एचडीएफसी बैंक फेस्टिव ट्रीट्स 4.0 में मिलेंगे 10,000 से ज्यादा ऑफर्स

उदयपुर : एचडीएफसी बैंक इस फेस्टिव सीज़न को और ज्यादा बड़ा व बेहतर बनाने के लिए फेस्टिव ट्रीट्स 4.0 लाया है, जो इसके वार्षिक अभियान का चौथा संस्करण है। इसमें एचडीएफसी बैंक के सभी बैंकिंग और लेंडिंग उत्पादों पर आकर्षक ऑफर एवं शॉपिंग पर छूट प्राप्त होगी। तीन सालों तक अत्यधिक सफल अभियान चलाने के बाद, इस साल की थीम, ‘‘गो बिग दिस फेस्टिव सीज़न’’ है। यह बैंक ग्राहकों को अकाउंट्स, लोन, कार्ड एवं ईएमआई में अनेक ऑफर्स द्वारा त्योहारों पर उनकी सभी इच्छाएं पूरी करने में समर्थ बनाएगा, तथा सुनिश्चित करेगा कि पैसा लोगों को दायरे में बांधने की बजाए उन्हें आसानी से उपलब्ध हो सके।
इस अनुभव को और ज्यादा सुगम बनाने के लिए बैंक ने ग्राहकों का सफर ऑनलाईन बनाने के लिए अपने डिजिटल चैनल्स का उपयोग किया है। उदाहरण के लिए, ग्राहकों को तत्काल नया क्रेडिट कार्ड प्राप्त हो सकता है और वो एप्पल के साथ एचडीएफसी बैंक के एक्सक्लुसिव टाई-अप का लाभ ले सकते हैं, जिसके तहत उन्हें कार्ड और इज़ी ईएमआई पर 5000 रु. का कैशबैक मिलता है। इसके अलावा, वो स्मार्टबाय द्वारा अतिरिक्त बचत कर सकते हैं। ग्राहकों को 10 सेकंड में पर्सनल लोन, 30 मिनट में एक्सप्रेस कार लोन, तथा कार्ड पर लोन या पूरी तरह से ऑनलाईन इंस्टा अकाउंट खोलने की सुविधा मिल सकती है।
इस साल की थीम ‘‘गो बिग दिस फेस्टिव सीज़न’’ जश्न मनाने और बड़ी खरीद करने के समय को इंगित करती है। बैंक ने विभिन्न ग्राहकों को 10,000 से ज्यादा ऑम्नी-चैनल ऑफर प्रदान करने के लिए पूरे भारत के मर्चैंट्स के साथ टाई अप किया है। इसका उद्देश्य अपनी 6500 से ज्यादा शाखाओं और 16500 से ज्यादा एटीएम के नेटवर्क द्वारा हर भारतीय तक पहुँचना है।
फेस्टिव ट्रीट ऑफर ऑनलाईन, ऑफलाईन, नेशनल, रीज़नल, और हाईपरलोकल मर्चैंट्स पर उपलब्ध होंगे। ये ऑफर इलेक्ट्रॉनिक्स, ज्वेलरी, ट्रैवल, होम डेकोर, परिधान, ग्रोसरी, व्यक्तिगत और व्यवसायिक जरूरतों एवं कमर्शियल वाहनों के लिए लोन जैसी विभिन्न श्रेणियों की अब तक की सबसे बड़ी श्रृंखला पर लागू होंगे।
एचडीएफसी बैंक के कुछ प्रमुख राष्ट्रीय पार्टनर्स में रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, एप्पल, सैमसंग, एलजी, सोनी, एचपी, आईएफबी, हायर, शाओमी, शॉपर्स स्टॉप, लाईफस्टाईल, वेस्टसाईड, स्टार बाजार आदि शामिल हैं। मशहूर क्षेत्रीय दिग्गज, जैसे सेन्को गोल्ड, वीमार्ट, जेकेजे ज्वेलर्स, विजय सेल्स, कोहिनूर, भीमा ज्वेलर्स, जीआरटी ज्वेलर्स, लुलु हाईपरमार्केट, आदि भी इस साल की फेस्टिव ट्रीट्स का हिस्सा होंगे। मुख्य डिजिटल ब्रांड, जैसे फ्लिपकार्ट, टाटाक्लिक, एजियो, अपरेल ग्रुप (अल्डो, बाद एंड बॉडी वर्क्स, चार्ल्स एंड कीथ, जैक एंड जोंस, वेरोमोडा, ओनली आदि), मेकमाईट्रिप, क्लियरट्रिप, ईज़माईट्रिप, आईक्सिगो आदि भी ऑनलाईन एवं ऑफलाईन विनिमयों पर अनेक ऑफरों के साथ इस फेस्टिव ट्रीट में जुड़ गए हैं।
रवि संथानम, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, एचडीएफसी बैंक ने कहा, ‘‘एचडीएफसी बैंक में हमारा हर निर्णय ग्राहकों की जरूरत पर केंद्रित होता है। फेस्टिव ट्रीट्स ने जश्न के मौसम में ग्राहकों की खुशी बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ग्राहकों के सकारात्मक रूझान वाले इस वातावरण में हमें उम्मीद है कि हमें इस सीज़न के अपने ऑफर्स के लिए बेहतरीन प्रतिक्रिया मिलेगी। विस्तृत डिजिटल अनुभव द्वारा ग्राहकों को अनेक बैंकिंग सेवाएं ऑनलाईन मिलेंगी, और उनकी फेस्टिव शॉपिंग सबसे ज्यादा आसान बन जाएगी।’’
फेस्टिव ट्रीट्स फ्रैंचाईज़ी इस साल नए ग्राहक वर्गों तक पहुँचेगी। चाहे लेटेस्ट हाई-एंड स्मार्टफोन खरीदना हो या फिर एक उद्यमी को वर्किंग कैपिटल लोन की जरूरत हो, या कोई किसान नया ट्रैक्टर खरीदना चाहता हो, फेस्टिव ट्रीट्स 4.0 में हर किसी के लिए ऑफर है, जो ‘बड़ी खरीद’ करना चाहता है।

Related posts:

भारतीय खनन उद्योग के मजबूत और सस्टेनेबल भविष्य को सुरक्षित कर रहा हिन्दुस्तान जिंक

नारायण सेवा में स्वतंत्रता दिवस

नीलकंठ महादेव मंदिर में रामस्तुति, रामधुन, राम भजनों की प्रस्तुति

जिंक फुटबॉल अकादमी ने अपने गढ़ ज़ावर में जीत हासिल की, राजस्थान लीग 2023-24 के पहले घरेलू मैच में दब...

गीतांजली के कैंसर सेंटर द्वारा एनुअल कांफ्रेंस ऑफ़ रेडिएशन ऑन्कोलॉजी राजस्थान स्टेट चैप्टर की दो दिव...

एचडीएफसी बैंक एवं लुलु एक्सचेंज में साझेदारी

Hindustan Zinc Hosts Mega Industry Meet cum National Apprenticeship Training Scheme Workshop, an ini...

एआईसीसी मेंबर दिनेश खोडनिया का समाजों और संस्थाओं ने किया भव्य अभिनंदन

Mobil partners with the most awaited action thriller ‘Vikram Vedha’

देश की आजादी में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का महत्वपूर्ण योगदान

Imperial Blue is all set to add laughter to the tune(s) of its Superhit Nights

हिंदुस्तान जिंक 14वें सीआईआई नेशनल एचआर अवार्ड में एक्सीलेंस पुरस्कार से सम्मानित