एचडीएफसी बैंक ने एमिटी ग्लोबल बिज़नेस स्कूल के साथ राईज़िंग बैंकर्स प्रोग्राम लॉन्च किया

उदयपुर : भारत के सबसे बड़े प्राईवेट सेक्टर के बैंक, एचडीएफसी बैंक ने भारत के अग्रणी शैक्षणिक संस्थानों में से एक, एमिटी ग्लोबल बिज़नेस स्कूल (एजीबीएस) के साथ गठबंधन में बैंकिंग के क्षेत्र में जाने के इच्छुक लोगों के लिए ‘राईज़िंग बैंकर्स’ नामक एक 8 माह का सर्टिफिकेशन प्रोग्राम शुरू किया है। इस प्रोग्राम का उद्देश्य युवा ग्रेजुएट्स को सुप्रशिक्षित और ग्राहकों को सेवाएं देने वाले प्रोफेशनल्स के रूप में विकसित करना है। इस सर्टिफिकेशन कोर्स को पूरा कर लेने के बाद ऑन-कैंपस लर्निंग, इंटर्नशिप, और बैंक में फुल-टाईम नौकरी का अवसर शामिल है। 

इस कार्यक्रम के लिए पूरे देश के प्रत्याशियों से आवेदन मंगाए जा रहे हैं, जो वास्तविक जीवन के अनुभव प्राप्त करना और अध्ययन करते हुए आय अर्जित करना चाहते हैं। इस कार्यक्रम द्वारा एचडीएफसी बैंक योग्य प्रतिभाओं का दल तैयार करेगा, जो देश में भिन्न-भिन्न स्थानों और भाषाओं में स्थिर व उच्च गुणवत्ता की कस्टमर सेवा का अनुभव प्रदान करेगा। 

इस कार्यक्रम में प्रत्याशियों को बैंकिंग के कार्यों के हर पहलू का प्रशिक्षण वास्तविक काम के वातावरण में दिया जाएगा। इस 8 माह के कोर्स में पहले 5 माह तक नोएडा में एमिटी ग्लोबल बिज़नेस स्कूल परिसर की अत्याधुनिक सुविधा में अध्ययन कराया जाएगा, जहाँ विद्यार्थियों को आवासीय क्लासरूम सत्रों में शामिल होंगे। इसके बाद भारत में एचडीएफसी बैंक की किसी भी शाखा में 3 महीने की पेड इंटर्नशिप कराई जाएगी। 

इस गहन कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा कर लेने के बाद विद्यार्थी एचडीएफसी बैंक में कस्टमर केयर एग्ज़िक्यूटिव या कस्टमर एक्सपीरियंस एग्ज़िक्यूटिव के रूप में नियुक्त किए जाएंगे और उन्हें 3 लाख रु. प्रतिवर्ष का शुरुआती वेतनमान मिलेगा। इसके अलावा उन्हें एजीबीएस की ओर से पीजी डिप्लोमा इन कस्टमर एक्सपीरियंस मैनेजमेंट की उपाधि भी दी जाएगी।  

एचडीएफसी बैंक के चीफ ह्यूमन रिसोर्स अधिकारी, श्री विनय राजदान ने कहा, ‘‘हमने एचडीएफसी बैंक में सेवा-प्रथम की संस्कृति को संस्थागत बना दिया है। अपने इस वादे को पूरा करने में समर्थ बनने के लिए हम अपने प्रतिभा समूह को मजबूत करने के अलग-अलग रास्ते तलाश रहे हैं। राईज़िंग बैंकर प्रोग्राम इसी तरह का एक प्रयास है, जो हमें आज के नए प्रतिभाशाली लोगों को भविष्य के लीडर्स के रूप में विकसित करने में मदद करेगा।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि एमिटी ग्लोबल बिज़नेस स्कूल के साथ इस साझेदारी द्वारा हम अपने विभिन्न टचप्वाईंट्स पर स्थिर व सर्वश्रेष्ठ स्तर की कस्टमर सेवा प्रदान करने में समर्थ बनेंगे।’’ 

Related posts:

राजस्थान के स्कूलों में बच्चों की शिक्षा को बेहतर बना रहा है लीड

हिन्दुस्तान जिंक लगातार दूसरी बार ‘कंपनी विद ग्रेट मैनेजर्स‘ अवार्ड से पुरस्कृत

यूनियन रिटायरमेंट फंड लॉन्च की घोषणा

Tata Motors introduces the new Nexon EVMAXat INR 17.74 lakh in Udaipur

वेदांता द्वारा उपलब्ध प्राथमिक सेवाओं से राज्य के 6 जिलों के ग्रामीण लाभान्वित

Dr. Dipak Limbachiya conducts world’s first declared hands-on training in endometriosis surgery

Hindustan Zinc joins the Taskforce on Nature-related Financial Disclosures (TNFD) forum, to tackle n...

भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय खनन को आधुनिक तकनीक प्रदान करने के उद्धेश्य से प्रदेश का पहला प्लांट भीलवाड...

Amway India eyes INR 100 crores from its Traditional Herb Nutrition Category in 2020; Strengthens lo...

Kotak Partners Amazon.in for the Festive Diwali Sale

एचडीएफसी बैंक परिवर्तन 2025 तक 3500 स्कूलों में  स्मार्ट क्लासेस स्थापित करेगा

अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर हिन्दुस्तान जिंक द्वारा वूमन ऑफ जिंक अभियान की शुरूआत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *