सीओओ, ओयो भारत और दक्षिण एशिया, फ्रैंचाइज बिजनेस बन चुके हैं। वे पहले 10 ओयोप्रेन्योर्स में से एक हैं और हाल ही में ओयो के साथ 6 वर्षों के कार्यकाल को पूरा किया है। उन्होंने गुडग़ांव में बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर के रूप में शुरुआत कर मलेशिया में स्थानीय टीम की स्थापना करके ओयो की इंटरनेशनल मार्केट में एंट्री करवाने में मदद की। पश्चिम के क्षेत्र प्रमुख के रूप में, उन्होंने एक बड़ी टीम का नेतृत्व किया और इस क्षेत्र को ओयो के लिए सबसे अधिक लाभदायक व्यावसायिक इकाइयों में से एक बना दिया। अपनी नई भूमिका में, हर्षित, रोहित कपूर, सीईओ , भारत और दक्षिण एशिया के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे।
रोहित कपूर ने कहा कि ओयो में, हमने हमेशा योग्यता को आगे बढ़ाने और अपनी मजबूत लीडरशिप पर गर्व किया है। कोविड से पहले हर्षित के प्रेरक नेतृत्व ने हमें इस क्षेत्र में स्थायी व्यापार को चलाने में मदद की। जब महामारी शुरू हुई, तो ओयो को ग्राहकों, भागीदारों और सहकर्मियों के प्रति कई प्राथमिकताओं को संतुलित करने में मदद की व नए तरीकों और समझदारी के साथ संकट के समय से निकले में सहायक रहे। अपनी नई भूमिकाओं में, वे ओयो को उसकी मुख्य ताकत बनाने में मदद करेंगे, रिकवरी करने में मदद करेंगे और महामारी से और मजबूत होकर बाहर आएंगे। हर्षित व्यास ने कहा कि ओयो के साथ अपने करियर की शुरुआत कर मैं चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर की भूमिका निभाने के लिए बेहद उत्साहित हूं। यह साल हमारे लिए ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के उद्योगों की कंपनियों के लिए चुनौतियों से भरा रहा है। ऐसे समय में कंपनियाँ वास्तव में मजबूत होने और अच्छा प्रदर्शन कर वापस आना चाहती हैं।

Related posts:

फिनोवेशन और सैंडविक माइनिंग एंड रॉक टेक्नोलॉजी इंडिया प्रा. लि. में पार्टनरशिप

Mangalam Cement UnveilsNew Eco Friendly Premium Cement- Mangalam PromaxX

जेके टायर का राजस्व 39 प्रतिशत बढ़कर 3650 करोड़ रूपये हुआ

Hindustan Zinc signs MoU to enhance cooperation in Telemedicine

CEAT launches ‘one-of-its-kind’ Puncture Safe tyres in Rajasthan

जेके टायर के कांकरोली प्लांट ने नेशनल वाटर अवार्ड जीता

Capri Loans Unveils Iconic Wall Art Landmark at Maha Kumbh Mela 2025

Hindustan Zinc achievesIntegrated ISO Systems certification for its IT Systems

हिंदुस्तान जिंक की चंदेरिया लेड-जिंक स्मेल्टर आरआईएनए द्वारा एसए 8000: 2014 स्टेण्डर्ड प्रमाणन

Amazon plans training workshop in Udaipur to help MSMEs export their products to 180 countries using...

एचडीएफसी बैंक के एक्सप्रेस कार लोन को ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में ‘श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ लेंडिंग समाधान’...

HDFC Bank Parivartan launches #EnginesOffcampaign in 40 cities

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *