हर्षित व्यास, ओयो होटल्स एन्ड होम्स में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर – फ्रैंचाइज बिजऩेस बनाये गए

भीलवाड़ा। ओयो होटल्स एन्ड होम्स ने भीलवाड़ा के युवा प्रतिभाशाली पेशेवर हर्ष व्यास को कोविड-19 के दौरान ऑपरेशन्स के कार्यों के साथ-साथ टीमों को भी व्यापार में बने रहने के लिए प्रेरित करने के लिए सीओओ, इंडिया और साउथ एशिया, फ्रैंचाइज बिजनेस नियुक्त किया है। हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के युवा सीएक्सओ में से एक, हर्षित व्यास अब सीओओ, ओयो भारत और दक्षिण एशिया, फ्रैंचाइज बिजनेस बन चुके हैं। वे पहले 10 ओयोप्रेन्योर्स में से एक हैं और हाल ही में ओयो के साथ 6 वर्षों के कार्यकाल को पूरा किया है। उन्होंने गुडग़ांव में बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर के रूप में शुरुआत कर मलेशिया में स्थानीय टीम की स्थापना करके ओयो की इंटरनेशनल मार्केट में एंट्री करवाने में मदद की। पश्चिम के क्षेत्र प्रमुख के रूप में, उन्होंने एक बड़ी टीम का नेतृत्व किया और इस क्षेत्र को ओयो के लिए सबसे अधिक लाभदायक व्यावसायिक इकाइयों में से एक बना दिया। अपनी नई भूमिका में, हर्षित, रोहित कपूर, सीईओ , भारत और दक्षिण एशिया के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे।
रोहित कपूर ने कहा कि ओयो में, हमने हमेशा योग्यता को आगे बढ़ाने और अपनी मजबूत लीडरशिप पर गर्व किया है। कोविड से पहले हर्षित के प्रेरक नेतृत्व ने हमें इस क्षेत्र में स्थायी व्यापार को चलाने में मदद की। जब महामारी शुरू हुई, तो ओयो को ग्राहकों, भागीदारों और सहकर्मियों के प्रति कई प्राथमिकताओं को संतुलित करने में मदद की व नए तरीकों और समझदारी के साथ संकट के समय से निकले में सहायक रहे। अपनी नई भूमिकाओं में, वे ओयो को उसकी मुख्य ताकत बनाने में मदद करेंगे, रिकवरी करने में मदद करेंगे और महामारी से और मजबूत होकर बाहर आएंगे। हर्षित व्यास ने कहा कि ओयो के साथ अपने करियर की शुरुआत कर मैं चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर की भूमिका निभाने के लिए बेहद उत्साहित हूं। यह साल हमारे लिए ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के उद्योगों की कंपनियों के लिए चुनौतियों से भरा रहा है। ऐसे समय में कंपनियाँ वास्तव में मजबूत होने और अच्छा प्रदर्शन कर वापस आना चाहती हैं।

Related posts:

शराब से लिवर ही नहीं, डायबिटीज, कैंसर जैसी घातक बीमारियां भी होती है

यूरोमनी अवार्ड्स 2022 में एचडीएफसी बैंक को ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ बैंक’ चुना गया

सैनी इंडिया ने की उद्योग में एक नई शुरुआत

एचडीएफसी बैंक के फेस्टिव ट्रीट्स के तीसरे एडीशन में 10,000 से ज्यादा ऑफर्स

Flipkart adds over 14,000 kiranas for delivery in Northern India ahead of the festive season

Kotak Mutual Fund Launches Kotak Transportation & Logistics Fund

उदयपुर में एचडीएफसी बैंक की नई शाखा का शुभारंभ

जिंक इन्कलुजन व सोशल इम्पेक्ट पर बेस्ट एचआर प्रैक्टिसेज के लिए सीआईआई नेशनल एचआर सर्किल कम्पटिशन 202...

प्रॉम्प्ट इनोवेशन को पशुपालन स्टार्टअप ग्रैंड चैलेंज 2.0 अवार्ड

Hindustan Zinc in the global top 5 rankings of the Dow Jones Sustainability Index 2021

Flipkart’s The Big Billion Days brings festive cheer like never before for MSMEs and Consumers acros...

Amazon SMB Impact Report highlights success of Indian Small and Medium Businesses despite COVID-19

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *