एचडीएफसी बैंक ने मुंबई ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में विदेश में पढ़ाई करने की योजना बना रहे छात्रों के लिए एडटेक प्लेटफॉर्म लॉन्च किया

उदयपुर : भारत के अग्रणी निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक ने आज मुंबई में ‘ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024’ के दौरान अपने एडटेक प्लेटफॉर्म को लॉन्च करने की घोषणा की। यह विदेशों में शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए भुगतान गेटवे के रूप में काम करेगा तथा यह विदेशी हस्तांतरण के वित्तपोषण के मौजूदा ऑफ़लाइन तरीकों से विदेशी शिक्षा प्रेषण भुगतान प्रवाह को डिजिटल बनाने में सहायता करेगा।
एचडीएफसी बैंक छात्रों को विदेश में विश्वविद्यालयों में पैसा भेजने में सक्षम बनाने के लिए शैक्षिक सलाहकारों/एग्रीगेटर्स के साथ साझेदारी करेगा। यह समाधान इन भागीदारों/सलाहकारों को डिजिटल भुगतान की सुविधा प्रदान करने और एचडीएफसी बैंक एडटेक प्लेटफ़ॉर्म कनेक्शन के माध्यम से मौजूदा आरबीआई (RBI) दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने में सहायता करेगा, जिससे छात्रों को सुविधा मिलेगी और भुगतान ड्रॉप-ऑफ़ कम होगा।
विदेश मंत्रालय के एक अनुमान के अनुसार 13 लाख से अधिक भारतीय छात्रों के शिक्षा उद्देश्यों के लिए विदेश जाने की उम्मीद है। सभी भारतीय बैंक मिलकर लगभग 3.5 बिलियन डॉलर के लेन-देन को संभालते हैं, जो कुल उदारीकृत प्रेषण सेवाओं का 11 प्रतिशत है। शिक्षा सलाहकारों और एग्रीगेटर्स के इस सेगमेंट में विकास की अपार संभावनाएँ हैं क्योंकि वे सेवाओं का एक पूरा सेट प्रदान करते हैं और विदेशों में अध्ययन करने के इच्छुक बड़ी संख्या में छात्रों की मदद करते हैं।
एचडीएफसी बैंक के बिजनेस हेड और ईवीपी – रिटेल ट्रेड और फॉरेक्स श्री जतिंदर गुप्ता ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा, “हम अपने नए एडटेक प्लेटफॉर्म को लॉन्च करने के लिए उत्साहित हैं – जो विदेश में अपने शिक्षा के सपनों को पूरा करने के इच्छुक छात्रों के लिए एक भुगतान समाधान है। यह यात्रा को तेज़ और आसान बनाने में मदद करेगा। एचडीएफसी बैंक की पेशकश ग्राहक केंद्रितता पर हमारे फोकस और बदलती ग्राहक अपेक्षाओं के साथ विकसित होने की हमारी प्रतिबद्धता का एक हिस्सा है।”

Related posts:

दुनिया में पहली बार: स्पोर्टी, स्मार्ट, शानदार रेनो काइगर ने भारत में अपना कदम रखा

Zinc wins 12th CII National HR Excellence Award

जिंक कार्बन उत्सर्जन को जीरो लेवल पर पहुंचाने के लिए अंडर ग्राउंड माइनिंग में बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन ...

RCM’S Rupantaran Yatra to reach Udaipur, promoting  service attitude, health awareness and life valu...

Nissan's Latest C-SUV is Coming

डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया ने स्वच्छता को लेकर भारत का पहला म्यूजिक एल्बम - ‘फोक म्यूजक़ि फॉर अ स्वस्थ...

एचडीएफसी एर्गो ने हिन्दी भाषा में अपनी वेबसाइट लॉन्च की

Indira IVF’s first-born Navya, the flagbearer in the quest to eradicate infertility, celebrates her ...

हिंदुस्तान जिंक और नॉर्मेट ग्रुप ओवाई में एमओयू

SIDBI partners with Confederation of Women Entrepreneurs to give fillip to Stand-Up IndiaScheme

भारत की पहली 6-सीटर इंटरनेट एसयूवी हेक्टर प्लस लॉन्च

राजस्थान के 1.70 लाख दुग्ध किसानों ने मुख्यमंत्री दुग्ध संबल योजना में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री...