हर्षित व्यास, ओयो होटल्स एन्ड होम्स में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर – फ्रैंचाइज बिजऩेस बनाये गए

भीलवाड़ा। ओयो होटल्स एन्ड होम्स ने भीलवाड़ा के युवा प्रतिभाशाली पेशेवर हर्ष व्यास को कोविड-19 के दौरान ऑपरेशन्स के कार्यों के साथ-साथ टीमों को भी व्यापार में बने रहने के लिए प्रेरित करने के लिए सीओओ, इंडिया और साउथ एशिया, फ्रैंचाइज बिजनेस नियुक्त किया है। हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के युवा सीएक्सओ में से एक, हर्षित व्यास अब सीओओ, ओयो भारत और दक्षिण एशिया, फ्रैंचाइज बिजनेस बन चुके हैं। वे पहले 10 ओयोप्रेन्योर्स में से एक हैं और हाल ही में ओयो के साथ 6 वर्षों के कार्यकाल को पूरा किया है। उन्होंने गुडग़ांव में बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर के रूप में शुरुआत कर मलेशिया में स्थानीय टीम की स्थापना करके ओयो की इंटरनेशनल मार्केट में एंट्री करवाने में मदद की। पश्चिम के क्षेत्र प्रमुख के रूप में, उन्होंने एक बड़ी टीम का नेतृत्व किया और इस क्षेत्र को ओयो के लिए सबसे अधिक लाभदायक व्यावसायिक इकाइयों में से एक बना दिया। अपनी नई भूमिका में, हर्षित, रोहित कपूर, सीईओ , भारत और दक्षिण एशिया के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे।
रोहित कपूर ने कहा कि ओयो में, हमने हमेशा योग्यता को आगे बढ़ाने और अपनी मजबूत लीडरशिप पर गर्व किया है। कोविड से पहले हर्षित के प्रेरक नेतृत्व ने हमें इस क्षेत्र में स्थायी व्यापार को चलाने में मदद की। जब महामारी शुरू हुई, तो ओयो को ग्राहकों, भागीदारों और सहकर्मियों के प्रति कई प्राथमिकताओं को संतुलित करने में मदद की व नए तरीकों और समझदारी के साथ संकट के समय से निकले में सहायक रहे। अपनी नई भूमिकाओं में, वे ओयो को उसकी मुख्य ताकत बनाने में मदद करेंगे, रिकवरी करने में मदद करेंगे और महामारी से और मजबूत होकर बाहर आएंगे। हर्षित व्यास ने कहा कि ओयो के साथ अपने करियर की शुरुआत कर मैं चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर की भूमिका निभाने के लिए बेहद उत्साहित हूं। यह साल हमारे लिए ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के उद्योगों की कंपनियों के लिए चुनौतियों से भरा रहा है। ऐसे समय में कंपनियाँ वास्तव में मजबूत होने और अच्छा प्रदर्शन कर वापस आना चाहती हैं।

Related posts:

श्री सीमेंट अपने संयंत्रों में उत्पादन क्षमता बढ़ाकर पूरे भारत में कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की कर...
कोटक सिक्योरिटीज़ ने ‘नो ब्रोकरेज प्लान’ लॉन्च किया
Former Partner, EY and a former CEO join Hindustan Zinc Board
इन्दिरा आईवीएफ ने पार किया 75000 सफल आईवीएफ प्रेगनेंसीज़ का आंकड़ा
आईआईएफएल फाउंडेशन ने 36,000 छात्राओं और 1100 शिक्षकों के साथ मनाया आनंद उत्सव
CEAT launches ‘one-of-its-kind’ Puncture Safe tyres in Rajasthan
RAJASTHAN FOOTBALL HAS IMMENSE TALENT TO MAKE A POSITIVE IMPACT ON INDIAN FOOTBALL, SAY INDIA’S TOP ...
From the tribal farms of Zawar to the Chief Minister’s home, the journey of some unique strawberries
Skoda auto indias peace of mind campaign begins in udaipur
फ्लिपकार्ट की 2000 से ज्यादा फैशन स्टोर्स के साथ भागीदारी
HDFC Bank takes ‘Festive Treats 2.0’ to rural India 1.2lakh VLEs
इंडियाफस्र्ट लाईफ लांग गारंटीड इंकम प्लान लॉन्च

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *